मन का सुझाव
* रहो पर चलते चलते अगर तुम थक जाओ तो अपनी मंजिल याद करो । काम करते करते अगर तुम उब जाओ तो अपनी कर्तव्य याद करो । पूजा करते करते अगर तुम रुक जाओ तो अपनी याद कती । पढ़ाई करते करते अगर तुम बोर हो जाओ तो अपना लक्ष्य याद करो। हिम्मती कार्यों से अगर तुम डर जाओ तो अपनी आत्मा की पुकार सुनो सोते-सोते अगर तुम थक जाओ तो नहीं सुबह की याद करो । अपनी गलती से अगर तुम डर जाओ तो सुधारने का प्रयास करो।
* गम में भी खुशियां का एहसास किया जाता है चक्र दुख सुख का है विश्वास किया जाता है । अगर हसरत बनी हुई है दिल में जीने की जिंदगी गम में भी हंसकर ही किया जाता है बनाना दुनिया में पहचान कठिन होता है हर जगह पाना समान कठिन होता है भाग्य विपरीत अगर है तुम्हारे तब देखो जिंदगी का यह इत्महान कठिन होता है ।
🤔प्यार ही था जिसने हमें बनाया और प्यार ही था । जिसने हमें बचाया हम सब पर ईश्वर से ही देखता है ईश्वर का दिव्य सभाव ही प्यार है क्योंकि ईश्वर प्रेम है
✍️ Biniush Topno
From: Duliajan Assam
Thank you.
Share
Like
Comment
And follow 👈
No comments:
Post a Comment