About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

सोमवार, 20 सितम्बर, 2021 वर्ष का पच्चीसवाँ सामान्य सप्ताह

 

सोमवार, 20 सितम्बर, 2021

वर्ष का पच्चीसवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : एज़्रा का ग्रन्थ 1:1-6


1) यिरमियाह द्वारा घोषित अपनी वाणी पूरी करने के लिए प्रभु ने फ़ारस के राजा सीरुस को उसके शासनकाल के प्रथम वर्ष में प्रेरित किया कि वह अपने सम्पूर्ण राज्य में यह लिखित राजाज्ञा प्रसारित करे,

2) ’’फारस के राजा सीरुस कहते हैं: प्रभु, स्वर्ग के ईश्वर ने मुझे पृथ्वी के सब राज्य प्रदान किये और उसने मुझे यहूदियों के येरुसालेम में एक मन्दिर बनवाने का आदेश दिया है।

3) ईश्वर उनके साथ रहे, जो तुम लोगों में उसकी प्रजा के सदस्य हैं! वे लोग येरुसालेम में रहने वाले ईश्वर, इस्राएल के ईश्वर, प्रभु का मन्दिर बनाने के लिए येरुसालेम की ओर प्रस्थान करें।

4) जहाँ कहीं कोई इस्राएली हो, उस को वहाँ के लोग चाँदी, सोना, सामान, पशुधन और येरुसालेम में रहने वाले ईश्वर के मन्दिर के लिए स्वेच्छित उपहार प्रदान करें।’’

5) तब यूदा और बेनयामीन के परिवारों के अध्यक्ष, याजक और लेवी-वे सब लोग, जिन्हें ईश्वर से यह प्रेरणा मिली-येरुसालेम में रहने वाले प्रभु का मन्दिर बनवाने के लिए लौटने की तैयारियाँ करने लगे।

6) उनके सभी पड़ोसी उन्हें चाँदी, सोना, सामान, पशुधन, बहुत-सी बहुमूल्य वस्तुएँ और स्वेच्छित उपहार दे कर उनकी हर प्रकार की सहायता करते थे।


सुसमाचार : सन्त लूकस 8:16-18


16) ’’कोई दीपक जला कर बरतन से नहीं ढकता या पलंग के नीचे नहीं रखता, बल्कि वह उसे दीवट पर रख देता है, जिससे भीतर आने वाले उसका प्रकाश देख सकें।

17) ’’ऐसा कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, जो प्रकट नहीं होगा और ऐसा कुछ भी गुप्त नहीं है, जो नहीं फैलेगा और प्रकाश में नहीं आयेगा।

18) तो इसके सम्बन्ध में सावधान रहो कि तुम किस तरह सुनते हो; क्योंकि जिसके पास कुछ है, उसी को और दिया जायेगा और जिसके पास कुछ नहीं है, उस से वह भी ले लिया जायेगा, जिसे वह अपना समझता है।


मनन-चिंतन


जब कभी अंधकार होता है तो घरों मे दीपक जलाते है आज के समय में बल्ब या ट्यूबलाईट जलाई जाती है। दीपक या बल्ब को जलाने का मकसद प्रकाश करना होता है और कोई भी व्यक्ति जिसने प्रकाश के लिए दीपक या बल्ब को जलाया है उसको जलाने के बाद शायद ही उसके प्रकाश को छुपाने का कार्य करेगा क्योकि यदि उसे छिपाना हीे होता तो वह दीपक को जलाता ही नहीं। जलता हुआ दीपक एक प्रकार से एक मनुष्य में अच्छाई का प्रतीक है और जिस किसी में अच्छाई होती है उसकी अच्छाईयॉं छिपाये नहीं छिपती इसके विपरीत वह दूसरों के लिए कृपा और आशीष का माध्यम बन जाता है।

हम इस संसार मंे कुछ नहीं छिपा सकते और जिसे हम समझते है कि हमन छिपा के रखा है वह भले ही मनुष्यांे के नजरों में न दिखाई दे परंतु वह ईश्वर के नजर से छिप नहीं सकता; भले ही वह अच्छे चीज हो या बुरी चीज़। प्रभु हमारे अच्छाईयों और बुराईयों दोनो को देखता है। हिन्दी में एक अच्छा लोकोक्ति है, ’नेकी कर और दरिया में डाल’ अच्छाई करते जाओ, फल की ईच्छा मत करों क्योंकि अच्छाई छिपाये नहीं छिपती परंतु इसका फल जरूर मिलता है। हमारा दीपक हमेशा जलता रहें और दूसरों को प्रकाश दें।


📚 REFLECTION



Whenever it becomes dark then lamp is lit at home, in today’s time bulb or tubelight is being lit. The purpose of lighting a lamp or bulb is to light up the place and there may be rarely anyone who will cover up the lamp or bulb after light it on because if he/she wanted to hide the light then he/she might have not lit the lamp at all. Lighted lamp is a kind of sign of goodness in a person and anyone who has this goodness that goodness cannot be hidden; all the more it becomes a medium of grace and benevolence for others.

We cannot hide anything in this world and the thing which we think we have kept hidden, it may be not seen in the eyes of people but nothing can be hidden from the eyes of God; whether it is a good thing or bad thing. God sees both our goodness and badness. There is a good proverb in hindi, ‘Neki ker aur dauriya mein daal’ which means doing good without expecting for reward because the goodness can never be hidden but we will receive the reward for it by sure. May our lamp be always burn and give light to others.


 -Br Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!