About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

गुरुवार, 21 अक्टूबर, 2021

 

गुरुवार, 21 अक्टूबर, 2021

वर्ष का उन्तीसवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 6:19- 23


19) मैं आपकी मानवीय दुर्बलता के कारण साधारण मानव जीवन का उदाहरण दे रहा हूँ। आप लोगों ने जिस तरह पहले अपने शरीर को अशुद्धता और अधर्म के अधीन किया था, जिससे वह दूषित हो गया था, उसी तरह अब आप को अपने शरीर को धार्मिकता के अधीन करना चाहिए, जिससे वह पवित्र हो जाये।

20) क्योंकि जब आप पाप के दास थे, तो धार्मिकता के नियंत्रण से मुक्त थे।

21) उस समय आप को उन कर्मों से क्या लाभ हुआ? अब उनके कारण आप को लज्जा होती हैं; क्योंकि उनका परिणाम मृत्यु हैं।

22) किंतु अब पाप से मुक्त हो कर आप ईश्वर के दास बन गये और पवित्रता का फल उत्पन्न कर रहे हैं जिसका परिणाम है अनन्त जीवन;

23) क्योंकि पाप का वेतन मृत्यु है, किंतु ईश्वर का वरदान है- हमारे प्रभु ईसा मसीह में अनन्त जीवन।


सुसमाचार : सन्त लूकस 12:49-53


49) ’’मैं पृथ्वी पर आग ले कर आया हूँ और मेरी कितनी अभिलाषा है कि यह अभी धधक उठे!

50) मुझे एक बपतिस्मा लेना है और जब तक वह नहीं हो जाता, मैं कितना व्याकुल हूँ!

51) ’’क्या तुम लोग समझते हो कि मैं पृथ्वी पर शान्ति ले कर आया हूँ? मैं तुम से कहता हूँ, ऐसा नहीं है। मैं फूट डालने आया हूँ।

52) क्योंकि अब से यदि एक घर में पाँच व्यक्ति होंगे, तो उन में फूट होगी। तीन दो के विरुद्ध होंगे और दो तीन के विरुद्ध।

53) पिता अपने पुत्र के विरुद्ध और पुत्र अपने पिता के विरुद्व। माता अपनी पुत्री के विरुद्ध होगी और पुत्री अपनी माता के विरुद्ध। सास अपनी बहू के विरुद्ध होगी और बहू अपनी सास के विरुद्ध।’’



📚 मनन-चिंतन



येसु ने अपने शिष्यों में हलचल मचा दी जब उन्होंने घोषणा की कि वे आग लेकर आये है और पृथ्वी पर शांति के बजाय विभाजन का कारण बनेंगे। येसु के मन में किस प्रकार की आग थी?

ख्रीस्तीय जीवन के आह्वान के प्रति हमारी प्रतिक्रिया के गंभीर परिणाम होते हैं। येसु ने चेतावनी दी है कि लोगों ने ईश्वर के राज्य के मूल्यों को स्वीकार किया या नहीं इस आधार पर पारिवारिक वफादारी को भी चुनौती दी जाएगी। ख्रीस्तीय धर्म का सार येसु और उसके वचन के प्रति वफादारी है।

येसु हमें यह चुनने के लिए आमंत्रित करते हैं कि हमारे जीवन में सबसे पहले कौन होगा। किसी भी रिश्ते या किसी और चीज को ईश्वर से ऊपर रखना मूर्तिपूजा का एक रूप है। एक सच्चा विश्वासी सबसे बढ़कर ईश्वर से प्रेम करता है और येसु और उसकी शिक्षा के लिए कुछ भी त्याग करने को तैयार रहता है। येसु एक ऐसी विश्वासयोग्यता की माँग करते है जो केवल ईश्वर के कारण हो, एक ऐसी निष्ठा जो किसी भी अन्य रिश्ते से ऊँची हो। यह संभव है कि समय के साथ हमारा परिवार और दोस्त हमारे विरोधी बन सकते हैं, लेकिन अगर हमने ईश्वर को उनके ऊपर रखा है तो ईश्वर भी हमारे प्रति वफादार होंगे और हमें कभी असफल नहीं करेंगे।

क्या हमारे रिश्तेदारों और रिश्तेदारों के विचार हमें वह करने से दूर रखते हैं जो हम जानते हैं कि ईश्वर हमसे करना चाहता है? क्या येसु का प्रेम हमें अपने सभी कार्यों में ईश्वर को प्रथम स्थान देने के लिए विवश करता है (2 कुरिन्थियों 5:14)? अगर हां तो हम सही रास्ते पर हैं। यदि नहीं तो हमें चीजों को क्रम में रखना चाहिए।



📚 REFLECTION



Jesus caused a stir in his disciples when he declared that he would cast fire and cause division rather than peace upon the earth. What kind of fire did Jesus have in mind?

Our response to the call of Christian living has serious consequences. Jesus warns that even family loyalties would be challenged on the basis of whether people accepted the values of the kingdom of God or not. The essence of Christian faith is loyalty to Jesus and his word.

Jesus invites us to choose who will be first in our lives. To place any relationship or anything else above God is a form of idolatry. A true believer loves God above all else and is willing to sacrifice anything for Jesus and his teaching. Jesus demands a faithfulness that is only due to God, a loyalty that is higher than any other relationship. It is likely that with the passage of time our family and friends can become our adversary, but if we have put God before them then God would be faithful and never fail us.

Does the thought of our kins and kith keep us away from doing what we know God wants us to do? Does the love of Jesus compel us to put God first in all we do (2 Corinthians 5:14)? If yes then we are on the right track. If not then we ought to put things in order.



मनन-चिंतन - 2


प्रभु येसु का संदेश बहुत स्पष्ट और सुगम है। वे उसे आकर्षक या मधुर बनाने की कोशिश नहीं करते हैं। वे किसी बात को तोड-मरोड़ कर प्रस्तुत करना पसंद नहीं करते हैं। प्रभु येसु हरेक व्यक्ति से एक सचेत और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं। वे प्रत्येक व्यक्ति से एक ईमानदार और निष्कपट प्रतिक्रिया चाहते हैं। परिवार में, विभिन्न सदस्य अपनी प्रतिक्रिया की तरह और गुणवत्ता में, तत्व और डिग्री में भिन्न हो सकते हैं। हम उनके संदेश को अनदेखा नहीं कर सकते; न ही हम उनके प्रति उदासीन हो सकते हैं। संत पौलुस कहते हैं, “मेरा निश्चय यही था तो, क्या मैंने अकारण ही अपना विचार बदल लिया? क्या मैं सांसारिक मनुष्यों की तरह निश्चय करता हूँ? क्या मुझ में कभी ’हाँ’ और कभी ’नहीं’-जैसी बात है? ईश्वर की सच्चाई की शपथ! मैंने आप लोगों को जो सन्देश दिया, उस में कभी ’हाँ’ और कभी ’नहीं’-जैसी बात नहीं है; क्योंकि सिल्वानुस, तिमथी और मैंने आपके बीच जिनका प्रचार किया, उन ईश्वर के पुत्र ईसा मसीह में कभी ’हाँ’ और कभी ’नहीं’-जैसी बात नहीं - उन में मात्र ’हाँ’ है। (2कुरिन्थियों 1: 17-19)। प्रभु के लिए एक ठोस प्रतिक्रिया एक स्पष्ट और ठोस हाँ है, हाँ और नहीं या आधे-अधूरे हाँ नहीं। जब हम ईश्वर से ‘हाँ’ कहते हैं, तब हमें कुछ अन्य लोगों को तो ’नहीं’ कहना पड़ सकता है। लेकिन वह शिष्यत्व की कीमत है। हमें किसी के साथ प्रभु और उनके उद्देश्यों के खिलाफ जाने के लिए सहमत नहीं होना चाहिए। यही सफीरा का पाप था, जो अपने पति के साथ ईश्वर के खिलाफ काम करने के लिए सहमत हुई (cf. अधिनियम 5: 9)।



SHORT REFLECTION



The message of Jesus is very categorical and uncompromising. He does not dilute or sugar-coat it to make it attractive. He prefers to call a spade a spade. The response that Jesus demands too is conscious and personal. He invites a sincere and honest response from each and every individual. In family, the members may differ in their response in kind and in quality, in essence and in degree. We cannot ignore his message; nor can we be indifferent. St. Paul says, “Was I vacillating when I wanted to do this? Do I make my plans according to ordinary human standards, ready to say “Yes, yes” and “No, no” at the same time? As surely as God is faithful, our word to you has not been “Yes and No.” For the Son of God, Jesus Christ, whom we proclaimed among you, Silvanus and Timothy and I, was not “Yes and No”; but in him it is always “Yes.”(2 Cor 1:17-19). A solid response to God is a unequivocal and unambiguous YES, not yes and no or a half-hearted yes. When we say ‘yes’ to God, we may have to say ‘no’ to some others. But that is the cost of discipleship. We should not agree with anyone to go against God and his purposes. That was the sin of Sapphira who agreed with her husband to act against God (cf. Act 5:9).


 -Br Biniush Topno


All Copyright received © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!