About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

09 अक्टूबर 2022 ववर्ष का अट्ठाइसवाँ सामान्य सप्ताह, रविवार09 अक्टूबर 2022 ववर्ष का अट्ठाइसवाँ सामान्य सप्ताह, रविवार

 

09 अक्टूबर 2022

ववर्ष का अट्ठाइसवाँ सामान्य सप्ताह, रविवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : 2राजाओं 5:14-17


14) इसलिए जैसा कि एलीशा ने उस से कहा था, उसने जा कर यर्दन नदी में सात बार डुबकी लगायी और उसका शरीर फिर छोटे बालक के शरीर-जैसा स्वच्छ हो गया।

15) वह अपने सब परिजनों के साथ एलीशा के यहाँ लौटा। वह भीतर जा कर उसके सामने खड़ा हो गया और बोला, "अब मैं जान गया हूँ कि इस्राएल को छोड़ कर और कहीं पृथ्वी पर कोई देवता नहीं है। अब मेरा निवेदन है कि आप अपने सेवक से कोई उपहार स्वीकार करें।"

16) एलीशा ने उत्तर दिया, "उस प्रभु की शपथ, जिसकी मैं सेवा करता हूँ! मैं कुछ भी स्वीकार नहीं करूँगा"। नामान के अनुरोध करने पर भी उसने स्वीकार नहीं किया।

17) तब नामान ने कहा, "जैसी आपकी इच्छा। आज्ञा दीजिए कि मुझे दो खच्चरों का बोझ मिट्टी मिल जाये, क्योंकि मैं अब से प्रभु को छोड़ कर किसी और देवता को होम अथवा बलि नहीं चढ़ाऊँगा।



📒 दूसरा पाठ : 2तिमथी 2:8-3



8) दाऊद के वंश में उत्पन्न, मृतकों में से पुनर्जीवित ईसा मसीह को बराबर याद रखो- यह मेरे सुसमाचार का विषय है।

9) मैं इस सुसमाचार की सेवा में कष्ट पाता हूँ और अपराधी की तरह बन्दी हूँ;

10) मैं चुने हुए लोगों के लिए सब कुछ सहता हूँ, जिससे वे भी ईसा मसीह द्वारा मुक्ति तथा सदा बनी रहने वाली महिमा प्राप्त करें।

11) यह कथन सुनिश्चित है- यदि हम उनके साथ मर गये, तो हम उनके साथ जीवन भी प्राप्त करेंगे।

12) यदि हम दृढ़ रहे, तो उनके साथ राज्य करेंगे। यदि हम उन्हें अस्वीकार करेंगे, तो वह भी हमें अस्वीकार करेंगे।

13) यदि हम मुकर जाते हैं, तो भी वह सत्य प्रतिज्ञ बने रहेंगे; क्योंकि वह अपने स्वभाव के विरुद्ध नहीं जा सकते।


📙सुसमाचार : सन्त लूकस 17:11-19



11) ईसा येरूसालेम की यात्रा करते हुए समारिया और गलीलिया के सीमा-क्षेत्रों से हो कर जा रहे थे।

12) किसी गाँव में प्रवेश करने पर उन्हें दस कोढ़ी मिले,

13) जो दूर खड़े हो गये और ऊँचे स्वर से बोले, "ईसा! गुरूवर! हम पर दया कीजिए"।

14) ईसा ने उन्हें देख कर कहा, "जाओ और अपने को याजकों को दिखलाओ", और ऐसा हुआ कि वे रास्ते में ही नीरोग हो गये।

15) तब उन में से एक यह देख कर कि वह नीरोग हो गया है, ऊँचे स्वर से ईश्वर की स्तुति करते हुए लौटा।

16) वह ईसा को धन्यवाद देते हुए उनके चरणों पर मुँह के बल गिर पड़ा, और वह समारी था।

17) ईसा ने कहा, "क्या दसों नीरोग नहीं हुए? तो बाक़ी नौ कहाँ हैं?

18) क्या इस परदेशी को छोड़ और कोई नहीं मिला, जो लौट कर ईश्वर की स्तुति करे?"

19) तब उन्होंने उस से कहा, "उठो, जाओ। तुम्हारे विश्वास ने तुम्हारा उद्धार किया है।"



📚 मनन-चिंतन


आज की पूजनविधि हमें ईश्वर की भलाई और उदारता को पहचानने और उसके प्रति कृतज्ञ बने रहकर संसार के सामने उसकी घोषणा करनी है, जैसे कि माता मरियम पवित्र बाइबल में बहुत सी महान हस्तियों ने किया। पहले पाठ में हम देखते हैं कि किस प्रकार नामान सिरियन अपने जीवन में हुए चमत्कार के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञ था और लौटकर प्रभु के नबी को धन्यवाद देने के लिए आया। आज का सुसमाचार भी हमें ईश्वर के महान कार्यों के लिए कृतज्ञता प्रकट करने का आह्वान करता है। दस कोढ़ियों में से सिर्फ़ ही कोढ़ी चंगा होने पर वापस लौटकर प्रभु येसु को धन्यवाद देने आया, अन्य नौ कोढ़ियों ने ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट करना उचित भी नहीं समझा।

हम जानते हैं कि हमें ईश्वर से इतने वरदान और कृपाएँ मिलीं हैं जिनके हम योग्य भी नहीं हैं। ईश्वर ने ही हमें जीवन दिया है, जिसने अपने प्राण हम में फूंक दिए हैं ताकि हम जीवित रह सकें। वह हमारी रक्षा करता है और उसी ने इस पृथ्वी को हमें अपने निवास स्थान के रूप में दिया है। वह हम पर नज़र रखता है ताकि हम ठोकर खाकर गिर ना पड़ें। जब हम बीमारी में कमजोर हो जाते हैं तो ईश्वर हमें शक्ति और चंगाई प्रदान करता है, जब हम जीवन में भटक जाते हैं, तो ईश्वर हमें सही राह दिखाता है, नई आशा प्रदान करता है और हमारा मार्ग, सत्य और जीवन बन जाता है। पवित्र बाइबल हमें सिखाती है कि ईश्वर सदा से हमें अपने मार्ग पर ले जाना चाहता है। मुक्ति विधान ऐसे अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा है जो ईश्वर के अपार प्रेम को दर्शाते हैं और यह बताते हैं कि ईश्वर हमारी देख-भाल करता है।

अंततः उसने इस दुनिया में अपने एकलौते पुत्र को भेज दिया जो हमारे प्रति ईश्वर के असीम प्रेम का अचूक प्रमाण है। प्रभु येसु ने हमें पिता ईश्वर के दर्शन कराए। उन्होंने बीमारों को चंगा किया, मुर्दों को जिलाया, पापियों को क्षमा दिलायी एवं मानवता को ईश्वर की ओर उन्मुख किया। उसने हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया और स्वयं क्रूस की कष्टकारी मृत्यु को अपनाया। ये सब किसके लिए? हमारे लिए! अगर हमने प्रभु में बपतिस्मा लिया है, तो हम उनके उत्तराधिकारी बन गए हैं, क्रूस पर मृत्यु के फल के सहभागी बन गए हैं। आज भी वह हमें हमारे भोजन के रूप में अपना शरीर और रक्त प्रदान करते हैं। क्या मैं अपने प्रति ईश्वर की उदारता एवं प्रेम के लिए कृतज्ञ हूँ?

यदि मैं अपने प्रति ईश्वर के प्रेम के लिए कृतज्ञ हूँ तो उस असीम प्रेम को मुझे दूसरों के साथ बाँटना है। हर वह व्यक्ति जिसने प्रभु येसु को मुक्तिदाता के रूप में स्वीकार किया है, उसके लिए यह अनिवार्य है कि वह संसार के लिए ईश्वर की ओर से मिले मुक्ति रूपी उपहार की घोषणा करे। आज यदि हम संसार के सामने प्रभु येसु को अपना मुक्तिदाता स्वीकार करते हैं तो प्रभु येसु भी अपने स्वर्गीय पिता और स्वर्गदूतों के समक्ष अपने प्रिय शिष्यों के रूप में स्वीकार करेंगे। इससे बढ़कर आनंद की बात हमारे लिए और क्या हो सकती है हम पिता ईश्वर और प्रभु येसु की नज़रों में उनके प्रेम के योग्य पाए जाएँ! यदि मैं ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूँ तो मुझे उसके प्रेम की घोषणा भी करनी है। ईश्वर हमें कृपा प्रदान करे कि हम उसके वरदानों के प्रति कृतज्ञ बनें और उसके असीम प्रेम की घोषणा संसार के सामने कर सकें।




📚 REFLECTION


Today’s liturgy of the word invites us to acknowledge God’s goodness and generosity towards us and express our gratitude, proclaim his kindness to whole world as mother Mary and many other Biblical personalities proclaimed it. The first reading describes about how Naaman the Syrian was grateful to God of Israel and came back to thank the prophet. The gospel of the day also gives us a similar message of expressing the gratitude. Only one leper out of 10 came to thank Jesus for getting healed.

We know we have received from God much more than we deserve. God is the one who has given us life, who has breathed his spirit within us, so that we can live. He protects us and has given us the Earth as our home. He watches over us so that we do not fall. When we are sick, God gives us strength and healing, when we are lost in life God shows us new path, gives us new hope and becomes our way, truth and life. The holy Bible teaches us that God has been always trying to call us to his paths. The salvation history is full of innumerable proofs that God loves us unconditionally and takes care of us.

Finally he sent his only son into this world as the greatest proof of his love. Jesus showed us the true face of God. He healed the sick, raised the dead, forgave the sinners, and turned the face of humanity towards God. He took all our iniquities upon himself and died a painful and shameful death on the cross. All for us! If we have been baptised in him, then we have become his heirs, we have become the beneficiaries of his sacrifice on the cross. Even today he nourishes us with his own body and blood. Am I grateful to God for all his goodness and love to me?

If I am grateful towards God’s love for me, then I must share it with others. Every Christian who has accepted Jesus as the saviour, also has the obligation to proclaim the great gift of salvation to the whole world. Today if we proclaim Jesus as our saviour before the world, then he also will proclaim us as his loving disciples before the heavenly father, and imagine what is more joyful than to be loved and accepted by Father and the son in heaven! If I am grateful to God then I must proclaim him. May God grant us strength to express our gratitude to him and proclaim it before the world.




 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministey1.blogspot.com
Praise the Lord!