About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Catholic Bible readings for today 24 December

 Daily Mass Readings for Thursday, 24 December                        2020

Advent Weekday

First Reading: Second Samuel 7: 1-5, 8b-12, 14a, 16

1 And it came to pass when the king sat in his house, and the Lord had given him rest on every side from all his enemies,

2 He said to Nathan the prophet: Dost thou see that I dwell in a house of cedar, and the ark of God is lodged within skins?

3 And Nathan said to the king: Go, do all that is in thy heart: because the Lord is with thee.

4 But it came to pass that night, that the word of the Lord came to Nathan, saying:

5 Go, and say to my servant David: Thus saith the Lord: Shalt thou build me a house to dwell in?

8 And now thus shalt thou speak to my servant David: Thus saith the Lord of hosts: a I took thee out of the pastures from following the sheep to be ruler over my people Israel:

9 And I have been with thee wheresoever thou hast walked, and have slain all thy enemies from before thy face: and I have made thee a great man, like unto the name of the great ones that are on the earth.

10 And I will appoint a place for my people Israel, and I will plant them, and they shall dwell therein, and shall be disturbed no more: neither shall the children of iniquity afflict them any more as they did before,

11 From the day that I appointed judges over my people Israel: and I will give thee rest from all thy enemies. And the Lord foretelleth to thee, that the Lord will make thee a house.

12 And when thy days shall be fulfilled, and thou shalt sleep with thy fathers, I will raise up thy seed after thee, which shall proceed out of thy bowels, and I will establish his kingdom.

14 I will be to him a father, and he shall be to me a son: and if he commit any iniquity, I will correct him with the rod of men, and with the stripes of the children of men.

16 And thy house shall be faithful, and thy kingdom for ever before thy face, and thy throne shall be firm for ever.

Responsorial Psalm: Psalms 89: 2-3, 4-5, 27 and 29

2 The mercies of the Lord I will sing for ever. I will shew forth thy truth with my mouth to generation and generation.

3 For thou hast said: Mercy shall be built up for ever in the heavens: thy truth shall be prepared in them.

4 I have made a covenant with my elect: I have sworn to David my servant:

5 Thy seed will I settle for ever. And I will build up thy throne unto generation and generation.

27 He shall cry out to me: Thou art my father: my God, and the support of my salvation.

29 I will keep my mercy for him for ever: and my covenant faithful to him.

Gospel: Luke 1: 67-79

67 And Zachary his father was filled with the Holy Ghost; and he prophesied, saying:

68 Blessed be the Lord God of Israel; because he hath visited and wrought the redemption of his people:

69 And hath raised up an horn of salvation to us, in the house of David his servant:

70 As he spoke by the mouth of his holy prophets, who are from the beginning:

71 Salvation from our enemies, and from the hand of all that hate us:

72 To perform mercy to our fathers, and to remember his holy testament,

73 The oath, which he swore to Abraham our father, that he would grant to us,

74 That being delivered from the hand of our enemies, we may serve him without fear,

75 In holiness and justice before him, all our days.

76 And thou, child, shalt be called the prophet of the Highest: for thou shalt go before the face of the Lord to prepare his ways:

77 To give knowledge of salvation to his people, unto the remission of their sins:

78 Through the bowels of the mercy of our God, in which the Orient from on high hath visited us:

79 To enlighten them that sit in darkness, and in the shadow of death: to direct our feet into the way of peace.

24 दिसंबर 2020 वर्ष का चौंतीसवाँ सामान्य सप्ताह, गुरुवार

 

24 दिसंबर 2020
वर्ष का चौंतीसवाँ सामान्य सप्ताह, गुरुवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : समुएल का दुसरा ग्रन्थ 7:1-5 8b-12.14a16

1) जब दाऊद अपने महल में रहने लगा और प्रभु ने उसे उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से छुड़ा दिया,

2) तो राजा ने नबीनातान से कहा, ‘‘देखिए, मैं तो देवदार के महल में रहता हूँ, किन्तु ईश्वर की मंजूषा तम्बू में रखी रहती है।’’

3) नातान ने राजा को यह उत्तर दिया, ‘‘आप जो करना चाहते हैं, कीजिए। प्रभु आपका साथ देगा।’’

4) उसी रात प्रभु की वाणी नातान को यह कहते हुए सुनाई पड़ी,

5) ‘‘मेरे सेवक दाऊद के पास जाकर कहो - प्रभु यह कहता है: क्या तुम मेरे लिए मन्दिर बनवाना चाहते हो?

8) तुम भेड़ें चराया करते थे और मैंने तुम्हें चरागाह से बुला कर अपनी प्रजा इस्राएल का शासक बनाया।

9) मैंने तुम्हारे सब कार्यों में तुम्हारा साथ दिया और तुम्हारे सामने तुम्हारे सब शत्रुओं का सर्वनाश कर दिया है। मैं तुम्हें संसार के सब से महान् पुरुषों-जैसी ख्याति प्रदान करूँगा।

10) मैं अपनी प्रजा इस्राएल के लिए भूमि का प्रबन्ध करूँगा और उसे बसाऊँगा। वह वहाँ सुरक्षित रहेगी। कुकर्मी उस पर अत्याचार नहीं कर पायेंगे। ऐसा पहले हुआ करता था,

11) जब मैंने अपनी प्रजा इस्राएल का शासन करने के लिए न्यायकर्ताओं को नियुक्त किया था। मैं उसे उसके सब शत्रुओं से छुड़ाऊँगा। प्रभु तुम्हारा वंश सुरक्षित रखेगा।

12) जब तुम्हारे दिन पूरे हो जायेंगे और तुम अपने पूर्वजों के साथ विश्राम करोगे, तो मैं तुम्हारे पुत्र को तुम्हारा उत्तराधिकारी बनाऊँगा और उसका राज्य बनाये रखूँगा।

14) मैं उसका पिता होऊँगा, और वह मेरा पुत्र होगा।

15) किन्तु मैं उस पर से अपनी कृपा नहीं हटाऊँगा, जैसा कि मैंने साऊल के साथ किया, जिसे मैंने तुम्हारे लिए ठुकराया।

16) इस तरह तुम्हारा वंश और तुम्हारा राज्य मेरे सामने बना रहेगा और उसका सिंहासन अनन्त काल तक सुदृढ़ रहेगा।’’

📙 सुसमाचार : सन्त लूकस का सुसमाचार 1:67-79

67) उसका पिता पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गया और उसने यह कहते हुए भविष्यवाणी कीः

68) धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर! उसने अपनी प्रजा की सुध ली है और उसका उद्धार किया है।

69) उसने अपने दास दाऊद के वंश में हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

70) वह अपने पवित्र नबियों के मुख से प्राचीन काल से यह कहता आया है

71) कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा

72) और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

73) उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था

74) कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,

75) जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

76) बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा, क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने

77) और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए, जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है, तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

78) हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,

79) जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।’’

मनन-चिंतन

आज के सुसमाचार में हम ज़करियस का गीत सुनते है जिसे लातीनी भाषा में "बेनेडिक्तुस" कहा जाता है। सन्त योहन बपतिस्ता के जन्म के अवसर पर प्रभु ईश्वर की स्तुति करते हुए उनके पिता ज़करियस ने यह गीत गाया था। इस्राएली जनता की अविश्वस्तता के बावजूत भी जो दृढ़ प्रेम और वफ़ादारी ईश्वर ने उनके प्रति प्रकट की उसी की प्रशंसा इस गीत के माध्यम से ज़करियस करता है। प्रभु ईश्वर की सभी प्रतिज्ञाएं विश्वासयोग्य हैं। 2 तिमथी 2:13 में संत पौलुस कहते हैं, "यदि हम मुकर जाते हैं, तो भी वह सत्य प्रतिज्ञ बने रहेंगे; क्योंकि वह अपने स्वभाव के विरुद्ध नहीं जा सकते"। इब्रानियों 10:23 कहता है, “हम अपने भरोसे का साक्ष्य देने में अटल एवं दृढ़ बने रहें, क्योंकि जिसने हमें वचन दिया है, वह सत्यप्रतिज्ञ है”। इस स्तुति-गीत में मनाया जाने वाला दूसरा पहलू प्रभु येसु मसीह में ईश्वर की मुक्तिकार्य है। प्रभु येसु दुनिया के उद्धारकर्ता हैं और उनकी मुक्ति की ताकत प्रभु के शरीरधारण में प्रकट होती है। योहन बपतिस्ता इस महान मुक्ति-योजना का हिस्सा है जिसका अनुभव उनका पिता ज़करियस भी करता है। इस प्रकार ज़करियस का स्तुति-गीत हमें ईश्वर की सत्यप्रतिज्ञता तथा उनके मुक्तिकार्य को याद करने के लिए आमंत्रित करता है।



REFLECTION

In today’s Gospel we have the “Benedictus”, the Canticle of Zachariah, the father of John the Baptist in praise of God. Zachariah praised God for his steadfast love and faithfulness to Israel although Israel was often unfaithful. God was faithful in all his promises. In 2Tim 2:13 St. Paul says, “if we are faithless, he remains faithful - for he cannot deny himself”. Heb 10:23 says, “Let us hold fast to the confession of our hope without wavering, for he who has promised is faithful”. The second aspect that is celebrated in this canticle is the saving activity of God in Jesus Christ. Jesus is the Saviour of the world and his saving power is manifested in the event of incarnation. John the Baptist is part of the enactment of this great saving event which is also witnessed by his father, Zachariah. Thus the canticle of Zachariah invites us to celebrate the faithfulness of God and his saving activity in history.


मनन-चिंतन-2

संत लूकस के सुसमाचार के पहले दो अध्यायों में तीन स्तुतिगीत हैं। पहले अध्याय में मरियम का भजन (Magnificat) और ज़करियस का भजन (Benedictus) हैं और दूसरे अध्याय में सिमयोन का भजन (Nunc dimittis) हैं। ये तीनों गीत क्रिसमस की खुशी को व्यक्त करते हैं। मरिया-गान उस सर्वशक्तिमान ईश्वर की स्तुति है जो अपने पुत्र के देहधारण के माध्यम से इस दुनिया में अपना सबसे बड़ा आश्चर्य का कार्य करते हैं। ज़करियस का भजन मुख्य रूप से मसीह के आगमन और संत योहन बपतिस्ता, अग्रदूत की भूमिका के बारे में भविष्यवाणी का गीत है। लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद मसीह के आगमन के व्यक्तिगत अनुभव का आनंद सिमयोन का भजन व्यक्त करता है। क्रिसमस की अवधि में प्रत्येक ख्रीस्तीय विश्वासी को इन गीतों को सार्थक रीति से गाने के लिए सक्षम बनना चाहिए। इसके लिए क्रिसमस के अनुभव को निजीकरण की आवश्यकता होगी। ज़करियस नौ महीनों से अधिक समय से मौन साध रहे थे। वे नौ महीनों से बात ही नहीं कर पा रहे थे। लूकस 1:64 में, सुसमाचार-लेखक ने नोट किया, "उसी क्षण ज़करियस के मुख और जीभ के बन्धन खुल गये और वह ईश्वर की स्तुति करते हुए बोलने लगा।"। जब ज़करियस को बोलने की क्षमता प्राप्त हुयी तब उनकी सब से पहली प्रतिक्रिया सर्वशक्तिमान की प्रशंसा की थी। अपनी चुप्पी में वे ईश्वर के देहधारण के रहस्य और उस कहानी में खुद की भूमिका पर मनन-ध्यान कर रहे थे, जो उनके सामने धीरे-धीरे प्रकट हो रहे थे। वे उस आंतरिक आनंद को अपने दिल के अन्दर समाहित करने में सक्षम नहीं थे जो सर्वशक्तिमान की प्रशंसा में फूट निकला था। अब मेरे अपने व्यक्तिगत मनन-चिंतन के लिए कई सवाल उठते हैं। क्या मैं प्रभु की प्रतीक्षा कर रहा हूँ? क्या मेरा इंतज़ार सिमयोन के इंतजार की तरह तीव्र है? क्या मैंने अपने उद्धारक के आने के अनुभव को निजीकृत करने की कोशिश की है? क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इन सवालों को संबोधित करना मेरे लिए अच्छा है, ताकि क्रिसमस का जश्न मेरे लिए एक व्यक्तिगत अनुभव हो। वास्तव में, कलीसिया प्रतिदिन की प्रभात-प्रार्थना में ज़करियस के भजन को शामिल कर उसे हर रोज सार्थक रूप से गाने के लिए हमें आमंत्रित करती है।



REFLECTION-2

There are three canticles in the first two chapters of the Gospel of St. Luke. They are the Canticle of Mary (Magnificat) and, Canticle of Zachariah (Benedictus) in chapter one, and the Canticle of Simeon (Nunc dimittis) in chapter two. All these three songs express the joy of Christmas. The canticle of Mary is praise of God who carries out his greatest wonder through the Incarnation of the Son of God. The Canticle of Zachariah is primarily a song of prophecy about immediate arrival of the Messiah and the role of St. John the Baptist, the precursor. The Canticle of Simeon expresses the joy of the personal experience of the arrival of the Messiah after a long period of waiting. In the season of Christmas every Christian should be able to sing these songs with great meaning. This would require personalisation of the experience of Christmas. Zachariah was silent for over nine months. He was not able to talk for nine months. In Lk 1:64, the evangelist notes, “his mouth was opened and his tongue freed, and he began to speak, praising God”. When Zachariah regained the power of speech, the first movements of his tongue were praises of the Almighty. In his silence he was contemplating the mystery of the Incarnation and his own role in that story that unravelled petal by petal before him. He was not able to contain the inner joy that broke out in praises of the Almighty. Many questions arise for my own personal reflections. Have I been waiting for the Lord? Has my waiting been intense like that of Zachariah? Have I tried to personalise the experience of the coming of my redeemer? It is good for me to address these questions on the eve of Christmas, so that the celebration of Christmas will be a personal experience for me. In fact, the Church invites us to meaningfully sing the Benedictus every day by making it part of the morning prayer of every day in the Divine Office.

 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Songs

 


   - प्रवेश-

चाला रे जाबई बैतुलम गांव-2

 चाला रे जाबई बैतुलम गांव-2

स्वर्ग केर राजा जन्म लेलाईं रे

गोहाल घारे जन्म लेलाई र

चाला रे जाबई बैतुलम गांव-4


1. टीम टीम चमकाथे, तारा लेखे चमकाथे

टुकुर- टुकुर देखाथे  रे -2

चाला रे जाबाई ...................2

2.  मरियम केर कोरा में जोसेफ केर कोरा में

कताई सुंदर खेलाथे रे -2

चाला रे जाबाई ...................2


- दया अर्चना - 

हे प्रभु मोहे दाया कारो

मोहे दाया कारो -2

1. दुहर कारो दिनों राती 

मोहे दाया कारो -2

2. हे ख्रीस्त मोहे दाया कारो

मोहे दाया कारो -2

हे प्रभु मोहे दाया कारो

मोहे दाया कारो -2


- महिमा -

 तारों के देश में

री० तारों के देश में ऊँचे आकाश में,

ईश्वर पिता की महिमा होवे।

महिमा महिमा महिमा प्रभु की महिमा।

1. मानव बनके कृपालु बनकर,

पिता की महिमा गाए निरन्तर।

तेरी प्रशंसा और धन्य कहते,

तेरी महिमा होती रहे।

महिमा महिमा महिमा प्रभु की महिमा।

2. येसु ने अपना जीवन दिया,
सब के लिए खून बहाया।
जिससे जीवन हमको मिला है,
देकर जीवन उसने हमें।
महिमा महिमा महिमा प्रभु की महिमा।
3. पावन आत्मा के संग तू है,
पावन तू ही प्रभु है।
पिता की महिमा सर्वोपरि है,
तेरी महिमा होती रहे।
महिमा महिमा महिमा प्रभु की महिमा।

- अंतर भजन-

मुसेक मुसेक हंसेला बालक येसु

मिटिक मटाक देखेला प्रभु येसु 

मरियम केर कोरा में जोसेफ केर कोरा में

हिने हुने देख मोखे हकाईला.............

1. येसु जन्म बेरा उइग गेलाईं झारू तारा -2

ओहे तारा, देखेला येसु केर डेरा.........

  चेहरा उकर सोना मोती लेके चामकेला-2

2. तौर खबर पाइके तीन ज्योति सी अलाईं -2

सोना लोबान और गंध्रस के तोकै चाड़ालाई-2

  प्यार उकेर झरना पानी लैखे बहेला........2


- अल्लेलिया -

ৰজাৰো  ৰজা আমাৰ শিশু যীচু........

ধৰাত যন্মিল সৰগৰ প্ৰভু 

হালেলুইয়া -২

শিশু যীচু স্তুতি গান কৰা 

অহ......... হালেলুইয়া -২

শিশু যীচু স্তুতি গান কৰা .


- चढ़ावा -

बैतुलाम गोहल घारे सोने कमल फुलेला -2

सोने केरा रूपे केरा चावर डोलेला -2

1.आधा- आधा राती बेरा का तारा चमकेला -2

टापर टिपिर शीत पानी राईत सागर झारेला-2

2. चुनू मुनू बालक छावा चरणी में खेलेला -2

 देखेक लगीन मिलेक लगिन जीवा मोरा तरसेला-2

3. स्वर्ग छोईढ येसु धारती में डेरा मंगेला -2

 डिंडा मरियम प्रभु येसु के सेवा सुसर करेला -2


चुमन-


-. कोई चुम्मा कराय-

री० कोई चुम्मा कराय बालक येसु के,

कोई कोरा कराय बालक येसु के।

बैतुलम गोहर घरे चरणी में सुतल आहे,

मुखड़ा है बड़ी सुन्दर रे।

कोई चुम्मा...... बालक येसु के।

1. खने आयो येसु के अंचेरी सुताय,

खने आयो मसीह के छाती से लगाय। 

मरियम केर कोरा बीचे येसु जे चमकाथे

टिम टिम तारा लेखे रे ऽऽऽ।

 2. दुलार कराए येसु के पंडित ज्ञानी मन,

महिमा सुनालें स्वर्ग दूत मन।

कोई देलें सोना चाँदी कोई देलैं हीरा मोती

मरियम केर राजा बेटा ले ऽऽऽ।

3. जन्म देलें येसु के माता मरियम,

अल्लेल्या अल्लेल्या गवाएँ दूतमन सुनसान।

राती बेरा चमकेला एकगो तारा

मरियम केर गोद भरी गेल ऽऽऽ।


- चुमन-

 री० संत डिण्डा मरियम से येसु जन्म लिया है

मसीह जन्म लिया है।

लिया लिया लिया लिया रे

येसु राजा जन्म लिया

लिया रे मसीह राजा जन्म लिया।

1. मरियम केर कोरा में चुनु मुनु छौवा है -2

चला भाइया चला चला रे येसु दर्शन

करेक चला, चला रे मसीह दर्शन

करेक चला।

2. चरणी ऊपारे येसु राजा निन्दाय गेलैं -2

मसीह राजा निन्दाय गेलें रे

ज्ञानीमन आलें, आलैं रे बैतुलम गाँव

में आलें।

3. जगमग जगमग ज्योति जलेला रे -2

हिले लगल डोले लगल रे सोने केर

चँवर हिले, लगल रे रूपे केरा चँवर डोले ।


  - चुमन-

 चला तो रे भाइया बहिन मान

चला तो रे भाइया बहिन मन,
येसु लगिन चरणी बनाब
बैतुलम में रे भाइया गोहरे घर दाइया,
येसु केर डेरा रे मसीह केर डेरा

1. आधा राती राती बेरा के, येसु राजा
जन्म लेलैं -2
कोना कोना से भाइया, दूरे दूरे से
दइया, बैतुलम आलें रे बैतुलम आलें।
2. येसु केर जन्म दिन रे, ढोल मांदर
सगारो सुनाएँ -2
गिरजा के रे भाइया, बंगला के रे
दाइया, बेस से सजावा रे,
बेस से सिंगरावा।
3. साल भईर में एके दिन ले,
अवेला रे जन्म परब -2
गाँवे शहरे भाइया, टोला टोला रे
दइया, दीप जलावा रे ज्योति जलावा।

- चुमन-

  येसु जन्म दिना

री० येसु जन्म दिना मसीह जन्म दिना रे

जाड़ा केर महीना

चला रे भाइया बहिन झुमी झुमी

येसु के करे दर्शन।

1. चाँदनी रातिया में चमकेला तारा रे

लगे बड़ा प्यारा

चला रे भाइया बहिन झुमी झुमी

येसु के करे दर्शन।

2. मन केर बातिया के येसु के बतावा रे

मसीह के बतावा

चला रे भाइया बहिन झुमी झुमी

येसु के करे दर्शन।

3. रीझे रीझे आवा खुशी खुशी आवा रे

येसु केर गुण गावा

चला रे भाइया बहिन झुमी झुमी

येसु के करे दर्शन।


- धन्यवाद-

 चाला तोरे भाया बहिन मान

येसु लागिन चारणी बानाब

1. बैतुलामे रे  भाया, गोहाल घारे दाया

येसु केर डेरा रे, मसिह केर डेरा

2. आईज रे येसु राजा 

आईज रे मासिह राजा.. चारानी में

3. सवर्ग के छोईड के धारती में अलाइ

येसु हमारे ले.. 

लिया लिया येसु राजा जनम लिया 

लिया लिया मसीह राजा जनम लिया 

4. मरियम केर कोरा में (चूनू मुनु छवा रे) -2

चाला भईया चाला बहिन येसु दर्शन करेक चाला 

चाला रे मसीह दर्शन करेक चाला 

5. शांति डिंडा मरियम से येसु जनम लिया रे

मसीह जनम लिया हे

लिया लिया.....................

6. कोन कोना में झारू तारा रे चमकथे-2

मरियम के राजा दुलारा 

जोसेफ केर बाड़ी प्यार.............

______________×_______________

HAPPY CHRISTMAS & HAPPY NEW YEAR