About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

ALL SAINTS OF THE SERAPHIC ORDER NOVEMBER 29TH

All Saints of the Seraphic Order (Feast)
On November 29, the Church celebrates the many Franciscan saints who followed in the footsteps of St. Francis. It is a special day for all Franciscans to celebrate the feast of ‘All the Saints of the Seraphic Order.’

According to tradition, St. Francis of Assisi prayed the following prayer:
"O Lord Jesus Christ, two favors I beg of you before I die. The first is that I may, as far as it is possible, feel in my soul and in my body the suffering in which you, O gentle Jesus, sustained in your bitter passion. And the second favor is that I, as far as it is possible, may receive in my heart that excessive charity by which you, the Son of God, were inflamed, and which actuated you willingly to suffer so much for us sinners."

In response to his earnest prayer, the Lord appeared in the form of  a seraph, or a six-winged angel (They are usually considered the highest order of angelic beings, immediately above the Cherubim, and their special duty is to love God).

Then Jesus bestowed on St. Francis the wounds of his suffering. St. Francis had been marked with the love of Christ, the stigmata.

St. Francis died two years later in 1226, leaving the world the Franciscan Order, which became synonymous with the Seraphic Order. To this day, seraph wings and seraphs are symbolic of the Franciscan Order.

The final Rule of life for Franciscan friars was also approved on this day in 1223. To commemorate this, and all the saintly examples produced in the Franciscan Order, on this day all the saints of the Seraphic order are remembered at Franciscan churches.

FIRST SUNDAY OF ADVENT BIBILE READINGS FOR SUNDAY 29 NOVEMBER 2020

 Daily Mass Readings for Sunday, 29 November 2020

FIRST SUNDAY OF ADVENT

First Reading: Isaiah 63:16b-17, 19b; 64: 2-7

16 For thou art our father, and Abraham hath not known us, and Israel hath been ignorant of us: thou, O Lord, art our father, our redeemer, from everlasting is thy name.

17 Why hast thou made us to err, O Lord, from thy ways: why hast thou hardened our heart, that we should not fear thee? return for the sake of thy servants, the tribes of thy inheritance.

19 We are become as in the beginning, when thou didst not rule over us, and when we were not called by thy name.

64:2 When thou shalt do wonderful things, we shall not bear them: thou didst come down, and at thy presence the mountains melted away.

3 From the beginning of the world they have not heard, nor perceived with the ears: the eye hath not seen, O God, besides thee, what things thou hast prepared for them that wait for thee.

4 Thou hast met him that rejoiceth, and doth justice: in thy ways they shall remember thee: behold thou art angry, and we have sinned: in them we have been always, and we shall be saved.

5 And we are all become as one unclean, and all our justices as the rag of a menstruous woman: and we have all fallen as a leaf, and our iniquities, like the wind, have taken us away.

6 There is none that calleth upon thy name: that riseth up, and taketh hold of thee: thou hast hid thy face from us, and hast crushed us in the hand of our iniquity.

7 And now, O Lord, thou art our father, and we are clay: and thou art our maker, and we all are the works of thy hands.

Responsorial Psalm: Psalms 80: 2-3, 15-16, 18-19 (4)

2 Give ear, O thou that rulest Israel: thou that leadest Joseph like a sheep. Thou that sittest upon the cherubims, shine forth

3 Before Ephraim, Benjamin, and Manasses. Stir up thy might, and come to save us.

15 Turn again, O God of hosts, look down from heaven, and see, and visit this vineyard:

16 And perfect the same which thy right hand hath planted: and upon the son of man whom thou hast confirmed for thyself.

18 Let thy hand be upon the man of thy right hand: and upon the son of man whom thou hast confirmed for thyself.

19 And we depart not from thee, thou shalt quicken us: and we will call upon thy name.

(4 Convert us, O God: and shew us thy face, and we shall be saved.)

Second Reading: First Corinthians 1: 3-9

3 Grace to you, and peace from God our Father, and from the Lord Jesus Christ.

4 I give thanks to my God always for you, for the grace of God that is given you in Christ Jesus,

5 That in all things you are made rich in him, in all utterance, and in all knowledge;

6 As the testimony of Christ was confirmed in you,

7 So that nothing is wanting to you in any grace, waiting for the manifestation of our Lord Jesus Christ.

8 Who also will confirm you unto the end without crime, in the day of the coming of our Lord Jesus Christ.

9 God is faithful: by whom you are called unto the fellowship of his Son Jesus Christ our Lord.

Gospel: Mark 13: 33-37

33 Take ye heed, watch and pray. For ye know not when the time is.

34 Even as a man who going into a far country, left his house; and gave authority to his servants over every work, and commanded the porter to watch.

35 Watch ye therefore, (for you know not when the lord of the house cometh: at even, or at midnight, or at the cockcrowing, or in the morning,)

36 Lest coming on a sudden, he find you sleeping.

37 And what I say to you, I say to all: Watch.

आज का पवित्र वचन 29 नवंबर 2020, रविवार आगमन का पहला इतवार

 

29 नवंबर 2020, रविवार

आगमन का पहला इतवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ: इसायाह का ग्रन्थ 63:16b-17; 64:2-7

16) प्रभु! तू ही हमारा पिता है। हमारा मुक्तिदाता- यही अनन्त काल से तेरा नाम रहा है।

17) प्रभु! तू यह क्यों होने देता है कि हम तेरे मार्ग छोड़ कर भटक जायें और कठोर-हृदय बन कर तुझ पर श्रद्धा न रखें? प्रभु! हमारे पास लौटने की कृपा कर, हम तेरे सेवक और तेरी प्रजा हैं।

2) यदि तू ऐसे भयंकर कार्य करता, जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते, तो तेरे आगमन पर पर्वत काँपने लगेंगे।

3) यह कभी सुनने या देखने में नहीं आया कि तेरे ही समान कोई देवता अपने पर भरोसा रखने वालों के साथ ऐसा व्यवहार करें।

4) तू उन लोगों का पथप्रदर्शन करता है, जो सदाचरण और तेरे मार्गों का स्मरण करते हैं। तू अप्रसन्न है, क्योंकि हम पाप करते थे और बहुत समय से तेरे विरुद्ध विद्रोह करते आ रहे हैं।

5) हम सब-के-सब अपवत्रि हो गये और हमारे समस्त धर्मकार्य मलिन वस्त्र जैसे हो गये थे। हम सब पत्तों की तरह सूख गये और हमारे पाप हमें पवन की तरह छितराते रहे।

6) कोई न तो तेरा नाम लेता और न तेरी शरण में जाने का विचार करता है; क्योंकि तूने हम से मुँह फर लिया और हमारे पापों को हम पर हावी होने दिया।

7) तो भी, प्रभु! तू हमारा पिता है। हम मिट्टी हैं और तू कुम्हार है, तूने हम सबों को बनाया है।

📕 दूसरा पाठ : कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 1:3-9

3) हमारा पिता ईश्वर और प्रभु ईसा मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शान्ति प्रदान करें।

4) आप लोगों को ईसा मसीह द्वारा ईश्वर का अनुग्रह प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं ईश्वर को निरन्तर धन्यवाद देता हूँ।

5 (5-6) मसीह का सन्देश आप लोगों के बीच इस प्रकार दृढ़ हो गया है कि आप लोग मसीह से संयुक्त होकर अभिव्यक्ति और ज्ञान के सब प्रकार के वरदानों से सम्पन्न हो गये हैं।

7) आप लोगों में किसी कृपादान की कमी नहीं है और सब आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

8) ईश्वर अन्त तक आप लोगों को विश्वास में सुदृढ़ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें।

9) ईश्वर सत्यप्रतिज्ञ है। उसने ने आप लोगों को अपने पुत्र हमारे प्रभु ईसा मसीह के सहभागी बनने के लिए बुलाया।

📙 सुसमाचार : सन्त मारकुस 13:33-37

33) ’’सावधान रहो। जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि वह समय कब आयेगा।

34) यह कुछ ऐसा है, जैसे कोई मनुष्य विदेश चला गया हो। उसने अपना घर छोड़ कर उसका भार अपने नौकरों को सौंप दिया हो, हर एक को उसका काम बता दिया हो और द्वारपाल को जागते रहने का आदेश दिया हो।

35) तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आयेगा- शाम को, आधी रात को, मुर्गे के बाँग देते समय या भोर को। इसलिए जागते रहो।

36) कहीं ऐसा न हो कि वह अचानक पहुँच कर, तुम्हें सोता हुआ पाये।

37) जो बात मैं तुम लोगों से कहता हूँ, वही सब से कहता हूँ-जागते रहो।’’

📚 मनन-चिंतन

आज से हम आगमन काल में प्रवेश कर रहें है। आज आगमन काल का पहला रविवार हैं। आगमन काल दो घटनाओं की तैयारी का समावेश हैंः एक तो हैं प्रभु येसु ख्रीस्त के जन्म की घटना और दूसरा है प्रभु येसु ख्रीस्त के दूसरा आगमन की घटना। एक घटना जो 2020 वर्ष पूर्व घटित हो चुकी है और दूसरी घटना जो भविष्य में आने वाली है। आगमन काल यह दोनो घटनाओं की तैयारी है।

आगमन का अर्थ होता है आना या फिर किसी विशेष व्यक्ति का आना और इस विशेष व्यक्ति के आने की तैयारी को हम आगमन काल के रूप में मनाते है। मान लीजिए अगर हमारे घर कोई फादर या सिस्टर आने वाले हों तो हम क्या करेंगे; हम उनके आने की भरपूर तैयारी करेंगे, घर को साफ रखेंगे, उनके भोजन और रहने की व्यवस्था करेंगे तथा उनके हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखेंगे। मान लीजिये अगर बिशप स्वामि हमारे घर में आ रहें हो तब तो हमारी तैयारी कुछ अलग ही स्तर की होगी। या फिर मान लीजिये अगर संत पापा हमारे घर में आ रहे हो तो हमारी तैयारी और भी बढ़ कर हो जायेगी। परंतु क्रिसमस में कोई इंसान नहीं परंतु स्वयं प्रभु येसु ख्रीस्त हमारे दिल में, मन में और जीवन मंे एक नवीन तरह से पुनः आना चाहते है। तब तो हमारी तैयारी सबसे अधिक होनी चाहिए क्योकि स्वयं ईश्वर हमारे जीवन में आने वाले है।

प्रभु येसु ख्रीस्त का स्वागत हेतु हमारे घर को साफ रखना, सजाना, मिठाई बनाना काफी नहीं; अगर हम प्रभु येसु को न केवल हमारे घर में परंतु हमारे दिल, मन और जीवन में बुलाना चाहते हैं तो हमें हमारे दिल और मन को साफ रखने की जरुरत हैं। यह आगमन काल काथलिक कलीसिया द्वारा दिया गया एक समय अवधि है जहॉं पर हम अपने मन और हृदय में भरी बुराईयों को साफ कर सकें। मन और दिल से बुराईयों को निकालना एक दिन का काम नहीं परंतु इसमें कई दिन लग जाते हैं, इस हेतु हमारे पास लगभग चार सप्ताह का समय रहता हैं जिससे हम अपने दिल में ईश्वर के लिए सुयोग्य स्थान या चरनी तैयार कर सकें।

आज का पहला पाठ बताता है कि किस प्रकार हम हमेशा सन्मार्ग को छोड़ कर गलत रास्ते पर चले जाते है। बार बार पाप करते है और अपने आप को अपवित्र करते है। इसी प्रकार की मनोव्यथा संत पौलुस द्वारा रोमियों के नाम पत्र 7ः15,19-20 में व्यक्त करते है, ‘‘मैं अपना ही आचरण नहीं समझता हूॅं, क्योंकि मैं जो करना चाहता हॅंू, वही नहीं बल्कि वही करता हूॅंॅ, जिससे मैं घृणा करता हूॅं। मैं जो भलाई चाहता हूॅं, वह नहीं कर पाता, बल्कि मैं जो बुराई नहीं चाहता, वहीं कर डालता हॅंू। किन्तू यदि मैं वही करता हॅंू, जिसेे मैं नहीं चाहता, तो कर्ता मैं नहीं हूॅं, बल्कि कर्ता है- मुझमें निवास करने वाला पाप।’’ अक्सर प्रभु के विरूद्ध विद्रोह करने का कारण हमारे अंदर निवास करने वाला पाप हैं। यह पाप हमारे द्वारा नहीं दूर हो सकता हैं यह केवल प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा ही संभव है; इसके लिए हमें निरंतर पाप स्वीकार संस्कार द्वारा प्रभु येसु से अपने पापों को धुलाने और उनसे मुक्ति पाने की जरुरत हैं; इसके साथ साथ हमें निरंतर मन की जांच द्वारा सही पथ पर लौटने की जरुरत हैं।

सुसमाचार में प्रभु येसु ख्रीस्त जागते रहने की शिक्षा देते है, यहॉं पर प्रभु येसु ख्रीस्त अपने द्वितीय आगमन के विषय में संकेत देते हैं। यह हम सबके लिए निरंतर तैयार रहने के लिए एक आह्वान हैं। और जो अपने आपको तैयार रखते हुए प्रभु की प्रतीक्षा करता रहेगा वह ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाया जायेगा जिस प्रकार संत पौलुस कुरिंथ के निवासियों से आज के दूसरे पाठ में कहते है, ‘‘आप लोगों में किसी कृपादान की कमी नहीं है और आप सब हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ईश्वर अन्त तक आप लोगों के विश्वास में सुदृढ़ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें।’’

प्रभु येसु ख्रीस्त का महिमा के साथ दूसरा आगमन कब होगा, यह हम नहीं जानते परंतु यह क्रिसमस में हम उस प्रकार की तैयारी करते हुए अपने जीवन में प्रभु येसु को नवीन रूप से जन्म लेने के लिए तैयार जरूर कर सकते है। आईये इस आगमन काल में हम, अधिक समय अपने मन और दिल को स्वच्छ करते हुए तैयारी करें। आमेन!



📚 REFLECTION

From today onwards we are entering into the Advent season. Today is the first Sunday of Advent. Advent season is the inclusion of the preparation of two events: One is the birth of Jesus Christ and the other is the Second coming of Jesus Christ. One event happened 2000 years ago and another event is going to happen in future. Advent is the preparation of these two events.

Advent means coming; the coming of some special one and the preparation of the coming of special one is known as the advent season. Just imagine if any priest or sister is going to come in our house, what we will do; we will prepare everything for their coming; we will keep our houses clean, prepare the food and the stay for them and will make them to feel comfortable in all possible ways. What will happen if Bishop will come to our home then our preparation will be in another level; what about if Pope comes to our home then we will prepare much more than everything else. But in Christmas not a human person but Lord Jesus Christ himself wants to come in a new way in our hearts, in our minds and in our lives. Then our preparation should be above all because God himself is going to come in our lives.

In order to welcome Lord Jesus cleaning the houses, decorations and sweets are not enough; if we want Lord Jesus to come not only in our home but also in our hearts, minds and lives then we need to clean our hearts and minds also. The Advent season is the time span given by the Catholic Church so that we can clean and eradicate all the evils from our minds and hearts. To remove evil is not a one day task but it take days to do that and for that we get almost four weeks of time to prepare a suitable place or manger for Lord Jesus in our hearts.

Today’s first reading tells us that we always go to the wrong path leaving the Lord’s path; we sin every time and make ourselves unholy. Similar kind of mental agony is expressed by St. Paul in his letter to the Romans 7:15, 19-20, “I do not understand my own actions. For I do not do what I want, but I do the very thing I hate. For I do not do the good I want, but the evil I do not want is what I do. Now if I do what I do not want, it is no longer I that do it, but sin that dwells within me.” Usually the sin that dwell in us is the main reason for the transgression against God. We cannot get rid of the sin by ourselves but it is possible only through the help of Lord Jesus Christ; For this we need to go frequently for the confession for cleansing and receiving absolution from Lord Jesus; at the same time we have to return to the Lord’s path by continually observing the examination of conscience.

In the gospel Lord Jesus teaches us to be alert and awake, where he gives us the indication of his Second Coming. This is the call for each one of us to be prepared all the time. And those who keep themselves ready and wait for the Lord will be found blameless on the day of our Lord Jesus Christ, as St. Paul tells to the people of Corinth in today’s second reading, “you are not lacking in any spiritual gift as you wait for the revealing of our Lord Jesus Christ. He will also strengthen you to the end, so that you may be blameless on the day of our Lord Jesus Christ.”

When the Lord Jesus Christ will come in his full glory, we do not know but in this Christmas by doing the preparation in that way, we can prepare our lives for the birth of Jesus in our hearts in a renewed way. Let’s spend this advent time to purify our minds and hearts to prepare ourselves. Amen!


मनन-चिंतन - 2

हमारा सांसारिक जीवन अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। इसलिए हम इसका सामना करने के लिए सदा तैयार रहते हैं। उदाहरण के लिए – आग कब लगेगी इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। इसलिए अग्निशामक हमेशा तैयार रहता है। दुर्घटना कब होगी ये भी हमें पता नहीं इसलिए एम्बुलेंस सदा तैयार रहती है है। ठीक इसी प्रकार समाज में हम सांसारिक जीवन की अनिश्चिताओं का सामना करने के लिए सदा तैयार रहते हैं।

आज प्रभु येसु हम से कहते हैं कि हमारे आध्यात्मिक जीवन में भी हमारे लिये इसी प्रकार सदा जागरूक रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हमारी आत्मा का विषय है। जीवन में मृत्यु सुनिश्चित है लेकिन यह कब आएगी हम में से किसी को भी नहीं पता। हम ऎसा जीवन बिता रहे हैं जिसके बारे मे संत याकूब कहते हैं कि हम नहीं जानते कि कल हमारा क्या हाल होगा। जीवन एक कुहरा मात्र है - वह एक क्षण दिखाई दे कर लुप्त हो जाता है। (याकूब 4:14) इसलिए रोमियों के नाम संत पौलुस के पत्र में वचन कहते हैं – आप लोग समय पहचानते हैं। आप लोग जानते हैं कि नींद से जागने की घडी आ गयी है। जिस समय हम ने विश्वास किया था, उस समय की अपेक्षा अब हमारी मुक्ति अधिक निकट हैं। (रोमियो 13:11)

प्रभु येसु ने ईश्वर के सुसमाचार प्रचार को यह कहते हुए आरंभ किया, समय पूरा हो चुका है। ईश्वर का राज्य निकट आ गया है। पश्चाताप करो और सुसमाचार में विश्वास करो। (मारकुस 1:14-15) और अपने पूरे जीवन में बार-बार लोगों से यह आग्रह करते रहे कि आध्यात्मिक जीवन में सावधान रहो, जागते रहो, तैयार रहो क्योंकि तुम नहीं जानते कि मानव-पुत्र कब आयेगा। (मारकुस 13:33, मत्ती 24:42-44, 25:10, लूकस 21:36)

याद रखना चाहिए कि जो हमेशा तैयार रहता है उस के लिए प्रभु का दिन दुल्हे का आगमन के समान होगा – जैसे कि समझदार कुँवारियों ने दुल्हे के साथ विवाह-भवन में प्रवेश किया (मत्ती 25:10), और जो तैयार नहीं रहता है उस के लिए प्रभु का दिन फन्दे की तरह हो – सावधान रहो। कहीं ऐसा न हो कि भोग-विलास, नशे और इस संसार की चिन्ताओं से तुम्हारा मन कुण्ठित हो जाये और वह दिन फन्दे की तरह अचानक तुम पर आ गिरे। (लूकस 21:34) या चोर की तरह हो - भाइयों! आप तो अन्धकार में नहीं हैं, जो वह दिन आप पर चोर की तरह अचानक आ पडे। (1थेसलनी 5:4) तुम ने जो शिक्षा स्वीकार की और सुनी, उसे याद रखो, उस का पालन करो और पश्चात्ताप करो। यदि तुम नहीं जागोगे, तो मैं चोर की तरह आऊॅगा और तुम्हें मालूम नहीं हैं कि मैं किस घडी तुम्हारे पास आ जाऊॅगा। (प्रकाशना 3:3)

मानवपुत्र की अगवानी करने के लिए हमें किस प्रकार की तैयारी करनी हैं? मानव पुत्र को स्वीकार करने के लिए एवं उनके द्वारा प्रदत्त मुक्ति का अधिकारी होने के लिए हमें अन्धकार के कर्मों को त्याग कर, ज्योति के शस्त्र धारण करना हैं। दिन के योग्य सदाचरण करना हैं। रंगरलियों और नशेबाजी, व्यभिचार और भोगविलास, झगडे और ईष्या से दूर रहें। आप लोग प्रभु ईसा मसीह को धारण करें और शरीर की वासनाएँ तृप्त करने का विचार छोड दें। (रोमियो 13:12-14)

आदिम ईसाई समुदाय में प्रेरितगण को पत्रों द्वारा प्रभु के दिन की अगवानी के लिए अपने आपको पवित्र और निर्दोष बनाये रखने के लिए ईसाइयों से बार-बार आहृान करते हुए हम पाते हैं। - शान्ति का ईश्वर आप लोगों को पूर्ण रूप से पवित्र करे। आप लोगों का मन आत्मा तथा शरीर हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें। (1थेसलनीकि 5:23) आप लोग प्रभु के दिन तक आपने ह्रदयों को हमारे पिता ईश्वर के सामने पवित्र और निर्दोष बनाये रखें, जब हमारे प्रभु ईसा अपने सब सन्तों के साथ आयेंगे। (1थेसलनीकि 3:13) ईश्वर अन्त तक आपलोगों को विश्वास में सुदृढ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें। (1कुरिन्थि 1:8) प्रेरितों का उपदेश गंभीरता से लेते हुए कुरिन्थि के ईसाई समुदाय ने प्रभु के दिन के लिए अपने आप को तैयार किया है जिसके बारे मे हम आज के दूसरे पाठ में पढते है। संत पौलूस कहते हैं- आप लोगों मे किसी कृपादान की कमी नहीं है और अब आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (1कुरिन्थि 1:7)

हम अपने आप से पूछें कि बालक येसु को स्वीकार करने के लिए इस आगमन काल में मुझे क्या करना होगा। जब योहन ने लोगों से कहा पश्चाताप करो तब जनता ने, नाकेदार ने और सैनिक ने भी योहन से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। जवाब में योहन उन सब को एक ही प्रकार के जवाब नहीं देते है बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में जो पाप वे करते आ रहे थे उन पापों के प्रति पश्चाताप करते हुए ईश्वर के राज्य को स्वीकार करने के लिए आग्रह करते है। तो हमे भी इस बात का पता करना चाहिए कि हमें इस आगमन काल में क्या करना चाहिए है ।

आईए हम ईश्वर को धन्यवाद दें कि हमें प्रभु की आगवानी करने के लिए पुनः एक और मौका मिला है । इस आगमन काल में हम अपने आप को सब से सुन्दर तरीके से तैयार करें ताकि हम प्रभु येसु मसीह को योग्य रीति से स्वीकार कर सकें। येसु हमारे बीच हमें ईश्वर का अनुग्रह प्रदान करने आ रहे हैं।

  -Br. Biniush Topno

www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!