About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

शनिवार, 25 सितम्बर, 2021 वर्ष का पच्चीसवाँ सामान्य सप्ताह

 शनिवार, 25 सितम्बर, 2021

वर्ष का पच्चीसवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : ज़कारिया का ग्रन्थ 2:5-9, 14-15a


5) मैंने आँखें उठा कर एक दिव्य दृश्य देखा। मैंने हाथ में नापने की डोरी लिये हुए एक मनुय को देखा

6) और मैंने पूछा, ’’आप कहाँ जा रहे हैं?’’ उसने मुझे उत्तर दिया, ’’मैं येरुसालेम को नापने और यह देखने जा रहा हूँ कि उसकी लम्बाई और चैडाई कितनी होगी’’।

7) जो स्वर्गदूत मुझ से बोल रहा था, वह आगे बढ़ा और

8) एक दूसरे स्वर्गदूत के उसके पास आ कर कहा, ’’उस नवयुवक के पास दौड़ कर कहिएः येरुसालेम में मनुयों और पशुओं की इतनी भारी संख्या होगी कि उसके चारों ओर चारदीवारी नहीं बनायी जायेगी।

9) प्रभु यह कहता हैः मैं स्वयं उसके चारों ओर आग की दीवार बन कर रहूँगा और अपनी महिमा के साथ उसके बीच में निवास करूँगा’।’’

14) प्रभु कहता है, “सियोन की पुत्री! आनन्द का गीत गा, क्योंकि मैं तेरे यहाँ निवास करने आ रहा हूँ।

15) उस दिन बहुत-से राष्ट्र प्रभु के पास आयेंगे।


सुसमाचार : सन्त लूकस 9:43b-45


43) सब लोग ईसा के कार्यों को देख कर अचम्भे में पड़ जाते थे; किन्तु उन्होंने अपने शिष्यों से कहा,

44) ’’तुम लोग मेरे इस कथन को भली भाँति स्मरण रखो-मानव पुत्र मनुष्यों के हवाले कर दिया जायेगा’’।

45) परन्तु यह बात उनकी समझ में नहीं आ सकी। इसका अर्थ उन से छिपा रह गया और वे इसे नहीं समझ पाते थे। इसके विषय में ईसा से प्रश्न करने में उन्हें संकोच होता था।


मनन-चिंतन


जिस व्यक्ति के पास शक्ति है लोगों के दुख और दर्द को दूर करने के लिए उसी व्यक्ति को दुख उठाना पड़े, इस बात को हज्म कर पाना या समझ पाना बहुत ही मुश्किल है। यह बिना मेल होने वाला बात बिलकुल ही अलग है जिसे समझ पाना शिष्यों के लिए भी आसान नहीं था। इसी बात को शास्त्रियों और नेताओं के साथ महायाजक भी नहीं समझ पायें इसलिये वे कू्रस में टंगे येसु से कहते है‘‘इसने दूसरों को बचाया, किन्तु यह अपने को नहीं बचा सकता’’ मत्ती 27ः41-42। प्रभु येसु का दुख भोगना उनके अपने लिए नहीं परंतु हम सब के लिये था। और इसी चीज़ को बहुत सारे संत एवं अच्छाई तथा पवित्र जीवन बिताने वाले करते है; वे अपने लिए नहीं परंतु दूसरों के लिए दुख सहते है। उदाहरण के तौर पर संत तेरेसा, संत अल्फोंसा इत्यादि। हम भी प्रभु येसु के समान दूसरों के लिए आशिष का माध्यम बनें।



📚 REFLECTION



It is very difficult to digest that the one, who has the power to take away the sorrow and pain of others he himself has to suffer the pain. This mismatch is very different which was not easy for the disciples to understand. Same thing was not understood by the chief priests, the teachers of the law and the elders that is why they say to Jesus on the cross, “He saved others, but he can’t save himself” Mt 27:41-42. Jesus bearing the pain and suffering was not because of himself but because of us and for us; and the same thing is done by many Saints and people who live good and holy life; they do not bear the pain for themselves but for others. The example for this is Saint Teresa, Saint Alphonsa and so on. May we too also become the medium of blessings for others.



मनन-चिंतन- 2


येसु ने जो सिखाया और किया, उन सब को देख कर साधारण लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे। वे उनकी बातें सुन कर आश्चर्यचकित हो जाते थे और स्वयं प्रश्न करते थे कि इन्हें यह सब ज्ञान कहाँ से प्राप्त हुआ। वे उनके कामों को देख कर अचंभे में पड जाते थे और कहते थे हमने ऐसे कार्य कभी नहीं देखे। फिर भी येसु उन्हें यह समझाना चाहते थे कि क्रूस ही मुक्ति का साधन था। उनके शिष्यों के लिए उनकी महान शिक्षाओं और चमत्कारों को स्वीकार करना आसान था लेकिन एक पीड़ित तथा तिरस्कृत मसीह की कल्पना करना भी उनके लिए कठिन था। इसलिए येसु बार-बार अपने आगामी दुख-भोग और मौत पर जोर देते हैं ताकि उन्हें क्रूस के अपमान का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार किया जा सके।




The crowds were mesmerised by all that Jesus taught and did. They would hang on to his lips and ask themselves whether this man got all this wisdom. They would look at his deeds and wonder that they had never seen anything like that. Yet more than anything else Jesus wanted his disciples to know that Cross was the instrument of Redemption. It was easy for his disciples to accept his great teachings and miracles but it was hard for them even to visualize a suffering messiah. Hence Jesus would again and again come back to stress his impending passion and death to prepare them adequately to face the scandal of the cross.


 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!