About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

गुरुवार, 24 जून, 2021 सन्त योहन बपतिस्ता का जन्मोत्सव- समारोह

 

गुरुवार, 24 जून, 2021

सन्त योहन बपतिस्ता का जन्मोत्सव- समारोह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इसायाह 49:1-6



1) दूरवर्ती द्वीप मेरी बात सुन¨। दूर के राष्ट्रों! कान लगा कर सुनो। प्रभु ने मुझे जन्म से पहले ही बुलाया, मैं माता के गर्भ में ही था, जब उसने मेरा नाम लिया।

2) उसने मेरी वाणी को अपनी तलवार बना दिया और मुझे अपने हाथ की छाया में छिपा लिया। उसने मुझे एक नुकीला तीर बना दिया और मुझे अपने तरकश में रख लिया

3) उसने मुझे से कहा, “तुम मेरे सेवक हो, मैं तुम में अपनी महिमा प्रकट करूँगा“।

4) मैं कहता था, “मैंने बेकार ही काम किया है, मैंने व्यर्थ ही अपनी शक्ति खर्च की है। प्रभु ही मेरा न्याय करेगा, मेरा पुरस्कार उसी के हाथ में है।“

5) परन्तु जिसने मुझे माता के गर्भ से ही अपना सेवक बना लिया है, जिससे मैं याकूब को उसके पास ले चलँू और उसके लिए इस्राएल को इकट्ठा कर लूँ, वही प्रभु बोला; उसने मेरा सम्मान किया, मेरा ईश्वर मेरा बल है।

6) उसने कहाः “याकूब के वंशों का उद्धार करने तथा इस्राएल के बचे हुए लोगों को वापस ले आने के लिए ही तुम मेरे सेवक नहीं बने। मैं तुम्हें राष्ट्रों की ज्योति बना दूँगा, जिससे मेरा मुक्ति-विधान पृथ्वी के सीमान्तों तक फैल जाये।“



दूसरा पाठ : प्रेरित-चरित 13:22-26



22) इसके बाद ईश्वर ने दाऊद को उनका राजा बनाया और उनके विषय में यह साक्ष्य दिया- मुझे अपने मन के अनुकूल एक मनुष्य, येस्से का पुत्र दाऊद मिल गया है। वह मेरी सभी इच्छाएँ पूरी करेगा।

23) ईश्वर ने अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार उन्हीं दाऊद के वंश में इस्राएल के लिए एक मुक्तिदाता अर्थात् ईसा को उत्पन्न किया हैं।

24) उनके आगमन से पहले अग्रदूत योहन ने इस्राएल की सारी प्रजा को पश्चाताप के बपतिस्मा का उपदेश दिया था।

25) अपना जीवन-कार्य पूरा करते समय योहन ने कहा, ’तुम लोग मुझे जो समझते हो, मैं वह नहीं हूँ। किंतु देखो, मेरे बाद वह आने वाले हैं, जिनके चरणों के जूते खोलने योग्य भी मैं नहीं हूँ।’

26) ’’भाइयों! इब्राहीम के वंशजों और यहाँ उपस्थित ईश्वर के भक्तों! मुक्ति का यह संदेश हम सबों के पास भेजा गया है।



सुसमाचार : लूकस 1:57-66,80



57) एलीज़बेथ के प्रसव का समय पूरा हो गया और उसने एक पुत्र को जन्म दिया।

58) उसके पड़ोसियों और सम्बन्धियों ने सुना कि प्रभु ने उस पर इतनी बड़ी दया की है और उन्होंने उसके साथ आनन्द मनाया।

59) आठवें दिन वे बच्चे का ख़तना करने आये। वे उसका नाम उसके पिता के नाम पर ज़करियस रखना चाहते थे,

60) परन्तु उसकी माँ ने कहा, ’’जी नहीं, इसका नाम योहन रखा जायेगा।’’

61) उन्होंने उस से कहा, ’’तुम्हारे कुटुम्ब में यह नाम तो किसी का भी नहीं है’’।

62) तब उन्होंने उसके पिता से इशारे से पूछा कि वह उसका नाम क्या रखना चाहता है।

63) उसने पाटी मँगा कर लिखा, ’’इसका नाम योहन है’’। सब अचम्भे में पड़ गये।

64) उसी क्षण ज़करियस के मुख और जीभ के बन्धन खुल गये और वह ईश्वर की स्तुति करते हुए बोलने लगा।

65) सभी पड़ोसी विस्मित हो गये और यहूदिया के पहाड़ी प्रदेश में ये सब बातें चारों ओर फैल गयीं।

66) सभी सुनने वालों ने उन पर मन-ही-मन विचार कर कहा, ’’पता नहीं, यह बालक क्या होगा?’’ वास्तव में बालक पर प्रभु का अनुग्रह बना रहा।

80) बालक बढ़ता गया और उसकी आत्मिक शक्ति विकसित होती गयी। वह इस्राएल के सामने प्रकट होने के दिन तक निर्जन प्रदेश में रहा।



📚 मनन-चिंतन



आज हम योहन बपतिस्ता के जन्म का पर्व मना रहे है। योहन बपतिस्ता प्रभु येसु के अग्रदूत थे। उनका कार्य प्रभु के लिए लोगों को तैयार करना था। उन्होंने लोगों को पश्चाताप का उपदेश दिया। उनका जन्म, जैसा कि सुसमाचार हमें बताता है, बड़ी आश्चर्य पूर्ण था क्योंकि उनके माता-पिता बूढे़ हो चले थे और ऐसे समय में उनका जन्म लेना ईश्वर की कृपा को दर्शाता है। क्योंकि ईश्वर के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

आज के पहले पाठ में नबी इसायस कहते हैं कि ’’प्रभु ने मुझे जन्म से पहले ही बुलाया, मैं माता के गर्भ में ही था, जब उसने मेरा नाम लिया’’ (इसायस 49:1)। यह बुलाहट एक ईश्वरीय वरदान है, जिसे हम अपने मानवीय ज्ञान से समझ नहीं सकते है। इसके लिए ईश्वरीय प्रेम का ज्ञान होना आवश्यक है। हम सभी अपने जन्म से पहले ही ईश्वर द्वारा बुलाये गये हैं। हम संत पापा फ्रांसिस अपने प्रेरितिक प्रबोधन गौदेते-ऐत-एक्सल्तेत में कहते हैं, कि ’’हम सभी पवित्र बनने के लिए बुलाये गयें हैं, अपने जीवन में प्रेम के साथ साक्षी देने केे लिए, चाहे हम जहाँ कहीं भी अपने को पाते हैं।’’ (14)।

योहन बपतिस्ता की तरह हम भी ईश्वर के मिशन को पहचानने के लिए, कि ईश्वर कौन है, वह कितना महान और पवित्र है कि हम सब उनके जूते का फीता भी खोल नहीं सकते (मारकुस 1:7, लूकस 3:16)। योहन बपतिस्ता की तरह हम पहचानते हैं कि हम मसीह नहीं है। हमें योहन की तरह उनके मार्ग सीधा करना है जिसे ईश्वर हमारे जीवन में शासन कर सकें।



📚 REFLECTION



Today we are celebration the birth of John the Baptist. He was the precursor of Jesus Christ; his work was to prepare the way for the Lord. He preached the gospel of repentance to the people. As the gospels tell us, John’s birth was miraculous, because his parents were advanced in age, and to be born at that time shows God’s special grace. For nothing is impossible for God.

In today’s first reading prophet Isaiah says, “The Lord called me from birth; from my mother’s womb he gave me my name.” Pope Francis in his Apostolic Exhortation Gaudete et Exsutate says, “We are called to be holy by living our lives with love and by bearing witness in everything we do, wherever we find ourselves” (14).

Like John the Baptist, we are called to recognise who God is, that he is so great and holy that none of us is worthy to loosen the strap of his sandals (Mk1:7). Like John the Baptist, we recognise that we are not Messiah. Like John the Baptist, we need to make straight the paths for God to rule in our life.



 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!