About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

गुरुवार, 09 दिसंबर, 2021

 

गुरुवार, 09 दिसंबर, 2021

आगमन का दूसरा सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ: इसायाह का ग्रन्थ 41:13-20


13) क्योंकि मैं तुम्हारा प्रभु-ईश्वर हूँ। मैं तुम्हारा दाहिना हाथ पकड़ कर तुम से कहता हूँ- मत डरो, देखो, मैं तुम्हारी सहायता करूँगा।

14) याकूब! तुम कीड़े-जैसे हो गये हो। इस्राएल! तुम शव-जैसे हो गये हो। प्रभु कहता है- मैं तुम्हारी सहायता करूँगा, इस्राएल का परमपावन प्रभु तुम्हारा उद्धारक है।

15) मैं तुम, को दँवरी का यन्त्र बनाता हूँ- नया, दुधारा और पैना। तुम पहाड़ों को दाँव कर चूर-चूर करोगे और पहाड़ियों को भूसी बना दोगे।

16) तुम उन्हें ओसाओगे- हवा उन्हें उड़ा ले जायेगी और आँधी उन्हें छितरा देगी। तुम प्रभु में आनन्द मनाओगे और इस्राएल के परमपावन ईश्वर पर गौरव करोगे।

17) “दरिद्र पानी ढूँढते हैं और पाते नहीं, उनकी जीभ प्यास के मारे सूख गयी है। मैं, प्रभु, उनकी दुहाई पर ध्यान दूँगा; मैं, इस्राएल का ईश्वर, उन्हें नहीं त्यागूँगा।

18) मैं उजाड़ पहाड़ियों पर से नदियाँ और घाटियों में जलधाराएँ बहा दूँगा। मैं मरुभूमि को झील बनाऊँगा और सूखी भूमि को जलस्रोतों से भर दूँगा।

19) मैं मरुभूमि में देवदार, बबूल, मेंहदी और जैतून लगा दूँगा। मैं उजाड़खण्ड में खजूर, चीड़ और चनार के वृक्ष लगाऊँगा।

20) इस प्रकार सब देख कर जानेंगे, सब उस पर विचार कर स्वीकार करेंगे कि प्रभु ने यह सब किया है, इस्राएल के परमपावन ईश्वर ने इसकी सृष्टि की है।“


सुसमाचार : सन्त मत्ती 11:11-15


11) मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ - मनुष्यों में योहन बपतिस्ता से बड़ा कोई पैदा नहीं हुआ। फिर भी, स्वर्ग राज्य में जो सबसे छोटा है, वह योहन से बड़ा है।

12) ’’योहन बपतिस्ता के समय से आज तक लोग स्वर्गराज्य के लिए बहुत प्रयत्न कर रहे हैं और जिन में उत्साह है, वे उस पर अधिकार प्राप्त करते हैं।

13) ’’योहन तक के नबी, और संहिता भी, सब-के-सब राज्य के विषय में केवल भविष्य वाणी कर सके।

14) तुम चाहो, तो मेरी बात मान लो कि योहन वही एलियस है, जो आने वाला था।

15) जिसके कान हों, वह सुन ले।


📚 मनन-चिंतन


आज के पहले पाठ में ईश्वर का वचन कहता है। मत डरो, देखो, मै तुम्हारी साहयता करूंगा। जब तक प्रभु हमारे साथ है। हमें डरने की जरूरत नहीं है। जो प्रभु में विश्वास करते है। प्रभु उनको संभालता है। आज हर कोई कोविड महामारी से डरा हुआ है। हमे भी ईश्वर पर विश्वास रखते हुए एक निडर होकर जीवन जीने का बुलावा है। आज के सुसमाचार मे येसु योहन बपतिस्ता कि प्रशंसा करते है। योहन ने ईश्वर के राज्य कि स्थापना के लिए एक अहम भूमिका निभायी थी। "बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा, क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए, जो पापों की क्ष्मा द्वारा उसे मिलने वाली है, तू प्रभु का अग्रदुत बनेगा।" (लूकस 1:76-77) योहन बपतिस्ता की तरह हम भी प्रभु येसु का अनुसरण करे। और प्रभु के लिए मार्ग तैयार करे।



📚 REFLECTION



In today’s first reading the word of the Lord says “Do not Fear” I will help you. We need not fear until God is with us. Whoever believes in him God takes care of them. In today’s frightful situation of covid 19 pandemic situation people are living a fearful life. In this fearful situation God invites us to trust in him and to live a life without any fear.

In the Gospel Jesus praises John the Baptist .who has been played a vital role in the foundation of the kingdom of God. “And you, child, will be called the prophet of the most High; for you will go before the Lord to prepare his ways, to give knowledge of salvation to his people by the forgiveness of their sins.’’( Lk 1: 76-77) .

Like John the Baptist we too are called to follow Christ and to prepare the way for the Lord.


 -Br. Biniush topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!