About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Catholic Bible readings for today 4th February 2021

 Daily Mass Readings for Monday, 4 February 2021

Ordinary Weekday

First Reading: Hebrews 12:18-19, 21-24

18 For you are not come to a mountain that might be touched, and a burning fire, and a whirlwind, and darkness, and storm,

19 And the sound of a trumpet, and the voice of words, which they that heard excused themselves, that the word might not be spoken to them:

21 And so terrible was that which was seen, Moses said: I am frighted, and tremble.

22 But you are come to mount Sion, and to the city of the living God, the heavenly Jerusalem, and to the company of many thousands of angels,

23 And to the church of the firstborn, who are written in the heavens, and to God the judge of all, and to the spirits of the just made perfect,

24 And to Jesus the mediator of the new testament, and to the sprinkling of blood which speaketh better than that of Abel.

Responsorial Psalm: Psalms 48: 2-3ab, 3cd-4, 9, 10-11

2 Great is the Lord, and exceedingly to be praised in the city of our God, in his holy mountain.

3 With the joy of the whole earth is mount Sion founded, on the sides of the north, the city of the great king.

4 In her houses shall God be known, when he shall protect her.

9 As we have heard, so have we seen, in the city of the Lord of hosts, in the city of our God: God hath founded it for ever.

10 We have received thy mercy, O God, in the midst of thy temple.

11 According to thy name, O God, so also is thy praise unto the ends of the earth: thy right hand is full of justice.

Gospel: Mark 6: 7-13

7 And he called the twelve; and began to send them two and two, and gave them power over unclean spirits.

8 And he commanded them that they should take nothing for the way, but a staff only: no scrip, no bread, nor money in their purse,

9 But to be shod with sandals, and that they should not put on two coats.

10 And he said to them: Wheresoever you shall enter into an house, there abide till you depart from that place.

11 And whosoever shall not receive you, nor hear you; going forth from thence, shake off the dust from your feet for a testimony to them.

12 And going forth they preached that men should do penance:

13 And they cast out many devils, and anointed with oil many that were sick, and healed them.

आज का पवित्र वचन सन्त योहन ब्रिटो 04 फरवरी 2021, गुरुवार

 

04 फरवरी 2021, गुरुवार

सन्त योहन ब्रिटो

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इब्रानियों के नाम पत्र 12:18-19,21-24

18) आप लोग ऐसे पर्वत के निकट नहीं पहुँचे हैं, जिसे आप स्पर्श कर सकते हैं। यहाँ न तो सीनई बादल की धधकती अग्नि है और न काले बादल; न घोर अन्धकार, बवण्डर,

19) तुरही का निनाद और न बोलने वाले की ऐसी वाणी, जिसे सुन कर इस्राएली यह विनय करते थे कि वह फिर हम से कुछ न कहे;

21) वह दृश्य इतना भयानक था कि मूसा बोल उठे, "मैं भय से काँप रहा हूँ"।

22) आप लोग सियोन पर्वत, जीवन्त ईश्वर के नगर, स्वर्गिक येरूसालेम के पास पहुँचे, जहाँ लाखों स्वर्गदूत,

23) स्वर्ग के पहले नागरिकों का आनन्दमय समुदाय, सबों का न्यायकर्ता ईश्वर, धर्मियों की पूर्णता-प्राप्त आत्माएँ

24) और नवीन विधान के मध्यस्थ ईसा विराजमान हैं, जिनका छिड़काया हुआ रक्त हाबिल के रक्त से कहीं अधिक कल्याणकारी है।

सुसमाचार : सन्त मारकुस का सुसमाचार 6:7-13

7) ईसा शिक्षा देते हुए गाँव-गाँव घूमते थे। वे बारहों को अपने पास बुला कर और उन्हें अपदूतों पर अधिकार दे कर, दो-दो करके, भेजने लगे।

8) ईसा ने आदेश दिया कि वे लाठी के सिवा रास्ते के लिए कुछ भी नहीं ले जायें- न रोटी, न झोली, न फेंटे में पैसा।

9) वे पैरों में चप्पल बाँधें और दो कुरते नहीं पहनें

10) उन्होंने उन से कहा, "जिस घर में ठहरने जाओ, नगर से विदा होने तक वहीं रहो!

11) यदि किसी स्थान पर लोग तुम्हारा स्वागत न करें और तुम्हारी बातें न सुनें, तो वहाँ से निकलने पर उन्हें चेतावनी देने के लिए अपने पैरों की धूल झाड़ दो।"

12) वे चले गये। उन्होंने लोगों को पश्चात्ताप का उपदेश दिया,

13) बहुत-से अपदूतों को निकाला और बहुत-से रोगियों पर तेल लगा कर उन्हें चंगा किया।

सन्त योहन ब्रिटो

पहला पाठ : कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 9:19-29

19) सब लोगों से स्वतन्त्र होने पर भी मैंने अपने को सबों का दास बना लिया है, जिससे मैं अधिक -से-अधिक लोगों का उद्धार कर सकूँ।

20) मैं यहूदियों के लिए यहूदी-जैसा बना, जिससे मैं यहूदियों का उद्धार कर सकँू। जो लोग संहिता के अधीन हैं, उनका उद्धार करने के लिए मैं संहिता के अधीन-जैसा बना, यद्यपि मैं वास्तव में संहिता के अधीन नहीं हूँ।

21) जो लोग संहिता के अधीन नहीं है, उनका उद्धार करने के लिए मैं उनके जैसा बना, यद्यपि मैं मसीह की संहिता के अधीन होने के कारण मैं वास्तव में ईश्वर की संहिता से स्वतन्त्र नहीं हूँ।

22) मैं दुर्बलों के लिए दुर्बल-जैसा बना, जिससे मैं उनका उद्धार कर सकूँ। मैं सब के लिए सब कुछ बन गया हूँ, जिससे किसी-न-किसी तरह कुछ लोगों का उद्धार कर सकूँ।

23) मैं यह सब सुसमाचार के कारण कर रहा हूँ, जिससे मैं भी उसके कृपादानों का भागी बन जाऊँ।

24) क्या आप लोग यह नहीं जानते कि रंगभूमि में तो सभी प्रतियोगी दौड़ते हैं, किन्तु पुरस्कार एक को ही मिलता है? आप इस प्रकार दौड़ें कि पुरस्कार प्राप्त करें।

25) सब प्रतियोगी हर बात में संयम रखते हैं। वे नश्वर मुकुट प्राप्त करने के लिए ऐसा करते हैं, जब कि हम अनश्वर मुकुट के लिए।

26) इसलिए मैं एक निश्चित लक्ष्य सामने रख कर दौड़ता हूँ। मैं ऐसा मुक्केबाज़ हूँ, जो हवा में मुक्का नहीं मारता।

27) मैं अपने शरीर को कष्ट देता हूँ और उसे वश में रखता हूँ। कहीं ऐसा न हो कि दूसरों को प्रवचन देने के बाद स्वयं मैं ही ठुकरा दिया जाऊँ।

सुसमाचार : सन्त योहन का सुसमाचार 12:20-32

20) जो लोग पर्व के अवसर पर आराधना करने आये थे, उन में कुछ यूनानी थे।

21) उन्होने फि़लिप के पास आ कर यह निवेदन किया महाशय! हम ईसा से मिलना चाहते हैं। फि़लिप गलीलिया के बेथसाइदा का निवासी था।

22) उसने जाकर अन्द्रेयस को यह बताया और अन्द्रेयस ने फि़लिप को साथ ले जा कर ईसा को इसकी सूचना दी।

23) ईसा ने उन से कहा, “वह समय आ गया है, जब मानव पुत्र महिमान्वित किया जायेगा।“

24) मैं तुम लोगो से यह कहता हूँ- जब तक गेंहूँ का दाना मिटटी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता है; परंतु यदि वह मर जाता है, तो बहुत फल देता है।

25) जो अपने जीवन को प्यार करता है, वह उसका सर्वनाश करता है और जो इस संसार में अपने जीवन से बैर करता है, वह उसे अनंत जीवन के लिये सुरक्षित रखता है।

26) यदि कोई मेरी सेवा करना चाहता है तो वह मेरा अनुसरण करे। जहाँ मैं हूँ वहीं मेरा सेवक भी होगा। जो मेरी सेवा करेगा, मेरा पिता उस को सम्मान प्रदान करेगा।

27) “अब मेरी आत्मा व्याकुल है। क्या मैं यह कहूँ - ’पिता ! इस घडी के संकट से मुझे बचा’? किन्तु इसलिये तो मैं इस घडी तक आया हूँ।

28) पिता! अपनी महिमा प्रकट कर। उसी समय यह स्वर्गवाणी सुनाई पडी, ’’मैने उसे प्रकट किया है और उसे फिर प्रकट करूँगा।“ आसपास खडे लोग यह सुनकर बोले, ’’बादल गरजा’’।

29) कुछ लोगो ने कहा, ’’एक स्वर्गदूत ने उन से कुछ कहा’’।

30) ईसा ने उत्तर दिया, ’’यह वाणी मेरे लिये नहीं बल्कि तुम लोगेा के लिये आयी।

31) अब इस संसार का न्याय हो रहा है। अब इस संसार का नायक निकाल दिया जायेगा।

32) और मैं, जब पृथ्वी के ऊँपर उठाया जाऊँगा तो सब मनुष्यों को अपनी ओर आकर्षित करूँगा।

📚 मनन-चिंतन

प्रिय दोस्तों, हम ईश्वर और इस दुनिया के मूल्यों के बीच एक बड़ा अंतर अथवा विरोधाभास पाते हैं। संसार की निगाह में धन - दौलत होना किसी व्यक्ति की एक बड़ी ताकत माना जाता है। जबकि एक ईश्वर भक्त के लिए सांसारिक चीज़ों से विमुखता रखना बड़ा धन है। आज के सुसमाचार में येसु बारहों को मिशन के लिए खाली हाथ भेजते है। उन्हें भौतिक दौलत के बिना भेजा गया था लेकिन ईश्वर की आत्मा से वे भरे हुए थे । उनका मिशन भौतिक चीजों के मामले में खाली था, लेकिन वे आध्यात्मिक रूप से समृद्ध थे। उन्हें जो तोहफा मिला, वह था आत्मा के द्वारा बुराई को कुचलना और अच्छाई को लोगों बाँटना। यीशु ने अपने शिष्यों से कहा कि उनकी ताकत दुनिया और दुनिया की चीजों से नहीं बल्कि ईश्वर से आती है।

प्रत्येक बपतिस्मा प्राप्त ईसाई एक मिशनरी है जिसे आत्मा के दानों के साथ सुसमाचार की घोषणा करने के लिए भेजा गया है। हमें दुनिया को बदलने के लिए दुनिया में भलाई और ईश्वरीय ज्योति बहाल करने और खुद ज्योति बनने के लिए बुलाया गया है। आज हमारी मिशनरी गतिविधियों में, हमें अपने स्वयं के कार्यों के बजाय ईश्वर के प्रबंध में विश्वास करना सीखना होगा। आइए हम अपने मिशनरी बुलावे को नवीनीकृत करें और प्रभु में हमारी श्रद्धा और विश्वास को गहरा करें, तथा साहस और आनंद के साथ एक गवाही का जीवन के जीने लिए ईश्वर से कृपा माँगे।



📚 REFLECTION


Dear Friends, we find a big contrast between the values the Kingdom of God and this world. For the world material possession and wealth is the power, whereas for the Kingdom of God detachment from the worldly possessions is a great value. In the Gospel today Jesus sends the Twelve empty handed for mission. They were sent without material possession but filled with the Spirit of God. Their mission was scanty in terms of material things but they were rich spiritually. The gift they received was the power of the Spirit to crush the evil and to nourish good. Jesus told his disciples that their strength does not come from the world and the things of the world but from God.

Every Baptized Christian is a missionary sent out to proclaim the Good News with the same gift of the Spirit. We are called to restore the good and become leaven and light of the world to transform the world. In our missionary activities today, we need to learn to trust in God’s care rather than in our own recourses. Let us renew our missionary call and ask Jesus to deepen our faith and trust in the Lord and help us to live a life of witness with courage and joy.

 -Biniush Topno (Dibrugarh Assam)



Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!