About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Bible Readings for Sunday, 22 November 2020

 Daily Mass Readings for Sunday, 22 November 2020


CHRIST THE KING Solemnity(Thirty-fourth and Last Sunday in Ordinary Time)

First Reading: Ezekiel 14: 11-12, 15-17

11 That the house of Israel may go no more astray from me, nor be polluted with all their transgressions: but may be my people, and I may be their God, saith the Lord of hosts.

12 And the word of the Lord came to me, saying:

15 And if I shall bring mischievous beasts also upon the land to waste it, and it be desolate, so that there is none that can pass because of the beasts:

16 If these three men shall be in it, as I live, saith the Lord, they shall deliver neither sons nor daughters: but they only shall be delivered, and the land shall be made desolate.

17 Or if I bring the sword upon that land, and say to the sword: Pass through the land: and I destroy man and beast out of it:

Responsorial Psalm: Psalms 23: 1-2, 2-3, 5-6 (1)

1 A psalm for David. The Lord ruleth me: and I shall want nothing.

2 He hath set me in a place of pasture. He hath brought me up, on the water of refreshment:

3 He hath converted my soul. He hath led me on the paths of justice, for his own name’s sake.

5 Thou hast prepared a table before me against them that afflict me. Thou hast anointed my head with oil; and my chalice which inebriateth me, how goodly is it!

6 And thy mercy will follow me all the days of my life. And that I may dwell in the house of the Lord unto length of days.

(1 A psalm for David. The Lord ruleth me: and I shall want nothing.)

Second Reading: First Corinthians 15: 20-26, 28

20 But now Christ is risen from the dead, the firstfruits of them that sleep:

21 For by a man came death, and by a man the resurrection of the dead.

22 And as in Adam all die, so also in Christ all shall be made alive.

23 But every one in his own order: the firstfruits Christ, then they that are of Christ, who have believed in his coming.

24 Afterwards the end, when he shall have delivered up the kingdom to God and the Father, when he shall have brought to nought all principality, and power, and virtue.

25 For he must reign, until he hath put all his enemies under his feet.

26 And the enemy death shall be destroyed last: For he hath put all things under his feet. And whereas he saith,

28 And when all things shall be subdued unto him, then the Son also himself shall be subject unto him that put all things under him, that God may be all in all.

Gospel: Matthew 25: 31-46

31 And when the Son of man shall come in his majesty, and all the angels with him, then shall he sit upon the seat of his majesty.

32 And all nations shall be gathered together before him, and he shall separate them one from another, as the shepherd separateth the sheep from the goats:

33 And he shall set the sheep on his right hand, but the goats on his left.

34 Then shall the king say to them that shall be on his right hand: Come, ye blessed of my Father, possess you the kingdom prepared for you from the foundation of the world.

35 For I was hungry, and you gave me to eat; I was thirsty, and you gave me to drink; I was a stranger, and you took me in:

36 Naked, and you covered me: sick, and you visited me: I was in prison, and you came to me.

37 Then shall the just answer him, saying: Lord, when did we see thee hungry, and fed thee; thirsty, and gave thee drink?

38 And when did we see thee a stranger, and took thee in? or naked, and covered thee?

39 Or when did we see thee sick or in prison, and came to thee?

40 And the king answering, shall say to them: Amen I say to you, as long as you did it to one of these my least brethren, you did it to me.

41 Then he shall say to them also that shall be on his left hand: Depart from me, you cursed, into everlasting fire which was prepared for the devil and his angels.

42 For I was hungry, and you gave me not to eat: I was thirsty, and you gave me not to drink.

43 I was a stranger, and you took me not in: naked, and you covered me not: sick and in prison, and you did not visit me.

44 Then they also shall answer him, saying: Lord, when did we see thee hungry, or thirsty, or a stranger, or naked, or sick, or in prison, and did not minister to thee?

45 Then he shall answer them, saying: Amen I say to you, as long as you did it not to one of these least, neither did you do it to me.

46 And these shall go into everlasting punishment: but the just, into life everlasting.

आज का पवित्र वचन 22 नवंबर 2020

 

22 नवंबर 2020
राजेश्वार येसु ख्रीस्त का महोत्सव

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : एज़ेकिएल का ग्रन्थ 34:11-12,15-17

11) “क्योंकि प्रभु-ईश्वर यह कहता है- मैं स्वयं अपनी भेड़ों को सुध लूँगा और उनकी देखभाल करूँगा।

12) भेड़ों के भटक जाने पर जिस तरह गडे़रिया उनका पता लगाने जाता है, उसी तरह में अपनी भेडें खोजने जाऊँगा। कुहरे और अँधेरे में जहाँ कहीं वे तितर-बितर हो गयी हैं, मैं उन्हें वहाँ से छुडा लाऊँगा।

15) प्रभु कहता है - मैं स्वयं अपने भेड़ें चराऊँगा और उन्हें विश्राम करने की जगह दिखाऊँगा।

16) जो भेड़ें खो गयी हैं, मैं उन्हें खोज निकालूँगा; जो भटक गयी हैं, मैं उन्हें लौटा लाऊँगा; घायल हो गयी हैं, उनके घावों पर पट्टी बाँधूगा; जो बीमार हैं, उन्हें चंगा करूँगा; जो मोटी और भली-चंगी हैं, उनकी देखरेख करूँगा। मैं उनका सच्चा चरवाहा होऊँगा।

17) “मेरी भेड़ो! तुम्हारे विषय में प्रभु-ईश्वर यह कहता है- मैं एक-एक कर के भेड़ों, मेढो़ और बकरों का- सब का न्याय करूँगा।

दूसरा पाठ: कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 15:20-26,28

20) किन्तु मसीह सचमुच मृतकों में से जी उठे। जो लोग मृत्यु में सो गये हैं, उन में वह सब से पहले जी उठे।

21) चूँकि मृत्यु मनुष्य द्वारा आयी थी, इसलिए मनुष्य द्वारा ही मृतकों का पुनरूत्थान हुआ है।

22) जिस तरह सब मनुष्य आदम (से सम्बन्ध) के कारण मरते हैं, उसी तरह सब मसीह (से सम्बन्ध) के कारण पुनर्जीवित किये जायेंगे-

23) सब अपने क्रम के अनुसार, सब से पहले मसीह और बाद में उनके पुनरागमन के समय वे जो मसीह के बन गये हैं।

24) जब मसीह बुराई की सब शक्तियों को नष्ट करने के बाद अपना राज्य पिता-परमेश्वर को सौंप देंगे, तब अन्त आ जायेगा;

25) क्योंकि वह तब तक राज्य करेंगे, जब तक वह अपने सब शत्रुओं को अपने पैरों तले न डाल दें।

26) सबों के अन्त में नष्ट किया जाने वाला शत्रु है- मृत्यु।

सुसमाचार : सन्त मत्ती 25:31-46

31) ’’जब मानव पुत्र सब स्वर्गदुतों के साथ अपनी महिमा-सहित आयेगा, तो वह अपने महिमामय सिंहासन पर विराजमान होगा

32) और सभी राष्ट्र उसके सम्मुख एकत्र किये जायेंगे। जिस तरह चरवाहा भेड़ों को बकरियों से अलग करता है, उसी तरह वह लोगों को एक दूसरे से अलग कर देगा।

33) वह भेड़ों को अपने दायें और बकरियों को अपने बायें खड़ा कर देखा।

34) ’’तब राजा अपने दायें के लोगों से कहेंगे, ’मेरे पिता के कृपापात्रों! आओ और उस राज्य के अधिकारी बनो, जो संसार के प्रारम्भ से तुम लोगों के लिए तैयार किया गया है;

35) क्योंकि मैं भूखा था और तुमने मुझे खिलाया; मैं प्यासा था तुमने मुझे पिलाया; मैं परदेशी था और तुमने मुझको अपने यहाँ ठहराया;

36) मैं नंगा था तुमने मुझे पहनाया; मैं बीमार था और तुम मुझ से भेंट करने आये; मैं बन्दी था और तुम मुझ से मिलने आये।’

37) इस पर धर्मी उन कहेंगे, ’प्रभु! हमने कब आप को भूखा देखा और खिलाया? कब प्यासा देखा और पिलाया?

38) हमने कब आपको परदेशी देखा और अपने यहाँ ठहराया? कब नंगा देखा और पहनाया ?

39) कब आप को बीमार या बन्दी देखा और आप से मिलने आये?’’

40) राजा उन्हें यह उत्तरदेंगे, ’मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ- तुमने मेरे भाइयों में से किसी एक के लिए, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो, जो कुछ किया, वह तुमने मेरे लिए ही किया’।

41) ’’तब वे अपने बायें के लोगों से कहेंगे, ’शापितों! मुझ से दूर हट जाओ। उस अनन्त आग में जाओ, जो शैतान और उसके दूतों के लिए तैयार की गई है;

42) क्योंकि मैं भूखा था और तुम लोगों ने मुझे नहीं खिलाया; मैं प्यासा था और तुमने मुझे नहीं पिलाया;

43) मैं परदेशी था और तुमने मुझे अपने यहाँ नहीं ठहराया; मैं नंगा था और तुमने मुझे नहीं पहनाया; मैं बीमार और बन्दी था और तुम मुझ से नहीं मिलने आये’।

44) इस पर वे भी उन से पूछेंगे, ’प्रभु! हमने कब आप को भूखा, प्यासा, परदेशी, नंगा, बीमार या बन्दी देखा और आपकी सेवा नहीं की?’’

45) तब राजा उन्हें उत्तर देंगे, ’मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ - जो कुछ तुमने मेरे छोटे-से-छोटे भाइयों में से किसी एक के लिए नहीं किया, वह तुमने मेरे लिए भी नहीं किया’।

46) और ये अनन्त दण्ड भोगने जायेंगे, परन्तु धर्मी अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे।’’

मनन-चिंतन

आज माता कलीसिया ख्रीस्त राजा का महोत्सव मना रही है। आज के दिन कलीसिया प्रभु येसु को एक आदर्श राजा के रूप में प्रस्तुत करती है तथा उनकी प्रजा अथार्त कलीसिया को उनका अनुसरण करना सिखाती है। हरेक राजा का जीवन, उसके सिद्धांत तथा कार्यप्रणाली उसकी प्रजा की मार्गदर्शिका होती है। तथा जो भी राजा के सिद्धांतों एवं कार्यप्रणाली पर चलता है वह राजा की योग्य प्रजा मानी जाती है।

राजा शब्द हमारे मन में सांसारिक राजाओं की छबि प्रकट करता है। राजा शब्द शक्ति, सामर्थ्य, सम्प्रभुता की प्रतिमूर्ति है। इन शक्तियों का प्रयोग अनेक शोषण एवं दमनकारी कार्यों में भी होता है। संसार के राजा अपने वैभव तथा ऐशोआराम के लिए लोगों का शोषण करने से भी नहीं कतराते हैं। अनेक बार वे निरंकुशता के हथियार द्वारा अपने मनमाने कार्यों को पूरा करना चाहते हैं। राजा की योजनाओं के खातिर किसी भी प्रकार का बलिदान या हानि उठायी जा सकती है। इसलिए सत्ता, असीमित शक्ति और निरकुशता के प्रतीक राजा की छबि मन में भय उत्पन्न करती है।

किन्तु प्रभु येसु ख्रीस्त, राजाओं के राजा- सांसारिक राजाओं के चरित्र एवं कार्यों से अलग हटकर एकदम विपरीत उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। प्रभु के जन्म का समाचार तीन ज्योतिषियों को प्रदान किया गया था। वे भी राजा की खोज में निकलते है किन्तु क्या वे उस राजा को राजमहलों एवं राजसी वस्त्रों में पाते हैं? इसके विपरीत वे नवजात राजा को चरनी में पाते हैं। “’...ज्योतिषी पूर्व से येरुसालेम आये। और यह बोले, ’’ यहूदियों के नवजात राजा कहाँ हैं? हमने उनका तारा उदित होते देखा। हम उन्हें दण्डवत् करने आये हैं।’’....उन्होंने जिस तारे को उदित होते देखा था, वह उनके आगे आगे चलता रहा, और जहाँ बालक था उस जगह के ऊपर पहुँचने पर ठहर गया। घर में प्रवेश कर उन्होंने बालक को उसकी माता मरियम के साथ देखा और उसे साष्टांग प्रणाम किया। फिर अपना-अपना सन्दूक खोलकर उन्होंने उसे सोना, लोबान और गंधरस की भेट चढ़ायी। (मत्ती 2:1-2,9,11) अपने जन्म से ही प्रभु येसु के इस संसार के राजाओं से विपरीत थे। उनका जन्म राजसी वैभव के बजाय गरीबी तथा एक अंजान पशुओं की गौषाला में हुआ।

येसु राजा का शासन भी सांसारिक राजाओं के समान नहीं था। उन्होंने अपने राजकाल का उद्देश्य सेवा को बताया, “मानव पुत्र सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने आया है”। (मत्ती 20:28) तथा “जो खो गया था उसी को बचाने मानव पुत्र आया है।” (मत्ती 18:11) अपने शिष्य को उन्होंने राजधर्म का मूलसिद्धांत सत्ता, अधिकार और शासन नहीं बल्कि विनम्रता एवं सेवा बताया। “संसार के अधिपति अपनी प्रजा पर निंरकुश शासन करते हैं और सत्ताधारी लोगों पर अधिकार जताते हैं। तुम लोगों में ऐसी बात नहीं होगी। जो तुम लोगों में बडा होना चाहता है, वह तुम्हारा सेवक बने और जो प्रधान होना चाहता है, वह तुम्हारा दास बने...” (मत्ती 20:25-27) इसी विनम्रता और सेवा को अपने जीवन में दिखलाते हुए उन्होंने अपने शिष्यों के पैर धौए तथा उन्हें भी ऐसा ही करने की आज्ञा प्रदान की। “तुम मुझे गुरु और प्रभु कहते हो और ठीक ही कहते हो, क्योंकि मैं वही हूँ। इसलिये यदि मैं- तुम्हारे प्रभु और गुरु- ने तुम्हारे पैर धोये है तो तुम्हें भी एक दूसरे के पैर धोने चाहिये। मैंने तुम्हें उदाहरण दिया है, जिससे जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया वैसा ही तुम भी किया करो। (योहन 13:15-17)

सांसारिक राजा अपने राज्य के विस्तार तथा वैभव के लिए शौर्य-वीर से परिपूर्ण योद्धाओं को चुनते हैं। वे ऐसे चालाक एवं कुटिल सलाहकारों को नियुक्त करते हैं जो उनकी रक्षा कर सकें और अधिक से अधिक शत्रुओं या लोगों को मार सके। इन योद्धाओं का व्यक्तिगत जीवन एवं चरित्र का उतना महत्व नहीं जितना उनकी उनके राजा के प्रति वफादारी का है। किन्तु येसु ने अपने राज्य के प्रतीक के रूप में नन्हें-अबोध बालकों को प्रस्तुत किया। येसु के राज्य में शारारिक शूरवीरता एवं युद्धकला में निपुर्णता नहीं बल्कि व्यक्ति का ईश्वर की नजरों में धन्य बनना उपयोगी माना गया है। उनके राज्य के लिए शूर-वीर नहीं बल्कि निश्चल-निर्दोष बालकों जैसे गुणों से संपन्न होना ही योग्यता माना गया है। “मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ- यदि तुम फिर छोटे बालकों-जैसे नहीं बन जाओगे, तो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश नहीं करोगे। इसलिए जो अपने को इस बालक-जैसा छोटा समझता है, वह स्वर्ग के राज्य में सबसे बड़ा है। (मत्ती 18:3-4)

संसार के अधिपति अपने राज्य की सीमाओं को अधिकाधिक रूप से विस्तारित करना चाहते हैं। इस विस्तारवादी कार्य के लिए उनके योद्धा एवं सैनिक लडते तथा लूटपाट करते हैं। वे खाते-पीते और मौजमस्ती के साथ आनन्द का जीवन बिताते है। कीमती हीरे जवाहरात, बहुमूल्य मोती और वस्तुयें इन राज्यों की सुंदरता और शोभा बढाती है। लेकिन प्रभु के राज्य की विशेषताएं अलग प्रकार की है। जैसा कि संत पौलुस लिखते हैं, “....ईश्वर का राज्य खाने पीने का नहीं, बल्कि वह न्याय, शान्ति और पवित्र आत्मा द्वारा प्रदत्त आनन्द का विषय हैं।” (रोमियों 14:17) येसु स्वयं कहते हैं, “मेरा राज्य इस संसार का नहीं है। यदि मेरा राज्य इस संसार का होता तो मेरे अनुयायी लडते और मैं यहूदियों के हवाले नहीं किया जाता। परन्तु मेरा राज्य यहाँ का नहीं है।” (योहन 18:36) येसु का राज्य सचमुच में सांसारिक न होकर स्वर्गिक था तथा उनकी प्रजा सांसारिक आभूषणों से अलंकृत न होकर स्वर्गिक गुणों से अपने जीवन का सौंदर्य करती है। वे स्वर्गिक गुणों - सत्य, न्याय, दया, क्षमा, प्रेम, विनम्रता, दान, धैर्य आदि से सुसज्जित होकर अपने स्थायी आवास की ओर प्रस्थान करती हैं। इसी सच्चाई को दोहराते हुए संत पौलुस कहते हैं, “हम जानते हैं कि जब यह तम्बू, पृथ्वी पर हमारा यह घर, गिरा दिया जायेगा, तो हमें ईश्वर द्वारा निर्मित एक निवास मिलेगा। वह एक ऐसा घर है, जो हाथ का बना नहीं है और अनन्त काल तक स्वर्ग में बना रहेगा। इसलिए हम इस शरीर में कराहते रहते और उसके ऊपर अपना स्वर्गिक निवास धारण करने की तीव्र अभिलाषा करते हैं, ..... ईश्वर ने स्वयं उस उद्देश्य के लिए हमें गढ़ा है.....हम यह जानते हैं, कि हम जब तक इस शरीर में हैं, तब तक हम प्रभु से दूर, परदेश में निवास करते हैं। हम शरीर का घर छोड़ कर प्रभु के यहाँ बसना अधिक पसन्द करते हैं।” (2 कुरिन्थियों 5:1-2,5,8-9)

लोग सांसारिक राजाओं को खुश करना चाहते हैं। उनकी खुशी के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। वे इस उद्देश्य हेतु ’साम-दाम-दण्ड-भेद’ आदि कुटिलता का सहारा लेते हैं इसके विपरीत ईश्वरीय प्रजा केवल ईश्वर को खुष करना चाहती है। ’’इसलिए हम चाहे घर में हों चाहे परदेश में, हमारी एकमात्र अभिलाषा यह है कि हम प्रभु को अच्छे लगे’’। (2 कुरिन्थियों 5:9) ईश्वरीय प्रजा सांसारिक सम्मान एवं प्रशंसा को तुच्छ मानकर केवल ईश्वरीय योजनाओं के अनुसार सत्य का जीवन बिताती है। “जो सत्य के पक्ष में है, वह मेरी सुनता है।”

सांसारिक राजा बडे-बडे सिहांसनों पर बैठकर, अपने सिरों पर राजसी मुकुट धारणकर अपने राज्य कर न्याय करते हैं किन्तु येसु का सिंहासन तो क्रूस तथा मुकुट कांटो से भरा था जिस पर से उन्होंने मानवता को अंनत मुक्ति का मार्ग दिखलाया। क्रूस-रूपी सिंहासन से राजा येसु ने मानवता को क्षमा महानत्तम उदाहरण देते हुये अपने हत्यारों को क्षमा प्रदान की। “ईसा ने कहा, ‘‘पिता! इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं”। (लूकस 23:34) ऐसा था राजेश्वर येसु का सिंहासन, मुकुट एवं न्याय।

हम ऐसे राजा की प्रजा है जो उनके बतायी शिक्षाओं पर चलती है। येसु जिन्होंने दया से प्रेरित होकर सभी के कल्याण एवं मुक्ति के कार्य किये हम से भी यही आशा रखते हैं उनकी सेवा अपने दूसरे बदकिस्मत भाई-बहनों की जरूरतों की पूर्ति के कार्यों द्वारा कर सके।

हम भी “जैसा राजा वैसी प्रजा” के सिद्वांत के अनुसार सीधा, सरल, सत्यवान तथा दया से प्रेरित जीवन बिताने का प्रण ले।

ब्रदर, बिनिऊष तोपनो 
डीबरूगढ असम






 www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Bible Readings for Today 21 November 2020

 Daily Mass Readings for Saturday, 21 November 2020

Presentation of the Blessed Virgin Mary Obligatory Memorial

First Reading: Revelation 11:4-12

4 These are the two olive trees, and the two candlesticks, that stand before the Lord of the earth.

5 And if any man will hurt them, fire shall come out of their mouths, and shall devour their enemies. And if any man will hurt them, in this manner must he be slain.

6 These have power to shut heaven, that it rain not in the days of their prophecy: and they have power over waters to turn them into blood, and to strike the earth with all plagues as often as they will.

7 And when they shall have finished their testimony, the beast, that ascendeth out of the abyss, shall make war against them, and shall overcome them, and kill them.

8 And their bodies shall lie in the streets of the great city, which is called spiritually, Sodom and Egypt, where their Lord also was crucified.

9 And they of the tribes, and peoples, and tongues, and nations, shall see their bodies for three days and a half: and they shall not suffer their bodies to be laid in sepulchres.

10 And they that dwell upon the earth shall rejoice over them, and make merry: and shall send gifts one to another, because these two prophets tormented them that dwelt upon the earth.

11 And after three days and a half, the spirit of life from God entered into them. And they stood upon their feet, and great fear fell upon them that saw them.

12 And they heard a great voice from heaven, saying to them: Come up hither. And they went up to heaven in a cloud: and their enemies saw them.

Responsorial Psalm: Psalms 144: 1b, 2, 9-10

1 Blessed be the Lord my God, who teacheth my hands to fight, and my fingers to war.

2 My mercy, and my refuge: my support, and my deliverer: My protector, and I have hoped in him: who subdueth my people under me.

9 To thee, O God, I will sing a new canticle: on the psaltery and an instrument of ten strings I will sing praises to thee.

10 Who givest salvation to kings: who hast redeemed thy servant David from the malicious sword:

Gospel: Luke 20: 27-40

27 And there came to him some of the Sadducees, who deny that there is any resurrection, and they asked him,

28 Saying: Master, Moses wrote unto us, If any man’s brother die, having a wife, and he leave no children, that his brother should take her to wife, and raise up seed unto his brother.

29 There were therefore seven brethren: and the first took a wife, and died without children.

30 And the next took her to wife, and he also died childless.

31 And the third took her. And in like manner all the seven, and they left no children, and died.

32 Last of all the woman died also.

33 In the resurrection therefore, whose wife of them shall she be? For all the seven had her to wife.

34 And Jesus said to them: The children of this world marry, and are given in marriage:

35 But they that shall be accounted worthy of that world, and of the resurrection from the dead, shall neither be married, nor take wives.

36 Neither can they die any more: for they are equal to the angels, and are the children of God, being the children of the resurrection.

37 Now that the dead rise again, Moses also shewed, at the bush, when he called the Lord, The God of Abraham, and the God of Isaac, and the God of Jacob;

38 For he is not the God of the dead, but of the living: for all live to him.

39 And some of the scribes answering, said to him: Master, thou hast said well.

40 And after that they durst not ask him any more questions.

आज का पवित्र वचन 21 नवंबर 2020

 

21 नवंबर 2020
वर्ष का तैंतीसवाँ सामान्य सप्ताह, शनिवार

धन्य कुवारी मरियम का मंदिर में समर्पण

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ: ज़कारिया का ग्रन्थ 2:14-17

14) प्रभु कहता है, “सियोन की पुत्री! आनन्द का गीत गा, क्योंकि मैं तेरे यहाँ निवास करने आ रहा हूँ।

15) उस दिन बहुत-से राष्ट्र प्रभु के पास आयेंगे। वे उसकी प्रजा बनेंगे, किन्तु वह तेरे यहाँ निवास करेगा“ और तू जान जायेगी कि विश्वमण्डल के प्रभु ने मुझे तेरे पास भेजा है।

16) तब प्रभु पुण्य भूमि में यूदा को फिर अपनी प्रजा बनायेगा और येरूसालेम को फिर अपनायेगा।

17) समस्त मानवजाति प्रभु के सामने मौन रहे। वह जाग कर अपने पवत्रि निवास से आ रहा है।

📙 सुसमाचार : सन्त मत्ती 12:46-50

46) ईसा लोगों को उपदेश दे रहे थे कि उनकी माता और भाई आये। वे घर के बाहर थे और उन से मिलना चाहते थे।

47) किसी ने ईसा से कहा, ’’देखिए, आपकी माता और आपके भाई बाहर हैं। वे आप से मिलना चाहते हैं।’’

48) ईसा ने उस से कहा, ’’कौन है मेरी माता? कौन है मेरे भाई?

49) और हाथ से अपने शिष्यों की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा, ’’देखो, ये हैं मेरी माता और मेरे भाई!

50) क्योंकि जो मेरे स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करता है, वही मेरा भाई है, मेरी बहन और मरी माता।’’

📚 मनन-चिंतन

आज कलीसिया धन्य कुवारी मरियम का मंदिर में सर्मपण का पर्व मनाती है। यह उस दिन का स्मरण दिवस है जब योआकिम और अन्ना ने अपनी पुत्री मरियम को मंदिर में ले जाकर प्रभु को समर्पित किया। मरियम अपने माता पिता के अधीन रहकर अपना सामान्य परंतु पवित्र जीवन जीने लगी और अपने आप को प्रभु और लोगों की सेवा में लगाने लगी।

प्रभु येसु आज के वचनों में कहते है, ‘‘जो मेरे स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करता है, वही मेरा भाई है, मेरी बहन और मेरी माता।’’ और मरियम के सिवाय और कौन हो सकता है, जो प्रभु येसु की मॉं बनने योग्य हों। प्रभु का मरियम का चुनाव ही बताता हैं कि इस संसार में जीवन भर निष्ठापूर्वक ईश्वरीय वचनों को पालन करने वाली और जन्म से निष्कलंक युवती केवल मरियम ही थी।

मरियम ने ईश्वर के वचनों पर विश्वास करते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन प्रभु और उसके वचनों के लिए समर्पित किया। प्रभु ने जो जो संदेश मरियम को दिया मरियम ने उसको अपने ह्दय में संजोय रखा और प्रभु येसु के मरण तक ईश्वर और उसके वचनों पर विश्वास किया।

कुवारी मरियम का मंदिर में समर्पण का पर्व हम सभी को अपना बपतिस्मा की याद दिलाता है। जहॉं हमारे माता-पिता हमें गिरजाघर में ले जा कर हमें त्रियेक ईश्वर के नाम पर बपतिस्मा दिलाते है और हमारा ईश्वर के साथ एक नये जीवन की शरुआत कराते हैं। आज का दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि जो जो प्रतिज्ञाएॅं हमने बपतिस्मा में की थी उसमें हमें दृढ़ बने रहना है। मॉं मरियम हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो हमें सिखाती है कि किस प्रकार से सुख और दुख में, अच्छे और बुरे समय में, शांति और संकट के समय में ईश्वर के वचनों पर विश्वास करके जिया जा सकता है। मॉं मरियम एक सच्चा ईश्वर का मंदिर और सबसे पवित्र मनुष्य थी।

आज का पर्व हम सभी को अपने जीवन को ईश्वर के लिए समर्पित करने हेतु चुनाव करने के लिए आमंत्रित करता है; माता पिता को अपनी जिम्मेदारी को याद दिलाता हैं कि वे अपने बच्चों को बपतिस्मा संस्कार द्वारा समर्पित करें। आईये आज के पर्व के द्वारा हम अपने आप को ईश्वर के हाथों समर्पित कर इस युग में ईश्वर की योजना में भाग लें। आमेन!


📚 REFLECTION

Today our Catholic Church is celebrating the feast of the Presentation of Blessed Virgin Mary in the Temple. This day reminds of the day when Joachim and Anne presented their child Mary in the temple. Mary lived her normal but holy live under the obedience of her parents and giving herself for the service of God and people.

Lord Jesus in today’s reading says, “Whoever does the will of my Father in heaven is my brother and sister and mother.” And who can be the apt person except Mary to be the mother of Lord Jesus. God choosing Mary itself tells that in this world only Mary was the person doing the will of God with faithfulness and was immaculate from her conception.

Believing in the word of God Mary surrendered her whole life for God and his words. Whatever word and message she got from God she treasured all in her heart and believed in God and his words even up to the death of Lord Jesus.

The feast of the Presentation of the Blessed Mary in temple reminds each one of us of our Baptism where our parents took us to Church for receiving Baptism in the name of Triune God; and helping us to start a new life with God. This day also reminds us to remain strong and faithful to the promises which we made during the time of Baptism. Mother Mary is the source of inspiration for all of us who teaches us how we can live the life having faith in God’s word during the time of happiness and sorrow, good and bad times, peace and problematic times. Mother Mary was true Temple of God and most holy humanity.

Today’s feast invites us to make the choice to surrender our lives to the Lord; Parents are reminded of their responsibility to present their children for Baptism. Let’s participate in God’s plan in this era by surrendering ourselves in the hands of God. Amen!

 -Br. Biniush Topno


 www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!