About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Mass Readings for today 6th November 2020

 

Mass Readings for today 

         6th November 2020


Ordinary Weekday

First Reading: Philippians 3:17 – 4: 1

17 Be ye followers of me, brethren, and observe them who walk so as you have our model.

18 For many walk, of whom I have told you often (and now tell you weeping), that they are enemies of the cross of Christ;

19 Whose end is destruction; whose God is their belly; and whose glory is in their shame; who mind earthly things.

20 But our conversation is in heaven; from whence also we look for the Saviour, our Lord Jesus Christ,

21 Who will reform the body of our lowness, made like to the body of his glory, according to the operation whereby also he is able to subdue all things unto himself.

4:1 Therefore, my dearly beloved brethren, and most desired, my joy and my crown; so stand fast in the Lord, my dearly beloved.

Responsorial Psalm: Psalms 122: 1-2, 3-4ab, 4cd-5

1 I rejoiced at the things that were said to me: We shall go into the house of the Lord.

2 Our feet were standing in thy courts, O Jerusalem.

3 Jerusalem, which is built as a city, which is compact together.

4 For thither did the tribes go up, the tribes of the Lord: the testimony of Israel, to praise the name of the Lord.

5 Because their seats have sat in judgment, seats upon the house of David.

Gospel: Luke 16: 1-8

1 And he said also to his disciples: There was a certain rich man who had a steward: and the same was accused unto him, that he had wasted his goods.

2 And he called him, and said to him: How is it that I hear this of thee? give an account of thy stewardship: for now thou canst be steward no longer.

3 And the steward said within himself: What shall I do, because my lord taketh away from me the stewardship? To dig I am not able; to beg I am ashamed.

4 I know what I will do, that when I shall be removed from the stewardship, they may receive me into their houses.

5 Therefore calling together every one of his lord’s debtors, he said to the first: How much dost thou owe my lord?

6 But he said: An hundred barrels of oil. And he said to him: Take thy bill and sit down quickly, and write fifty.

7 Then he said to another: And how much dost thou owe? Who said: An hundred quarters of wheat. He said to him: Take thy bill, and write eighty.

8 And the lord commended the unjust steward, forasmuch as he had done wisely: for the children of this world are wiser in their generation than the children of light. 

6 नवंबर का पवित्र वचन

 

06 नवंबर 2020
वर्ष का इकत्तीसवाँ सामान्य सप्ताह, शुक्रवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : फिलिप्पियों 3:17‍4:1

17) भाईयो! आप सब मिल कर मेरा अनुसरण करें। मैंने आप लोगों को एक नमूना दिया। इसके अनुसार चलने वालों पर ध्यान देते रहें;

18) क्योंकि जैसा कि मैं आप से बार-बार कह चुका हूँ और अब रोते हुए कहता हूँ, बहुत-से लोग ऐसा आचरण करते हैं कि मसीह के क्रूस के शत्रु बन जाते हैं।

19) उनका सर्वनाश निश्चित है। वे भोजन को अपना ईश्वर बना लेते हैं और ऐसी बातों पर गर्व करते हैं, जिन पर लज्जा करनी चाहिए। उनका मन संसार की चीजों में लगा हुआ है।

20) हमारा स्वदेश तो स्वर्ग है और हम स्वर्ग से आने वाले मुक्तिदाता प्रभु ईसा मसीह की राह देखते रहते हैं।

21) वह जिस सामर्थ्य द्वारा सब कुछ अपने अधीन कर सकते हैं, उसी के द्वारा वह हमारे तुच्छ शरीर का रूपान्तरण करेंगे और उसे अपने महिमामय शरीर के अनुरूप बना देंगे।

4:1) इसीलिए मेरे प्रिय भाइयो, प्रभु में इस तरह दृढ़ रहिए। प्रिय भाइयो! मुझे आप लोगों से मिलने की बड़ी इच्छा है। आप मेरे आनन्द और मेरे मुकुट हैं।

📙 सुसमाचार : लूकस 16:1-8

1) ईसा ने अपने शिष्यों से यह भी कहा, "किसी धनवान् का एक कारिन्दा था। लोगों ने उसके पास जा कर कारिन्दा पर यह दोष लगाया कि वह आपकी सम्पत्ति उड़ा रहा है।

2) इस पर स्वामी ने उसे बुला कर कहा, ‘यह मैं तुम्हारे विषय में क्या सुन रहा हूँ? अपनी कारिन्दगरी का हिसाब दो, क्योंकि तुम अब से कारिन्दा नहीं रह सकते।’

3) तब कारिन्दा ने मन-ही-मन यह कहा, ‘मै क्या करूँ? मेरा स्वामी मुझे कारिन्दगरी से हटा रहा है। मिट्टी खोदने का मुझ में बल नहीं; भीख माँगने में मुझे लज्जा आती है।

4) हाँ, अब समझ में आया कि मुझे क्या करना चाहिए, जिससे कारिन्दगरी से हटाये जाने के बाद लोग अपने घरों में मेरा स्वागत करें।’

5) उसने अपने मालिक के कर्ज़दारों को एक-एक कर बुला कर पहले से कहा, ’तुम पर मेरे स्वामी का कितना ऋण है?’

6) उसने उत्तर दिया, ‘सौ मन तेल’। कारिन्दा ने कहा, ‘अपना रुक्का लो और बैठ कर जल्दी पचास लिख दो’।

7) फिर उसने दूसरे से पूछा, ‘तुम पर कितना ऋण है?’ उसने कहा, ‘सौ मन गेंहूँ। कारिन्दा ने उस से कहा, ‘अपना रुक्का लो और अस्सी लिख दो’।

8) स्वामी ने बेईमान कारिन्दा को इसलिए सराहा कि उसने चतुराई से काम किया; क्योंकि इस संसार की सन्तान आपसी लेन-देन में ज्योति की सन्तान से अधिक चतुर है।

📚 मनन-चिंतन

आज के पहले पाठ में संत पौलुस फिलिप्पियों के नाम पत्र में कहते हैं कि स्वर्ग ही हमारा स्वदेश है इसका मतलब हमारा वास्तविक निवास स्वर्ग है और इस संसार में हम मात्र परदेशी के समान है जो अपना समय पूरा होने पर इस संसार से विदा हो जायेंगे।

इस संसार में हम मात्र एक कारिन्दा के समान है जिसे इस संसार की कुछ चीजों और वस्तुएॅं सौंपी गयी है जिस से हम उनकी देखरेख कर सकें। इस संसार में हमारा अपना कुछ भी नहीं है जो कुछ हमारे पास है वह सब हमें दिया गया है धन-दौलत, ज्ञान, नाम-शौहरत, कला, खेत-खलिहान, यहॉं तक ही हमारे माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे सब हमें ईश्वर से प्राप्त है। हम मात्र इन सब के रखवाले हैं जिसका हिसाब हमें बाद में देना होगा। लेकिन अक्सर हम ऐसा जीवन जीते है जैसे कि यह सब हमारा है और हम इन सबके मालिक हैं। हमारा आने वाला जीवन हमारे इस जीवन पर निर्भर करता हैं कि किस प्रकार हम यह जीवन जीते हैं। आज के सुसमाचार में हम बेईमान कारिन्दा को पाते है जिसने झूठे धन के माध्यम से अपने आने वाले जीवन के लिए तैयारी की जिससे उसको कारिन्दगरी से निकाले जाने के बाद वह बेसहारा या भूखा न रह जायें।

हमें भी यह जीवन उस कारिन्दा के समान दिया गया है अगर यह जीवन हम सच्चे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक अपना कार्य करते हुए जियेंगे तो हमें इसका पुरस्कार हमें आने वाले जीवन के रूप में प्राप्त होगा। अगर हम सच्चाई और ईमानदारी से जीवन जीयेंगे तो फिर हमें उस बेईमान कारिन्दा के समान झूठे धन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, क्योंकि जो छोटे से छोटे बातों में ईमानदार है उसे और भी दिया जायेगा।

जिस प्रकार संत मत्ती के सुसमाचार 25ः14-30 में अशर्फियों का दृष्टांत के बारे में हम पढ़तेे हैं जहॉं पर एक स्वामि ने विदेश जाते समय अपने सेवकों को बुलाकर अपनी सम्पत्ति सौंप दी जिससे वह वापस आकर उनका लेखा ले सकें। हमें भी यह जीवन प्रभु से मिला हैं जिसका लेखा-जोखा हमें बाद में देना होगा। अक्सर हम प्रभु से अपने जीवन के लिए कुछ न कुछ मॉंगते रहते हैं परन्तु हम यह नहीं सोचते कि जो हमें प्रभु ने दिया हैं हमने उसके साथ क्या किया है? उसका कितना फल उत्पन्न किया हैं? क्या हमने कभी सोचा है कि जितने वरदान और आर्शीवाद हमें प्रभु से मिला है उसके बदले मंे हमने उन्हें दिया ही क्या हैं? प्रभु येसु हम सभी से योहन 15ः16 में कहते हैं कि ‘‘तुमने मुझे नहीं चुना बल्कि मैने तुम्हे इसलिये चुना और नियुक्त किया कि तुम जा कर फल उत्पन्न करो।’’ आइये हम ईश्वर के द्वारा दिये गये वरदानों का सही उपयोग करते हुए ईश्वर की नजरों में ईमानदार बने रहें। आमेन!


📚 REFLECTION

In today’s First reading, letter to the Philippians St. Paul tells us that our citizenship is in heaven which means our real home is heaven and we are mere foreigner or outsider in this world who will leave from here when the time will be over.

In this world we are like a steward whom some things have been handed over in order to take care of them. In this world nothing is our own, whatever we have everything is given to us – wealth, knowledge, name and fame, talents, fields, even our parents, brothers-sisters, children everything we have received from God. We are mere steward or care-taker who has to give the account later. But oftentimes we live as if everything is our own and we are the owner of these given things. Our coming life depends on this life- how we are living in this world. In today’s gospel we read about the dishonest steward or manager who has prepared for his coming life by the means of dishonest wealth so that when he is removed of his stewardship he may not remain helpless or go hungry.

We have also got this life like that steward or manager; if we live this life by doing our work with full honesty and dedication then we will receive the reward of eternal life. If we live the life in truthful and honest way then we don’t need to take the help of dishonest wealth. Because those who are faithful in little they will be given more.

As we read in Mt 25:14-30 about the parable of talents were the owner before going on a journey, summoned his slaves and entrusted his property to them so that after returning he can settle the account. We too got this life from God and later we have to give the account of our life. Very often we ask from God one or the other things for our lives but have we ever thought that what we have done of the things which God has given to us? How much we have bear fruit out of it? Have we ever thought of in response of the blessings and gifts received from God what we have given to him? Lord Jesus says in Jn 15:16, “You did not choose me but I chose you. And I appointed you to go and bear fruit.” Let’s bring forth the best of the gifts received from God and remain faithful in the eyes of God. Amen!

 -Br. Biniush Topno


 www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!
© All copyright resived

 

     Welcome songs

हो हो रे  कलांगीरे राइज़ मोरा

कलांगा उपारे गेंदा फुल

कलांगी रै  रैजा मोरा

1. ऊपारे ओह पानी बरसे

काले ओ पानी बरसे 

भाले नदी भाईर गेलाई-2

रास रसाई सिधाई पानी भाले नदी भाईर गेलाई -2

हो........................

2. सर्गुदिया राजा बेटा कलंगी सांग -2

कलांगी रै  रैजा मोरा

कलांगा उपारे गेंदा फुल

कलांगी रै  रैजा मोरा

3. बंदा बरसो -2  पनीरे रिम झिमा -2

ऊपारे ओह पानी बरसे

काले ओ पानी बरसे 

भाले नदी भाईर गेलाई-2

रासाई.........2

हो...............


                        2

धीरे धीरे कदम बढ़ाते चलो प्यारे

रासे रासे .....................

येसु जीवन में कैसन सुंदर दिलवरी

1. बईबेल परेदुन को

सैनो पेरे जी- दान होरा येसु  लोते

येसु लोते जुलेपे मसीह लेतो जुलेपे 

 सैनो पेरे..............

1. कलीसिया रेन हागा मिसी को 

सैनो पेरे............

येसु.........

सैनो पेरे............

3. मंडली रेन हागा मिसी को

सैनो पेरे............

येसु.........

सैनो पेरे............

                    3

कलीसिया  केर भाई बहन मान 

चला तोरे सलीम डाहारे

चाला सब धीरे धीरे - चाला सब रासे रासे-2

चला तोरे सलीम डाहारे-2

2. नावा संग के भाई बहिन मान -2

चला तोरे सलीम डाहारे-2

चाला..........

3. कलीसिया केर भाई बहिन आयो आबा

झुमी-2 आवा

आवा ओ आवा जल्दी  तेयार होवा भाई  बहिन 

जल्दी तेयार होवा

ख्रीस्त केर सुंदर समय - ऐहे सुंदर बेरा-2

आवा ओ आवा.............

4. ईश्वर केर कृपा हमार माझे आलाई -2

आवा ओ आवा.............


            4

राह से देखो तो चिड़िया को बासेरा -2

ईश्वर को डूंडो प्रेम से राखा अलेलुईया दुनिया में ईश्वर की काया

धरती से देखो तो मरियम की बसेरा   -2

जीवन बाती डूंडो प्रेम से नीभवा अलेलुइया

दुनिया में ईश्वर दाया -2

येसु  भेड़ों की सच्चा गड़ेरिया

मसीह" """"""""""""""""""

हारा हारा घांस पाता 

निर्मला पानी पिलाता 

येसु .............

एक भेडी खों गया 

येसु मसीह खोजर किया 

येसु................