About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Catholic Bible reading for today 3 January 2020

 Daily Mass Readings for Saturday, 2 January 2021

EPIPHANY OF THE LORD Solemnity

First Reading: Isaiah 60: 1-6

1 Arise, be enlightened, O Jerusalem: for thy light is come, and the glory of the Lord is risen upon thee.

2 For behold darkness shall cover the earth, and a mist the people: but the Lord shall arise upon thee, and his glory shall be seen upon thee.

3 And the Gentiles shall walk in thy light, and kings in the brightness of thy rising.

4 Lift up thy eyes round about, and see: all these are gathered together, they are come to thee: thy sons shall come from afar, and thy daughters shall rise up at thy side.

5 Then shalt thou see, and abound, and thy heart shall wonder and be enlarged, when the multitude of the sea shall be converted to thee, the. strength of the Gentiles shall come to thee.

6 The multitude of camels shall cover thee, the dromedaries of Madian and Epha: all they from Saba shall come, bringing gold and frankincense: and shewing forth praise to the Lord.

Responsorial Psalm: Psalms 72: 1-2, 7-8, 10-11, 12-13

1 A psalm on Solomon.

2 Give to the king thy judgment, O God: and to the king’s son thy justice: To judge thy people with justice, and thy poor with judgment.

7 In his days shall justice spring up, and abundance of peace, till the moon be taken sway.

8 And he shall rule from sea to sea, and from the river unto the ends of the earth.

10 The kings of Tharsis and the islands shall offer presents: the kings of the Arabians and of Saba shall bring gifts:

11 And all kings of the earth shall adore him: all nations shall serve him.

12 For he shall deliver the poor from the mighty: and the needy that had no helper.

13 He shall spare the poor and needy: and he shall save the souls of the poor.

Second Reading: Ephesians 3: 2-3a, 5-6

2 If yet you have heard of the dispensation of the grace of God which is given me towards you:

3 How that, according to revelation, the mystery has been made known to me, as I have written above in a few words;

5 Which in other generations was not known to the sons of men, as it is now revealed to his holy apostles and prophets in the Spirit:

6 That the Gentiles should be fellow heirs, and of the same body, and co-partners of his promise in Christ Jesus, by the gospel:

Gospel: Matthew 2: 1-12

1 When Jesus therefore was born in Bethlehem of Juda, in the days of king Herod, behold, there came wise men from the east to Jerusalem.

2 Saying, Where is he that is born king of the Jews? For we have seen his star in the east, and are come to adore him.

3 And king Herod hearing this, was troubled, and all Jerusalem with him.

4 And assembling together all the chief priests and the scribes of the people, he inquired of them where Christ should be born.

5 But they said to him: In Bethlehem of Juda. For so it is written by the prophet:

6 And thou Bethlehem the land of Juda art not the least among the princes of Juda: for out of thee shall come forth the captain that shall rule my people Israel.

7 Then Herod, privately calling the wise men, learned diligently of them the time of the star which appeared to them;

8 And sending them into Bethlehem, said: Go and diligently inquire after the child, and when you have found him, bring me word again, that I also may come to adore him.

9 Who having heard the king, went their way; and behold the star which they had seen in the east, went before them, until it came and stood over where the child was.

10 And seeing the star they rejoiced with exceeding great joy.

11 And entering into the house, they found the child with Mary his mother, and falling down they adored him; and opening their treasures, they offered him gifts; gold, frankincense, and myrrh.

12 And having received an answer in sleep that they should not return to Herod, they went back another way into their country.

Copyright resived ©

www.atoresentofficial.blogspot.com

Praise the lord





आज का पवित्र वचन 03 जनवरी 2021, इतवार

 

03 जनवरी 2021, इतवार

प्रभु प्रकाश पर्व

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ: इसायाह का ग्रन्थ 60:1-6

1) “उठ कर प्रकाशमान हो जा! क्योंकि तेरी ज्योति आ रही है और प्रभु-ईश्वर की महिमा तुझ पर उदित हो रही है।

2) पृथ्वी पर अँधेरा छाया हुआ है और राष्ट्रों पर घोर अन्धकार; किन्तु तुझ पर प्रभु उदित हो रहा है, तेरे ऊपर उसकी महिमा प्रकट हो रही है।

3) राष्ट्र तेरी ज्योति की ओर आ रहे हैं और राजा तेरे उदीयमान प्रकाश की ओर।

4) “चारों ओर दृष्टि दौड़ा कर देख! सब मिल कर तेरे पास आ रहे हैं। तेरे पुत्र दूर से चले आ रहे हैं; लोग तेरी पुत्रियों को गोद में उठा कर लाते हैं।

5) यह देख कर तू प्रफुल्लित हो उठेगी; तेरा हृदय आनन्द से उछलने लगेगा; क्योंकि समुद्र की सम्पत्ति और राष्ट्रों का धन तेरे पास आ जायेगा।

6) ऊँटों के झुण्ड और मिदयान तथा एफ़ा की साँड़नियाँ तुझ में उमड़ पड़ेंगी; शबा के सब लोग, प्रभु की स्तुति करते हुए, सोने और लोबान की भेंट ले आयेंगे।

दूसरा पाठ : एफ़ेसियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 3:2-3a,5-6

2) आप लोगों ने अवश्य सुना होगा कि ईश्वर ने आप लोगों की भलाई के लिए मुझे अपनी कृपा का सेवा-कार्य सौंपा है।

3) उसने मुझ पर वह रहस्य प्रकट किया है,

5) वह रहस्य पिछली पीढि़यों में मनुष्य को नहीं बताया गया था और अब आत्मा के द्वारा उसके पवित्र प्रेरितों और नबियों का प्रकट किया गया है।

6) वह रहस्य यह है कि सुसमाचार के द्वारा यहूदियों के साथ गैर-यहूदी एक ही विरासत के अधिकारी हैं, एक ही शरीर के अंग हैं और ईसा मसीह-विषयक प्रतिज्ञा के सहभागी हैं।

सुसमाचार : सन्त मत्ती 2:1-12

(1) ईसा का जन्म यहूदिया के बेथलेहेम में राजा हेरोद के समय हुआ था। इसके बाद ज्योतिषी पूर्व से येरुसालेम आये।

(2) और यह बोले, ’’ यहूदियों के नवजात राजा कहाँ हैं? हमने उनका तारा उदित होते देखा। हम उन्हें दण्डवत् करने आये हैं।’’

(3) यह सुन कर राजा हेरोद और सारा येरुसालेम घबरा गया।

(4) राजा ने सब महायाजकों और यहूदी जाति के शास्त्रियों की सभा बुला कर उन से पूछा, ’’ मसीह कहाँ जन्म लेंगें?’’

(5) उन्होंने उत्तर दिया, ’’यहूदिया के बेथलेहेम में, क्योंकि नबी ने इसके विषय में लिखा है-

(6) ’’बेथलेहेम यूदा की भूमि! तू यूदा के प्रमुख नगरों में किसी से कम नहीं है; क्योंकि तुझ में एक नेता उत्पन्न होगा, जो मेरी प्रजा इस्राइल का चरवाहा बनेगा।’’

(7) हेरोद ने बाद में ज्योतिषियों को चुपके से बुलाया और उन से पूछताछ कर यह पता कर लिया कि वह तारा ठीक किस समय उन्हें दिखाई दिया था।

(8) फिर उसने उन्हें बेथलेहेम भेजते हुए कहा, जाइए, बालक का ठीक-ठीक पता लगाइए और उसे पाने पर मुझे खबर दीजिए, जिससे मैं भी जा कर दण्डवत् करूँ।

(9) वे राजा की बात मानकर चल दिए। उन्होंने जिस तारे को उदित होते देखा था, वह उनके आगे आगे चलता रहा, और जहाँ बालक था उस जगह के ऊपर पहुँचने पर ठहर गया।

(10) वे तारा देख कर बहहुत आनन्दित हुए।

(11) घर में प्रवेश कर उन्होंने बालक को उसकी माता मरियम के साथ देखा और उसे साष्टांग प्रणाम किया। फिर अपना-अपना सन्दूक खोलकर उन्होंने उसे सोना, लोबान और गंधरस की भेट चढ़ायी।

(12) उन्हें स्वप्न में यह चेतावनी मिली के वे हेरोद के पास नहीं लौटें, इसलिए वे दूसरे रास्ते से अपने देश चले गये।

📚 मनन-चिंतन

आज नव वर्ष २०२१ का पहला रविवार है और आज माता कलिसिया प्रभु प्रकाश का पर्व मनाती है। आज सभी राष्ट्रों के लिए प्रभु की महिमा के प्रकटीकरण का पर्व है। यह एक महान पर्व जो ईश्वर के द्वारा सभी हदों को मिटाने को दर्शाता है जो हदें हमें ईश्वर से और एक दूसरे से अलग करती हैं। ईश्वर मानवजाति के प्रति अपने प्रेम और करना को अपने पुत्र प्रभु येसु में दर्शाते हैं जिनकी प्रतिज्ञा उन्होंने सदियों पूर्व की थी। लोग मुक्तिदाता की राह देख रहे थे जो उन्हें ईश्वर की ओर ले जाए, जो ईश्वर के साथ पुनः उनका मेल-मिलाप करा दे, क्योंकि उनके पापों के कारण ईश्वर के साथ उनका सम्बन्ध टूट गया था। प्रभु येसु में पिता ईश्वर यह प्रकट करते हैं कि वही सच्चे ईश्वर हैं, एक महाप्रतापी राजा जिनके राज्य का कभी अन्त नहीं होगा। वही प्रभु हमें बचाने के लिए हमारे जैसे मनुष्य बन गए हैं, जो हमारे दुःख-दर्द, हमारे ख़ुशी और ग़मों को महसूस कर सकते हैं।

जब सारी मानवजाति ईश्वर से विमुख हो गयी थी, तो ईश्वर ने उन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ दिया। वह उन्हें वापस लाना चाहता था, एक सच्चे ईश्वर की शरण में। इसराएल ईश्वर के चुने हुए लोग और उसकी अपनी प्रजा थी। पुराने व्यवस्थान में हम देखते हैं कि ईश्वर का सारा ध्यान इन्हीं लोगों की ओर था और ईश्वर चाहते थे कि ये लोग उसकी महिमा और सामर्थ्य का साक्ष्य सब राष्ट्रों के समक्ष दें। जब वे उसके प्रति वफ़ादार नहीं रहे और उससे दूर चले गए तो ईश्वर उन्हें वापस लाना चाहता था। उसने अनेक चिन्ह और चमत्कारों द्वारा उन्हें दिखाया कि ईश्वर उन्हें भूला नहीं है, बल्कि वह सदा उनके साथ था। वह नबियों के द्वारा उनसे बोला और एक मसीह की प्रतिज्ञा की जो ईश्वर के साथ उनका मेल कराने और उनके पापों के लिए अपने आप को क्रूस पर बलिदान कर देगा।

ईश्वर के मनुष्य बनकर हमारे बीच आने और हमें बचाने की यह घटना इतनी महान और विशेष थी, उसका प्रतिफल सिर्फ़ कुछ चुने हुए लोगों के लिए सीमित नहीं किया जा सकता था। इस महान बलिदान का पुण्यफल सभी राष्ट्रों के लिए था। इसलिए ईश्वर की दिव्य करुणा के द्वार ना केवल कुछ चुने हुए लोगों के लिए बल्कि पूरी मानवजाति के लिए खुल गए। लेकिन आज भी दुनिया में ऐसे स्थान हैं जहाँ लोग अभी भी अंधकार में हैं, वे ईश्वर के असीम प्रेम से अनजान हैं। ईश्वर अपने प्रेम को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए हमें बुलाते हैं। वह सारी मानवजाति पर अपनी करुणा और दया बरसाना चाहते हैं।



📚 REFLECTION

Today is the first Sunday of the year 2021 and mother church celebrates the great feast of epiphany of our Lord. Today is feast of God revealing his glory to the nations. It is the feast of God breaking the boundaries that separate us from God and from each other. He reveals his love and compassion towards humanity in his son Jesus who was promised for long ages. People waited for a saviour who could lead them to God, who could befriend them to God once again, because their relationship with God had broken because of their many sins. God reveals in Jesus that he is true God, a king whose kingdom will have no end. That same God has become man like us, who experiences our pain, our sufferings and our joys and happiness.

When whole humanity had gone astray from God, he did not sit quiet. He wanted to bring them back, he wanted them to be led to the true God. Israel was God’s specially chosen and favoured people. In Old Testament we see God’s main focus was towards these people and God expected these people to make known his power and might to other nations as well. When they were not faithful to him and went astray, he tried to bring them back. He showed them through signs and symbols and extraordinary works that he had not forgotten them, he was with them always. He spoke to them through his prophets and promised them that he would send a saviour who would sacrifice himself in order to reconcile them to God again.

This event of God coming down to us and dying for us was so great, that it’s fruit could not be limited to only few chosen ones. All people should benefit from this great sacrifice. So the gates of divine mercy opened not only to the few chosen ones, but to whole humanity. But still there are many parts of the world where people are in dark, they are not aware of God’s great love towards them. He wants me and you to take his great love to the ends of the world. He is ready to lavish his grace and mercy on whole humanity.

 Br. Biniush Topno

मनन-चिंतन - 2

आज कलीसिया प्रभु प्रकाश का त्योहार मना रही है। यूनानी मूल भाषा में एपीफ़निया (ἐπιφάνεια, epiphaneia) का अर्थ है प्रकटीकरण। बालक येसु दुनिया के सामने प्रकट किये जाते हैं। वे न केवल नाज़रेत के यूसुफ और मरियम के परिवार के लिए आये, बल्कि सारी दुनिया और सारी मानव जाति के लिए। सारी दुनिया के प्रतिनिधि बन कर पूर्व से तीन ज्योतिषी प्रभु की खोज में आते हैं। वे कई लोगों से पूछ-ताछ कर बेथलेहेम पहुँच जाते हैं। वे चरनी में लेटे हुए बालक को उनकी माता मरियम के साथ देखते हैं और उन्हें साष्टांग प्रणाम करते हैं। फिर वे अपना-अपना सन्दूक खोल कर उन्हें सोना, लोबान और गन्धरस चढ़ाते हैं।

ज्योतिषियों ने एक तारा उदित होते देखा था। तारे आसमान में उदित होते हैं। बहुत-से लोगों ने उस तारे को देखा होगा, लेकिन मनुष्यों में समय के चिह्नों पर ध्यान देने तथा उन्हें पहचानने वाले बिरले हैं। पवित्र बाइबिल में प्रभु हमेशा विश्वासियों को सतर्क तथा जागरूक रहने का अनुदेश देते हैं। इन गुणों के सिवा कोई भी प्रभु के आगमन को पहचान नहीं पाता। इसी कारण दूसरे लोगों ने शायद इस तारे पर ध्यान नहीं दिया। संत योहन ख्रिसोस्तोम का कहना है कि यह मानना गलत है कि ज्योतिषियों ने तारे को उदित होते देख कर अपनी यात्रा शुरू की। वास्तव में जब उन्होंने यात्रा शुरू की, तब उन्हें एक तारा दिखायी देने लगा। संत का संदेश यह है कि जब हम ईश्वर की खोज में निकलते हैं, तब हमें ईश्वर स्वयं मार्ग दिखाते हैं। संत ख्रिसोस्तोम यह भी कहते हैं, “तारा कुछ समय के लिए उन्हें दिखायी नहीं देता, उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था और उन्हें यहूदियों से पूछ-ताछ करना पडता है। इस प्रकार प्रभु येसु के जन्म की घोषणा यहूदियों के बीच में होती है।“ (संत मत्ती पर प्रवचन 7)

संत मत्ती यह नही बताते हैं कि कितने ज्योतिषी आये थे। न ही वे यह बताते हैं कि उनके नाम क्या थे। मत्ती यह बताते हैं कि ज्योतिषियों ने आकर बालक येसु को सोना, लोबान और गंधरस की भेंट चढ़ायी। स्पेन की एक परम्परा के अनुसार मेलखियोर, गास्पर तथा बलथासर नाम के तीन राजा अरब देशों, पूर्वी देशों तथा अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों के रूप में बालक येसु से मिलने घोडे, ऊँट तथा हाथी पर आये थे। कुछ परम्पराओं के अनुसार तीन ज्ञानी येसु से मिलने आये थे। ज्योतिषी, ज्ञानी, राजा – ये सब हमें यह बताते हैं बेथलेहेम के गोशाला के सामने दुनिया की संस्कृतियों, परम्पराओं, शास्त्रों तथा ताकतों का संगम था।

दानिएल के ग्रन्थ के अध्याय 2 में हम पढ़ते हैं कि राजा नबुकदनेज़र ने स्वप्न देखे। दानिएल ने उस स्वप्न का अर्थ बताते हुए कहा कि दुनिया के राज्य नष्ट हो जायेंगे। फिर, “स्वर्ग का ईश्वर एक ऐसे राज्य की स्थापना करेगा, जो अनंत काल तक नष्ट नहीं होगा और जो दूसरे राष्ट्र के हाथ नहीं जायेगा। वह इन राज्यों को चूर-चूर कर नष्ट कर देगा और सदा बना रहेगा।“ (दानिएल 2:44) मसीह राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है (प्रकाशना 19:16)।

तारा देखने के बाद ज्योतिषियों को कई दिनों तक यात्रा करना पडती है, रास्ते में कई लोगों से पूछ-ताछ करना पडती है। तभी वे बालक येसु का दर्शन कर पाते हैं। वे बालक को साष्टांग प्रणाम करते हैं। दूसरी तरफ़ हम हेरोद को पाते हैं जो न केवल राजाओं के राजा के आधिपत्य को स्वीकार नहीं करता बल्कि उन्हें मरवा डालने की हर संभव कोशिश करता है। इस दुनिया में रहते समय कई चीज़ें, कई घटनाएं तथा कई व्यक्ति हमें ईश्वर का संकेत प्रदान करते हैं। उन संकेतों तथा चिह्नों को पहचानने के लिए हमें सतर्क और जागरूक रहना पडता है। कभी-कभी हमें दूसरों से सलाह-मशवरा लेना पडता है। मेहनत और इंतज़ार ईश्वरीय अनुभव के लिए जरूरी है।

हम भी ज्योतिषियों की तरह सतर्क और जागरूक रहें ताकि हम समय के चिह्नों को पहचान सकें, प्रभु की खोज में निकलने की हिम्मत करें। हम बेथलेहेम के तारे के समान दूसरों के लिए ईश्वरीय अनुभव प्राप्त करने के साधन या माध्यम बन सकें।

बेथलेहेम की ओर जाते समय ज्योतिषी तारा देख कर उसके मार्गदर्शन के अनुसार चल रहे थे। अपनी वापसी में पवित्र वचन कहता है कि “वे दूसरे रास्ते से अपने देश चले गये” (मत्ती 2:12)। येसु से मिलने के बाद हमारा मार्ग ही बदल जाता है, हमारे जीवन में परिवर्तन आता है। पवित्र बाइबिल में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिन में येसु से मुलाकात करने के बाद लोगों का मार्ग बदल जाता है। प्रभु प्रकाश का त्योहार हमें अपने पापमय पुराने मार्गों को बदल कर ईश्वर के इशारे पर चलने का आह्वान करता है। यही कृपा हम परम पिता ईश्वर से माँगे।

- बिनियश टोपनो

Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!