About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

शनिवार, 02 अक्टूबर, 2021

 

शनिवार, 02 अक्टूबर, 2021

वर्ष का छ्ब्बीसवाँ सामान्य सप्ताह

रक्षक स्वर्गदूत -अनिवार्य स्मृति


🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : निर्गमन ग्रन्थ 23:20-23



20) मैं एक दूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजता हूँ। वह रास्तें में तुम्हारी रक्षा करेगा और तुम्हें उस स्थान ले जायेगा, जिसे मैंने निश्चित किया है।

21) उसका सम्मान करो और उसकी बातें सुनो। उसके विरुद्ध विद्रोह मत करो। वह तुम्हारा अपराध नहीं क्षमा करेगा, क्योंकि उसे मेरी ओर से अधिकार मिला है।

22) यदि तुम उसकी बातें मानोगे, तो मैं तुम्हारे शत्रुओं का शत्रु और तुम्हारे विरोधियों का विरोधी बनूँगा।

23) मेरा दूत तुम्हारे आगे-आगे चलेगा और तुम्हें अमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, कनानियों, हिव्वियों, तथा यबूसियों के देश पहुँचा देगा और मैं उनका सर्वनाश करूँगा।



सुसमाचार : सन्त मत्ती 18:1-5; 1


1) उस समय शिष्य ईसा के पास आ कर बोले, ’’स्वर्ग के राज्य में सबसे बड़ा कौन है?’’

2) ईसा ने एक बालक को बुलाया और उसे उनके बीच खड़ा कर

3) कहा, ’’मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ- यदि तुम फिर छोटे बालकों-जैसे नहीं बन जाओगे, तो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश नहीं करोगे।

4) इसलिए जो अपने को इस बालक-जैसा छोटा समझता है, वह स्वर्ग के राज्य में सबसे बड़ा है।

5) और जो मेरे नाम पर ऐसे बालक का स्वागत करता है, वह मेरा स्वागत करता है।

10) ’’सावधान रहो, उन नन्हों में एक को भी तुच्छ न समझो। मैं तुम से कहता हूँ- उनके दूत स्वर्ग में निरन्तर मेरे स्वर्गिक पिता के दर्शन करते हैं।


📚 मनन-चिंतन



ईश्वर हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते। उन्होंने कभी भी सीधे रास्ते और आसान जीत का वादा नहीं किया, लेकिन उनकी उपस्थिति और ताकत का आश्वासन हमें हमारे संघर्षों और जीवन की दुर्बलताओं के साथ लड़ाई में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान करते है।

ईश्वर ने प्रतिज्ञा की थी कि वह मार्ग में हमारी रक्षा करने के लिये हमारे आगे आगे चलेगा और हमें उस स्थान पर लाएगा जिसे ईश्वर ने तैयार किया है। यह जानना बहुत उत्साहजनक है कि ईश्वर हमारे आगे आगे जाते है; कि वे जानते है कि जीवन की यात्रा में आगे क्या है और वे हमें सुरक्षित घर पहुंचाएगे। ईश्वर ने अपने दूत को रास्ते में हमारी रक्षा करने के लिए भेजने का वादा किया। लेकिन हमें उसकी आवाज सुननी चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम में से बहुत से लोग अपने जीवन में ईश्वर के वादों को देखने के लिए तरसते हैं लेकिन प्रभु की वाणी को सुनने से चूक जाते हैं।

ईश्वर ने यह भी वादा किया कि वे हमारे शत्रुओं का शत्रु और हमारे विरोधियों का विरोधी होगा। हमारा दुश्मन शैतान और उसके जाल हैं। जब हम अपने दूत के निर्देशों को सुनते हैं, तो हम उन प्रलोभनों और परेशानियों से निपटने के लिए शक्तिशाली हो जाते हैं जो शैतान हमारे रास्ते में डालता है। ईश्वर हमारे जीवन के हर चरण में हम पर नजर रख रहे हैं। वे हमारी कमजोरियों और उन क्षेत्रों को जानते है जहां हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। इसलिए, हम सतर्क रहें और अपने रक्षक देवदूत से लगातार प्रार्थना करें कि वह हमारे मार्ग को रोशन करे, हमें सशक्त करे और हमारे सामने जाए। हम उसे ईश्वचन में सुनते हैं और अपने जीवन की दैनिक घटनाओं में उसका अनुभव करते हैं।



📚 REFLECTION



God never leaves us alone. He never promised a straight path and an easy victory but the assurance of his presence and strength supply us the constant encouragement and inspiration to move on in our struggles and battle with the infirmities of life.

God promised that he would go before us to guard us along the way and to bring us to the place which God prepared. It is very encouraging to know that God goes before us; that he knows what is ahead in the journey of life and that he will bring us safely home. God promised to send His angel to guard us along the way. But we must listen to His voice. This is very important because many of us long to see the promises of God in our lives but miss the part about listening to the voice of the Lord.

God also promised that he would be an enemy to our enemies and an adversary to our adversaries. Our enemy is Satan and his entrapments. When we listen to the instructions of our angel, we become powerful to deal with the temptations and troubles that the devil puts in our path. God is watching over us at every stage of our life. he knows our weaknesses and areas where we would need him most. Therefore, let us remain alert and pray constantly to our guardian angel to enlighten our path, empower us and go before us. We listen to him in the scripture and experience him in the daily events of our life.



मनन-चिंतन - 2


निर्गमन 23:20-21 में प्रभु का वचन कहता है, “मैं एक दूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजता हूँ। वह रास्तें में तुम्हारी रक्षा करेगा और तुम्हें उस स्थान ले जायेगा, जिसे मैंने निश्चित किया है। उसका सम्मान करो और उसकी बातें सुनो।” 2 अक्टूबर 2014 को संत पापा फ्रांसिस ने सुबह के मनन-चिंतन में कहा, “हम सभी के पास एक स्वर्गदूत होता है जो हमेशा हमारे साथ रहता है, जो हमें कभी नहीं छोड़ता है और हमें अपना रास्ता नहीं खोने में मदद करता है। … जीवन एक यात्रा है, हमारा जीवन एक यात्रा है जो हमें उस स्थान तक ले जाती है जिसे प्रभु ने तैयार किया है। ... कोई भी अकेला नहीं चलता: कोई भी नहीं!" काथलिक परम्परा के अनुसार हरेक व्यक्ति की देखरख के लिए प्रभु ने एक स्वर्गदूत को नियुक्त किया है। हरेक विश्वासी के बगल में एक चरवाहे या रक्षक के रूप में वह संरक्षक दूत रहता है। हमारे संरक्षक दूत हमें संरक्षण प्रदान करते हैं, हमारे लिए और हमारी ओर से प्रार्थना करते हैं तथा हमें राह दिखाते हैं। हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक वे हमारी देखभाल करते तथा हमारे लिए ईश्वर के समक्ष मध्यस्थता करते हैं। इस धरती पर ही हमें वे हमारे साथ रह कर स्वर्ग की अनुभूति प्रदान करते हैं। (देखें काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा 336) प्रभु येसु कहते हैं, “सावधान रहो, उन नन्हों में एक को भी तुच्छ न समझो। मैं तुम से कहता हूँ - उनके दूत स्वर्ग में निरन्तर मेरे स्वर्गिक पिता के दर्शन करते हैं।“ (मत्ति 18:10) हमारे संरक्षक दूत हमेशा हमारे साथ रहते हैं, लेकिन वे उसी समय निरन्तर प्रभु ईश्वर के दर्शन करते हैं।




In Ex 23:20-21 we read, “Behold, I send an angel before you, to guard you on the way and to bring you to the place which I have prepared. Give heed to him and hearken to his voice”. On October 2, 2014 in his morning meditation Pope Francis said, “We all have an angel who is always beside us, who never abandons us and helps us not to lose our way. … life is a journey, our life is a journey that leads us to the place that the Lord has prepared. But, no one walks alone: no one!... “ According to Catholic Tradition God has assigned an angel to protect and guide every human being. He protects us, guides us, shows us the way to the goal that the Lord has set for us. The guardian angel also prays constantly for and on behalf of us. The Catechism of the Catholic Church (No.336) teaches us, “Beside each believer stands an angel as protector and shepherd leading him to life. Already here on earth the Christian life shares by faith in the blessed company of angels and men united in God”. Jesus says, “See that you do not despise one of these little ones; for I tell you that in heaven their angels always behold the face of my Father who is in heaven” (Mt 18:10). Our guardian angel stays with us; yet at the same time he has the vision of God.


 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!