About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Catholic Bible readings for today 30 Jan 2021

 Daily Mass Readings for Saturday, 30 January 2021

Ordinary Weekday / Optional Memorial of the Blessed Virgin Mary

First Reading: Hebrews 11: 1-2, 8-19

1 Now faith is the substance of things to be hoped for, the evidence of things that appear not.

2 For by this the ancients obtained a testimony.

8 By faith he that is called Abraham, obeyed to go out into a place which he was to receive for an inheritance; and he went out, not knowing whither he went.

9 By faith he abode in the land, dwelling in cottages, with Isaac and Jacob, the co-heirs of the same promise.

10 For he looked for a city that hath foundations; whose builder and maker is God.

11 By faith also Sara herself, being barren, received strength to conceive seed, even past the time of age; because she believed that he was faithful who had promised,

12 For which cause there sprung even from one (and him as good as dead) as the stars of heaven in multitude, and as the sand which is by the sea shore innumerable.

13 All these died according to faith, not having received the promises, but beholding them afar off, and saluting them, and confessing that they are pilgrims and strangers on the earth.

14 For they that say these things, do signify that they seek a country.

15 And truly if they had been mindful of that from whence they came out, they had doubtless time to return.

16 But now they desire a better, that is to say, a heavenly country. Therefore God is not ashamed to be called their God; for he hath prepared for them a city.

17 By faith Abraham, when he was tried, offered Isaac: and he that had received the promises, offered up his only begotten son;

18 (To whom it was said: In Isaac shall thy seed be called.)

19 Accounting that God is able to raise up even from the dead. Whereupon also he received him for a parable.

Responsorial Psalm: Luke 1:69-70, 71-72, 73-75

69 And hath raised up an horn of salvation to us, in the house of David his servant:

70 As he spoke by the mouth of his holy prophets, who are from the beginning:

71 Salvation from our enemies, and from the hand of all that hate us:

72 To perform mercy to our fathers, and to remember his holy testament,

73 The oath, which he swore to Abraham our father, that he would grant to us,

74 That being delivered from the hand of our enemies, we may serve him without fear,

75 In holiness and justice before him, all our days.

Gospel: Mark 4: 35-41

35 And he saith to them that day, when evening was come: Let us pass over to the other side.

36 And sending away the multitude, they take him even as he was in the ship: and there were other ships with him.

37 And there arose a great storm of wind, and the waves beat into the ship, so that the ship was filled.

38 And he was in the hinder part of the ship, sleeping upon a pillow; and they awake him, and say to him: Master, doth it not concern thee that we perish?

39 And rising up, he rebuked the wind, and said to the sea: Peace, be still. And the wind ceased: and there was made a great calm.

40 And he said to them: Why are you fearful? have you not faith yet?

41 And they feared exceedingly: and they said one to another: Who is this (thinkest thou) that both wind and sea obey him?

आज का पवित्र वचन 30 जनवरी 2021, शनिवार

 

30 जनवरी 2021, शनिवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इब्रानियों के नाम पत्र 11:1-2,8-19

1) विश्वास उन बातों की स्थिर प्रतीक्षा है, जिनकी हम आशा करते हैं और उन वस्तुओं के अस्तित्व के विषय में दृढ़ धारणा है, जिन्हें हम नहीं देखते।

2) विश्वास के कारण हमारे पूर्वज ईश्वर के कृपापात्र बने।

8) विश्वास के कारण इब्राहीम ने ईश्वर का बुलावा स्वीकार किया और यह न जानते हुए भी कि वह कहाँ जा रहे हैं, उन्होंने उस देश के लिए प्र्रस्थान किया, जिसका वह उत्तराधिकारी बनने वाले थे।

9) विश्वास के कारण वह परदेशी की तरह प्रतिज्ञात देश में बस गये और वहाँ इसहाक तथा याकूब के साथ, जो एक ही प्रतिज्ञा के उत्तराधिकारी थे, तम्बुओं में रहने लगे।

10) इब्राहीम ने ऐसा किया, क्योंकि वह उस पक्की नींव वाले नगर की प्रतीक्षा में थे, जिसका वास्तुकार तथा निर्माता ईश्वर है।

11) विश्वास के कारण उमर ढ़ल जाने पर भी सारा गर्भवती हो सकीं; क्योंकि उनका विचार यह था जिसने प्रतिज्ञा की है, वह सच्चा है

12) और इसलिए एक मरणासन्न व्यक्ति से वह सन्तति उत्पन्न हुई, जो आकाश के तारों की तरह असंख्य है और सागर-तट के बालू के कणों की तरह अगणित।

13) प्रतिज्ञा का फल पाये बिना वे सब विश्वास करते हुए मर गये। उन्होंने उसे दूर से देखा और उसका स्वागत किया। वे अपने को पृथ्वी पर परदेशी तथा प्रवासी मानते थे।

14) जो इस तरह की बातें कहते हैं, वे यह स्पष्ट कर देते हैं कि वे स्वदेश की खोज में लगे हुए हैं।

15) वे उस देश की बात नहीं सोचते थे, जहाँ से वे चले गए थे; क्योंकि वे वहाँ लौट सकते थे।

16) वे तो एक उत्तम स्वदेश अर्थात् स्वर्ग की खोज में लगे हुए थे; इसलिए ईश्वर को उन लोगों का ईश्वर कहलाने में लज्जा नहीं होती। उसने तो उनके लिए एक नगर का निर्माण किया है।

17) जब ईश्वर इब्राहीम की परीक्षा ले रहा था, तब विश्वास के कारण उन्होंने इसहास को अर्पित किया। वह अपने एकलौते पुत्र को बलि चढ़ाने तैयार हो गये थे,

18) यद्यपि उन से यह प्रतिज्ञा की गयी थी, कि इसहाक से तेरा वंश चलेगा।

19) इब्राहीम का विचार यह था कि ईश्वर मृतकों को भी जिला सकता है, इसलिए उन्होंने अपने पुत्र को फिर प्राप्त किया। यह भविष्य के लिए प्रतीक था।

सुसमाचार : सन्त मारकुस का सुसमाचार 4:35-41

35) उसी दिन, सन्ध्या हो जाने पर, ईसा ने अपने शिष्यों से कहा, "हम उस पार चलें"।

36) लोगों को विदा करने के बाद शिष्य ईसा को उसी नाव पर ले गये, जिस पर वे बैठे हुए थे। दूसरी नावें भी उनके साथ चलीं।

37) उस समय एकाएक झंझावात उठा। लहरें इतने ज़ोर से नाव से टकरा नहीं थीं कि वह पानी से भरी जा रही थी।

38) ईसा दुम्बाल में तकिया लगाये सो रहे थे। शिष्यों ने उन्हें जगा कर कहा, "गुरुवर! हम डूब रहे हैं! क्या आप को इसकी कोई चिन्ता नहीं?"

39) वे जाग गये और उन्होंने वायु को डाँटा और समुद्र से कहा, "शान्त हो! थम जा!" वायु मन्द हो गयी और पूर्ण शान्ति छा गयी।

40) उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, "तुम लोग इस प्रकार क्यों डरते हो ? क्या तुम्हें अब तक विश्वास नहीं हैं?"

41) उन पर भय छा गया और वे आपस में यह कहते रहे, "आखिर यह कौन है? वायु और समुद्र भी इनकी आज्ञा मानते हैं।"

📚 मनन-चिंतन

आज के सुसमाचार में हम मनन-चिंतन करते हैं कि शिष्य प्रभु येसु को अपने साथ नाव में ले गये, उनके साथ दूसरी अन्य नावें भी थीं। तभी एकाएक ज़ोर का तूफ़ान उठता है और नाव लहरों में डगमगाने लगती है, उसमें पानी भरने लगता है, शिष्य भयभीत होकर घबरा जाते हैं और नाव में सोये हुए प्रभु येसु को झकझोर कर जगाते हैं। प्रभु येसु लहरों और तूफ़ान को डाँटते हैं और चारों ओर शान्ति छा जाती है। शिष्य लोग भले ही लम्बे समय से प्रभु येसु के साथ थे, उन्होंने बहुत से चमत्कार देखे थे, लेकिन फिर भी वह यह नहीं जान सके कि वे ईश्वर के साथ थे। वे अपने बीच में सच्चे ईश्वर की उपस्थिति को नहीं पहचान सके।

हमारा जीवन भी एक नैया के समान है, जिसमें हमारे साथ प्रभु येसु भी हैं, लेकिन शायद सोये हुए हैं। तभी कुछ कठिनाइयाँ, कुछ विपत्तियाँ, कुछ संकट और परेशानियों के रूप में आँधी-तूफ़ान उठने लगते हैं, और हमारी जीवन नैया हिचकोले खाने लगती है, डगमगाने लगती है। सब कुछ बड़ा भयभीत करने लगता है, हमारी जीवन की नाव डूबने लगती है, हम घबरा जाते हैं, स्थिति को नियंत्रण में लाने की जी जान से कोशिश करते हैं लेकिन सब कुछ हमारे हाथों से फिसलने लगता है और तब हमें याद आता है कि हमारी नाव में तो प्रभु सोये हुए हैं, वह तो सब कुछ को नियंत्रित कर सकते हैं, उनके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। और जब हम उनको पुकारते हैं तो वह तुरन्त हमारे जीवन के सारे आँधी-तूफ़ान को शान्त करने के लिए तैयार रहते हैं। आइए हम अपनी जीवन नैया में उनकी उपस्थिति को पहचानें और अपने जीवन की बाग-डोर उसके हाथों में दे दें। आमेन।



📚 REFLECTION


In the gospel today we reflect that the disciples took Jesus with them in the boat, and there were also other boats. There, they face a situation, the storm breaks out and waves start tossing the boats, water starts filling and the disciples get terrified and awake Jesus to save them. Jesus rebukes the storm and the waves and everything becomes calm. The disciples, though they had been with Jesus and witnessed great miracles, yet they could not realise that they were in the company of God himself. They could not realise his great presence among themselves.

Our life is like a boat where we have Jesus with us perhaps asleep in the boat. Then some difficulties, some worries, some failures, some tragedies start rising and our life starts tossing and trembling. Everything seems very terrifying, life seems to be sinking and we start struggling and try to take control of the situation, but it seems to go beyond our control, and then we remember that we have someone with us who can control anything, for whom anything is possible. When we call upon him, he is ever ready to calm all the storms of our life. Let us be aware of his holy presence in our life. Amen.

 Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!