About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

बुधवार, 15 सितम्बर, 2021 दु:खी कुँवारी मरिया

 

बुधवार, 15 सितम्बर, 2021

दु:खी कुँवारी मरिया

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इब्रानियो 5:7-9


7) मसीह ने इस पृथ्वी पर रहते समय पुकार-पुकार कर और आँसू बहा कर ईश्वर से, जो उन्हें मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थना और अनुनय-विनय की। श्रद्धालुता के कारण उनकी प्रार्थना सुनी गयी।

8) ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुःख सह कर आज्ञापालन सीखा।

9 (9-10) वह पूर्ण रूप से सिद्ध बन कर और ईश्वर से मेलखि़सेदेक की तरह प्रधानयाजक की उपाधि प्राप्त कर उन सबों के लिए मुक्ति के स्रोत बन गये, जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं।



सुसमाचार : योहन 19:25-27


25) ईसा की माता, उसकी बहिन, क्लोपस की पत्नि मरियम और मरियम मगदलेना उनके कू्रस के पास खडी थीं।

26) ईसा ने अपनी माता को और उनके पास अपने उस शिष्य को, जिसे वह प्यार करते थे देखा। उन्होंने अपनी माता से कहा, "भद्रे! यह आपका पुत्र है"।

27) इसके बाद उन्होंने उस शिष्य से कहा, "यह तुम्हारी माता है"। उस समय से उस शिष्य ने उसे अपने यहाँ आश्रय दिया।



अथवा - सुसमाचार : लूकस 2:33-35.


33) बालक के विषय में ये बातें सुन कर उसके माता-पिता अचम्भे में पड़ गये।

34) सिमेयोन ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उसकी माता मरियम से यह कहा, "देखिए, इस बालक के कारण इस्राएल में बहुतों का पतन और उत्थान होगा। यह एक चिन्ह है जिसका विरोध किया जायेगा।

35) इस प्रकार बहुत-से हृदयों के विचार प्रकट होंगे और एक तलवार आपके हृदय को आर-पार बेधेगी।


📚 मनन-चिंतन



जिस प्रकार हमने कल पवित्र कू्रस के विजयोत्सव का पर्व मनाया जिसमें प्रभु येसु ने कू्रस पर घोर पीड़ा और दुख भोग कर हमारे लिए मुक्ति का द्वार खोल दिया; आज हम प्रभु येसु और हम सबकी माता मरियम के दुखी क्षणों को याद करते हुए दुखी कुॅंवारी मरियम का पर्व मनाते है।

एक मॉं और बच्चे का रिश्ता बहुत ही प्यारा और गहराई से जुड़ा रहता है। यदि बच्चे को चोट लगती है तो मॉं को दर्द होता है और जब मॉं को दर्द होता है तो बच्चा व्याकुल हो जाता है। मरियम प्रभु येसु की मॉं का जीवन इतना आसान नहीं था। उन्हे हर प्रकार के दुख, तखलीफ और समस्या से गुजरना पड़ा विशेषकर येसु की मॉं बनने की सहमति के बाद से; कुॅवारी गर्भवति होने पर लोगों की बातो से, गर्भवति होने पर यात्रा करना, प्रसव के लिए स्थान न मिल पाना, मिस्र की ओर प्रस्थान करना, इत्यादि परंतु इन सबसे गहरा दुख जो उन्होने सहा वह है प्रभु येसु अपने पुत्र का कोढ़ों से मारा जाना, येसु द्वारा सबके सामने एक अपराधी के समान कू्रस ढोना, तथा येसु को नग्न बदन कू्रस पर मरते हुए देखना।

इस घोर दुख के विषय में सिमेयोन ने मरियम से कहा था, ‘‘देखिए, इस बालक के कारण........ एक तलवार आपके हृदय को आर-पार बेधेगी।’’ जिस प्रकार बच्चे को चोट पड़ने पर मॉ को दर्द होता है, ठीक उसी प्रकार चोट तो येसु को लग रही थी परंतु उसका दर्द मरियम महसूस कर रही थी। और यह चोट केवल शरीरिक चोट नहीं परंतु मानसिक भी थी। किसी मॉं के लिए अपने बच्चे को इस प्रकार मरते हुये देखना और विशेषकर के जब उस बच्चें की कोई गलती या गुनाह न हो यह बहुत ही असहनीय दुख है जिसे मरियम ने इस संसार में रहते हुए सहा।

आज का पर्व के द्वारा हम सब येसु के दुख और दर्द को समझकर, येसु के पथ पर चलने से जीवन में आनी वाली सभी पिड़ाओं को मॉं मरियम के समान सहनने में मदद मिले। आमेन!



📚 REFLECTION



Just as we celebrated yesterday the feast of Exaltation of the Holy Cross which tells about the excruciating pain and sorrow which Jesus bore on the cross for opening the door of salvation for us; today we celebrate the feast of Our Lady of Sorrows remembering the sorrowful moments of Mary, the mother of Jesus and our mother too.

The relationship of a mother and a child is a beautiful one and is deeply connected with each other. If the child gets hurt mother feels the pain and when mother gets pain child becomes anxious. The life of Mary, the mother of Jesus was not an easy one. She had to undergo sorrow, troubles and problems specially after giving the consent to become the mother of the Lord; the gossips of people about the virginal conception, to travel during the time of pregnancy, not getting the place during the time of delivery, fleeing to Egypt and so on. But the most excruciating sorrow which she bore was flogging of Jesus his son, carrying of the cross by his son as a criminal and seeing him dying naked on the Cross.

Simeon had told about this excruciating pain, “This child is destined to cause the falling and rising of many in Israel …. And a sword will pierce your own soul too.” Just as the mother feels the pain when her child gets hurt, similarly Jesus was getting hurt but Mary was feeling that pain; and this pain was not only physical but also mental pain. To see her own child dying like this specially when that child is innocent and has done no wrong is an intolerable sorrow for a mother which Virgin Mary bore in this world.

Understanding the pain and sorrow of Jesus through today’s feast may help us to bear like Mother Mary all kinds of suffering in following Jesus. Amen!



 -Br Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!