About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

सोमवार, 11 अक्टूबर, 2021

 

सोमवार, 11 अक्टूबर, 2021

वर्ष का अट्ठाईसवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:1-7


1) यह पत्र ईसा मसीह के सेवक पौलुस की ओर से है, जो ईश्वर द्वारा प्रेरित चुना गया और उसके सुसमाचार के प्रचार के लिए नियुक्त किया गया है।

2) जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है, ईश्वर ने बहुत पहले अपने नबियों द्वारा इस सुसमाचार की प्रतिज्ञा की थी।

3) यह सुसमाचार ईश्वर के पुत्र, हमारे प्रभु ईसा मसीह के विषय में है।

4) वह मनुष्य के रूप में दाऊद के वंश में उत्पन्न हुए और मृतकों में से जी उठने के कारण पवित्र आत्मा द्वारा सामर्थ्य के साथ ईश्वर के पुत्र प्रमाणित हुए।

5) उन से मुझे प्रेरित बनने का वरदान मिला है, जिससे मैं उनके नाम पर ग़ैर-यहूदियों में प्रचार करूँ और वे लोग विश्वास की अधीनता स्वीकार करें।

6) उन में आप लोग भी हैं, जो ईसा मसीह के समुदाय के लिए चुने गये हैं।

7) मैं उन सबों के नाम यह पत्र लिख रहा हूँ, जो रोम में ईश्वर के कृपापात्र और उसकी प्रजा के सदस्य हैं। हमारा पिता ईश्वर और प्रभु मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शान्ति प्रदान करें!



सुसमाचार : सन्त लूकस 11:29-32



29) भीड़-की-भीड़ उनके चारों ओर उमड़ रही थी और वे कहने लगे, ’’यह एक विधर्मी पीढ़ी है। यह एक चिन्ह माँगती है, परन्तु नबी योनस के चिन्ह को छोड़ इसे और कोई चिन्ह नहीं दिया जायेगा।

30) जिस प्रकार योनस निनिवे-निवासियों के लिए एक चिन्ह बन गया था, उसी प्रकार मानव पुत्र भी इस पीढ़ी के लिए एक चिन्ह बन जायेगा।

31) न्याय के दिन दक्षिण की रानी इस पीढ़ी के लोगों के साथ जी उठेगी और इन्हें दोषी ठहरायेगी, क्योंकि वह सुलेमान की प्रज्ञा सुनने के लिए पृथ्वी के सीमान्तों से आयी थी, और देखो-यहाँ वह है, जो सुलेमान से भी महान् है!

32) न्याय के दिन निनिवे के लोग इस पीढ़ी के साथ जी उठेंगे और इसे दोषी ठहरायेंगे, क्योंकि उन्होंने योनस का उपदेश सुन कर पश्चात्ताप किया था, और देखो-यहाँ वह है, जो योनस से भी महान् है!



📚 मनन-चिंतन



येसु नीनवे के लोगों की सराहना करते हैं कि वे नबी योना द्वारा उन्हें दिए गए संदेश के प्रति ग्रहणशील हैं। नबी योना ने उन्हें उनकी पापमय जीवन शैली और उन पर ईश्वर के आसन्न क्रोध के बारे में चेतावनी दी। नीनवे के लोगों ने विश्वास में तुरंत पश्चाताप के मार्ग को अपनाया। ईश्वर ने उनकी पुकार सुनी और उनके जीवन के तरीके को बदलने की उनकी इच्छा को मान लिया। येसु के लिए, यह नीनवे के लोगों का पश्चाताप महत्वपूर्ण है। यदि उनके पास भविष्यद्वक्ता योना के अधिकार को पहचानने और पश्चाताप करने की बुद्धि है, तो निश्चित रूप से येसु की पीढ़ी को ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए, यह देखते हुए कि येसु योना से भी बडे है।

यही बात शेबा की रानी पर भी लागू होती है, जिसने इस्राएल के राजा की महानता को देखने के लिए एक लंबा सफर तय किया था। शेबा की रानी और नीनवे के लोगों जैसे विदेशी, इस्राएलियों की तुलना में सच्चाई को बेहतर ढंग से देखने में सक्षम हैं!

शायद हम भी अपनी धार्मिकता की भावना से घिर गए हैं और परिवर्तन की पुकार को नहीं पहचानते हैं जो ईश्वर हमारे जीवन में ला रहा है। आइए हम सतर्क रहें और अपने जीवन में ईश्वर की वाणी को पहचानें।



📚 REFLECTION



Jesus applauds the people of Nineveh for being receptive to the message given to them by the prophet Jonah. Prophet Jonah warned them about their evil living style and God’s impending wrath upon them. The people of Nineveh responded in faith and immediately too to the path of repentance. God heeded their cry and relented to their desire to change their way of life. For Jesus, it is the repentance of the people of Nineveh which is significant here. If they have the wisdom to recognize the authority of the prophet Jonah and repent, then surely Jesus’ generation should be able to do the same, given that Jesus is even greater than Jonah.

The same applies to the Queen of Sheba, who came a long way to look upon the greatness of Israel's king. Foreigners like the Queen of Sheba and the Ninevites, are better able to see the truth than the Israelites!

Perhaps we too are clouded by our own sense of righteousness and do not recognize the call of change God is bringing into our life. let us be watchful and recognize God’s voice in our life..



मनन-चिंतन - 2



जनता स्वर्ग से कोइ विशेष चिह्न की माँ कर रही थी। येसु ने कोई चिह्न देने से इनकार किया क्योंकि वे स्वयं सब से बडा चिह्न हैं। वे अपने आप में अदृश्य ईश्वर को दर्श्य बनाते हैं। राजा सुलेमान के समय में लोगों ने उनकी प्रज्ञा के बारे में सुन कर उनकी शिक्षा सुनने आये थे। निनीवे नगर के लोगों ने नबी योना के प्रवचन सुन कर अपने पापों पर पश्चात्ताप किया। प्रभु येसु सुलेमान और योना से महान हैं। वे वास्तव में सुलेमान को प्रज्ञा देने वाले और योना को नबी बनाने वाले हैं। फिर भी धरती पर उनके शारीरिक जीवन-काल में कई लोग उन पर विश्वास करने के लिए कुछ विशेष चिह्न माँग रहे थे। प्रभु येसु उनकी माँग का इनकार किया। नबी योना एक चिह्न था। मछली के पेट चले जाने से पहले वह ईश्वर से दूर भागने वाला मनुष्य था। मछ्ली द्वारा उगल दिया गया योना ईश्वर की ओर वापस आकर ईश्वर की आज्ञा का पालन करने लगता है। पापी मनुष्य का पतिनिधि बन कर प्रभु येसु क्रूस पर मरते हैं; तीसरे दिन वे मुक्ति प्राप्त मनुष्य के प्रतिनिधि बन कर जी उठते हैं। इस्राएली लोगों को बहुत-से चिह्न दिये गये। परन्तु वे और भी बडे चिह्न माँगते रहे। हमें खुले हृदय से प्रभु येसु की महानता को समझ कर उनको स्वीकार करना चाहिए।





SHORT REFLECTION


The people were asking for an extraordinary sign from heaven. Jesus refused to give any sign, because he himself is the greatest sign. He makes the invisible God visible to them. The people at the time of King Solomon perceived his wisdom and came to listen to him. The people of Nineveh responded to the preaching of Jonah and repented over their sins. They came back to God listening to the message of repentance preached by Prophet Jonah. When Jesus who is greater than Jonah and Solomon preached, some people were still asking for extraordinary signs. Jesus did not want to respond to their cravings and give into their demands. Jonah was a sign for the people of Nineveh. Before he entered into the belly of the fish he was a man running away from God in disobedience. After he was spewed out upon the dry land by the fish, he was a man willing to obey God. Hence as per the command of the Lord, he went to Nineveh to preach the message of repentance. Jesus representing sinful humanity dies on the cross and on the third day he was raised by the Father as first among the Risen, among the redeemed. The people of Israel were given many signs, but they kept on demanding more and more. We have to learn to respond to Jesus with an open heart.



 -Br Biniush Topno


All Copyright received© www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!