About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

बुधवार, 29 सितम्बर, 2021 संत मिखाएल, गाब्रिएल और रफाएल - महादूत

 

बुधवार, 29 सितम्बर, 2021
संत मिखाएल, गाब्रिएल और रफाएल - महादूत

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : दानिएल 7:9-10, 13-14



9) मैं देख ही रहा था कि सिंहासन रख दिये गये और एक वयोवृद्ध व्यक्ति बैठ गया। उसके वस्त्र हिम की तरह उज्जवल थे और उसके सिर के केश निर्मल ऊन की तरह।

10) उसका सिंहासन ज्वालाओं का समूह था और सिहंासन के पहिये धधकती अग्नि। उसके सामने से आग की धारा बह रही थी। सहस्रों उसकी सेवा कर रहे थे। लाखों उसके सामने खड़े थे। न्याय की कार्यवाही प्रारंभ हो रही थी। और पुस्तकें खोल दी गयीं।

13) तब मैंने रात्रि के दृश्य में देखा कि आकाश के बादलों पर मानवपुत्र-जैसा कोई आया। वह वयोवृद्ध के यहाँ पहुँचा और उसके सामने लाया गया।

14) उसे प्रभुत्व, सम्मान तथा राजत्व दिया गया। सभी देश, राष्ट्र और भिन्न-भिन्न भाषा-भाषी उसकी सेवा करेंगे। उसका प्रभुत्व अनन्त है। वह सदा ही बना रहेगा। उसके राज्य का कभी विनाश नहीं होगा।



अथवा - पहला पाठ : प्रकाशना 12:7-12अ


7) तब स्वर्ग में युद्ध छिड़ गया। मिखाएल और उसके दूतों को पंखदार सर्प से लड़ना पड़ा। पंखदार सर्प और उसके दूतों ने उनका सामना किया,

8) किन्तु वे नहीं टिक सके। और स्वर्ग में उनके लिए कोई स्थान नहीं रहा।

9) तब वह विशालकाय पंखदार सर्प वह पुराना सांप, जो इबलीस या शैतान कहलाता और सारे संसार को भटकाता है- अपने दूतों के साथ पृथ्वी पर पटक दिया गया।

10) मैंने स्वर्ग में किसी को ऊँचे स्वर से यह कहते सुना, ’अब हमारे ईश्वर की विजय, सामर्थ्य तथा राजत्व और उसके मसीह का अधिकार प्रकट हुआ है; क्योंकि हमारे भाइयों का वह अभियोक्ता नीचे गिरा दिया गया है, जो दिन-रात ईश्वर के सामने उस पर अभियोग लगाया करता था।

11) "वे मेमने के रक्त और अपने साक्ष्य के द्वारा उस पर विजयी हुए, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का मोह छोड़ कर मृत्यु का स्वागत किया;

12) "इसलिए स्वर्ग और उसके निवासी आनन्द मनायें। किन्तु धिक्कार तुम्हें, ऐ पृथ्वी और समुद्र! क्योंकि शैतान, यह जान कर कि मेरा थोड़ा समय ही शेष है, तीव्र क्रोध के आवेश में तुम पर उतर आया है।"



सुसमाचार :योहन 1:47-51



47) ईसा ने नथानाएल को अपने पास आते देखा और उसके विषय में कहा, "देखो, यह एक सच्चा इस्राएली है। इस में कोई कपट नहीं।"

48) नथानाएल ने उन से कहा, "आप मुझे कैसे जानते हैं?" ईसा ने उत्तर दिया, "फिलिप द्वारा तुम्हारे बुलाये जाने से पहले ही मैंने तुम को अंजीर के पेड़ के नीचे देखा"।

49) नथानाएल ने उन से कहा, "गुरुवर! आप ईश्वर के पुत्र हैं, आप इस्राएल के राजा हैं"।

50) ईसा ने उत्तर दिया, "मैंने तुम से कहा, मैंने तुम्हें अंजीर के पेड़ के नीचे देखा, इसीलिए तुम विश्वास करते हो। तुम इस से भी महान् चमत्कार देखोगे।"

51) ईसा ने उस से यह भी कहा, "मैं तुम से यह कहता हूँ- तुम स्वर्ग को खुला हुआ और ईश्वर के दूतों को मानव पुत्र के ऊपर उतरते-चढ़ते हुए देखोगे"।



मनन-चिंतन


आज हम महादूतों- संत मिखाएल, गाब्रिएल और रफाएल का पर्व मनाते है। दूतगण दिव्य प्राणी है जो ईश्वर की स्तुति एवं मनुष्यों की संसार में मदद करते है। स्वर्ग में निरंतर दूतों द्वारा ईश्वर की स्तुति-आराधना, सेवा एवं आदार सम्मान किया जाता है। वे स्वर्गिक प्राणी ईश्वर की परिचर्या में लगे रहते है। तथा इस पृथ्वी पर मनुष्यों को ईश्वर के पथ पर चलने, शैतान की शक्तियों से लड़ने एवं प्रभु का संदेश समझनें में मदद करते हैं।

इन दूतांे में तीन दूत प्रमुख है जिन्हें हम महादूत भी कहते है और वे संत मिखाएल, संत गाब्रिएल एवं संत रफाएल। संत मिखाएल को अधिकतर रक्षक के रूप मंे जाना जाता है जो शैतान और उसके दूत से लड़कर हमारी रक्षा करता है। संत गाब्रिएल को संदेशवाहक के रूप में जाना जाता है जो ईश्वर का संदेश हम तक पहुॅचाने में मदद करता है जिस प्रकार उन्होंने मरियम के लिए ईश्वर का संदेश सुनाया था। संत रफाएल को एक रोगहारक के रूप में जाना जाता है जो मनुष्यों को जीवन के रास्ते में साथ देता है एवं चंगाई दिलाने में मदद करता है। ये तीन महादूत ईश्वर के प्रमुख है एवं निरंतर ईश्वर के राज्य फैलने में मनुष्यों की मदद करते है। हमारा जीवन इनकी मदद से और भी संुदर एवं ईश्वरीय राज्य फैलाने में सफल हो। आमेन!



📚 REFLECTION



Today we celebrate the feast of St. Michael, St. Gabriel and St. Raphael the Archangels of God. Angels are divine being who always praises God and helps the people in the world. In heaven there is a continuous praise and worship, serving and adoration of God by the angels. These heavenly beings are always at the service of God. And they help people in this world to walk in the path of God, to fight against evil powers and to understand God’s message.

Among the angels these Archangels that is to say St. Michael, St. Gabriel and St. Raphael are the main or chief angels. St. Michael is known as the protector who fights and protects us from satan and his angels. St. Gabriel is known as the God’s Messenger who brings God’s message to us as he brought the message of God to Mary in the event of Annuciation. St. Raphael is known as the Healer who accompanies the people on the way of life and helps in the healing. These three Archangels are the main angels of God and continuous help people in spreading God’s Kingdom. With the help of them may our lives become more beautiful and a success in spreading God’s Kingdom. Amen!


 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!