*✞ CATHOLIC BIBLE MINISTRY ✞*
*रविवार, 27अगस्त, 2023*
*वर्ष का इक्कीसवाँ सामान्य सप्ताह*
*पहला पाठ*
इसायाह 22:19-23
19) मैं तुम को तुम्हारे पद से हटाऊँगा, मैं तुम को तुम्हारे स्थान से निकालूँगा।
20) “मैं उस दिन हिज़कीया के पुत्र एलियाकीम को बुलाऊँगा।
21) मैं उसे तुम्हारा परिधान और तुम्हारा कमरबन्द पहनाऊँगा। मैं उसे तुम्हारा अधिकार प्रदान करूँगा। वह येरुसालेम के निवासियों का तथा यूदा के घराने का पिता हो जायेगा।
22) मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कन्धे पर रख दूँगा। यदि वह खोलेगा, तो कोई बन्द नहीं कर सकेगा। यदि वह बन्द करेगा, तो कोई नहीं खोल सकेगा।
23) मैं उसे खूँटे की तरह एक ठोस जगह पर गाड़ दूँगा। वह अपने पिता के घर के लिए एक महिमामय सिंहासन बन जायेगा।
_______________________________
*दूसरा पाठ*
रोमियों 11:33-36
33) कितना अगाध है ईश्वर का वैभव, प्रज्ञा और ज्ञान! कितने दुर्बोध हैं उसके निर्णय! कितने रहस्यमय हैं उसके मार्ग!
34) प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?
35) किसने ईश्वर को कभी कुछ दिया है जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?
36) ईश्वर सब कुछ का मूल कारण, प्रेरणा-स्रोत तथा लक्ष्य है - उसी को अनन्त काल तक महिमा! आमेन!
_______________________________
*सुसमाचार*
सन्त मत्ती 16:13-20
13) ईसा ने कैसरिया फि़लिपी प्रदेश पहुँच कर अपने शिष्यों से पूछा, ’’मानव पुत्र कौन है, इस विषय में लोग क्या कहते हैं?’’
14) उन्होंने उत्तर दिया, ’’कुछ लोग कहते हैं- योहन बपतिस्ता; कुछ कहते हैं- एलियस; और कुछ लोग कहते हैं- येरेमियस अथवा नबियों में से कोई’’।
15) ईस पर ईसा ने कहा, ’’और तुम क्सा कहते हो कि मैं कौन हूँ?
16) सिमोन पुत्रुस ने उत्तर दिया, ’’आप मसीह हैं, आप जीवन्त ईश्वर के पुत्र हैं’’।
17) इस पर ईसा ने उस से कहा, ’’सिमोन, योनस के पुत्र, तुम धन्य हो, क्योंकि किसी निरे मनुष्य ने नहीं, बल्कि मेरे स्वर्गिक पिता ने तुम पर यह प्रकट किया है।
18) मैं तुम से कहता हूँ कि तुम पेत्रुस अर्थात् चट्टान हो और इस चट्टान पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा और अधोलोक के फाटक इसके सामने टिक नहीं पायेंगे।
19) मैं तुम्हें स्वर्गराज्य की कुंजिया प्रदान करूँगा। तुम पृथ्वी पर जिसका निषेध करोगे, स्वर्ग में भी उसका निषेध रहेगा और पृथ्वी पर जिसकी अनुमति दोगे, स्वर्ग में भी उसकी अनुमति रहेगी।’’
20) इसके बाद ईसा ने अपने शिष्यों को कड़ी चेतावनी दी कि तुम लोग किसी को भी यह नहीं बताओ कि मैं मसीह हूँ।
_______________________________
*मनन-चिंतन*
येसु हमारे लिए कौन है? यह प्रश्न हम सभी के लिए एक व्यक्तिगत प्रश्न है। येसु के बारे में हमने कई लोगों से सुना होगा- हमारे माता पिता से, पुरोहित-धर्मबहनों से, केटिकिसम शिक्षक से या किसी और से परंतु हमारे लिए वास्तव में येसु कौन है? इसका उत्तर केवल हमारा प्रभु के साथ व्यक्तिगत अनुभव ही दे पायेगा। और यह उत्तर और उस उत्तर की वास्तविकता ही हमें येसु के करीब आने और उसकी आराधना करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हम सब के लिए विशेष रूप से सभी ख्रीस्तीयों के लिए यह अनुभव करना जरूरी है कि वास्तव में येसु मेरे लिए कौन है?
_______________________________
To receive Daily Gospel in whatsapp, Click the below link to join
♻️CATHOLIC BIBLE MINISTRY
https://chat.whatsapp.com/Cgzn1sKLpadCPry3VvZJFu
♻️Website
https://catholicbibleministry1.blogspot.com
https://www.facebook.com/Biniusht91/
♻️Youtube
https://www.youtube.com/channel/UCgcEylOc_yIai_2GQYTGKPw
♻️Email: catholicbibleministry1.blogspot.com
*********************************
*Have a Blessed Day*
*********************************
*✞ CATHOLIC BIBLE MINISTRY ✞*
*रविवार, 27अगस्त, 2023*
*वर्ष का इक्कीसवाँ सामान्य सप्ताह*
*पहला पाठ*
इसायाह 22:19-23
19) मैं तुम को तुम्हारे पद से हटाऊँगा, मैं तुम को तुम्हारे स्थान से निकालूँगा।
20) “मैं उस दिन हिज़कीया के पुत्र एलियाकीम को बुलाऊँगा।
21) मैं उसे तुम्हारा परिधान और तुम्हारा कमरबन्द पहनाऊँगा। मैं उसे तुम्हारा अधिकार प्रदान करूँगा। वह येरुसालेम के निवासियों का तथा यूदा के घराने का पिता हो जायेगा।
22) मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कन्धे पर रख दूँगा। यदि वह खोलेगा, तो कोई बन्द नहीं कर सकेगा। यदि वह बन्द करेगा, तो कोई नहीं खोल सकेगा।
23) मैं उसे खूँटे की तरह एक ठोस जगह पर गाड़ दूँगा। वह अपने पिता के घर के लिए एक महिमामय सिंहासन बन जायेगा।
_______________________________
*दूसरा पाठ*
रोमियों 11:33-36
33) कितना अगाध है ईश्वर का वैभव, प्रज्ञा और ज्ञान! कितने दुर्बोध हैं उसके निर्णय! कितने रहस्यमय हैं उसके मार्ग!
34) प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?
35) किसने ईश्वर को कभी कुछ दिया है जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?
36) ईश्वर सब कुछ का मूल कारण, प्रेरणा-स्रोत तथा लक्ष्य है - उसी को अनन्त काल तक महिमा! आमेन!
_______________________________
*सुसमाचार*
सन्त मत्ती 16:13-20
13) ईसा ने कैसरिया फि़लिपी प्रदेश पहुँच कर अपने शिष्यों से पूछा, ’’मानव पुत्र कौन है, इस विषय में लोग क्या कहते हैं?’’
14) उन्होंने उत्तर दिया, ’’कुछ लोग कहते हैं- योहन बपतिस्ता; कुछ कहते हैं- एलियस; और कुछ लोग कहते हैं- येरेमियस अथवा नबियों में से कोई’’।
15) ईस पर ईसा ने कहा, ’’और तुम क्सा कहते हो कि मैं कौन हूँ?
16) सिमोन पुत्रुस ने उत्तर दिया, ’’आप मसीह हैं, आप जीवन्त ईश्वर के पुत्र हैं’’।
17) इस पर ईसा ने उस से कहा, ’’सिमोन, योनस के पुत्र, तुम धन्य हो, क्योंकि किसी निरे मनुष्य ने नहीं, बल्कि मेरे स्वर्गिक पिता ने तुम पर यह प्रकट किया है।
18) मैं तुम से कहता हूँ कि तुम पेत्रुस अर्थात् चट्टान हो और इस चट्टान पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा और अधोलोक के फाटक इसके सामने टिक नहीं पायेंगे।
19) मैं तुम्हें स्वर्गराज्य की कुंजिया प्रदान करूँगा। तुम पृथ्वी पर जिसका निषेध करोगे, स्वर्ग में भी उसका निषेध रहेगा और पृथ्वी पर जिसकी अनुमति दोगे, स्वर्ग में भी उसकी अनुमति रहेगी।’’
20) इसके बाद ईसा ने अपने शिष्यों को कड़ी चेतावनी दी कि तुम लोग किसी को भी यह नहीं बताओ कि मैं मसीह हूँ।
_______________________________
*मनन-चिंतन*
येसु हमारे लिए कौन है? यह प्रश्न हम सभी के लिए एक व्यक्तिगत प्रश्न है। येसु के बारे में हमने कई लोगों से सुना होगा- हमारे माता पिता से, पुरोहित-धर्मबहनों से, केटिकिसम शिक्षक से या किसी और से परंतु हमारे लिए वास्तव में येसु कौन है? इसका उत्तर केवल हमारा प्रभु के साथ व्यक्तिगत अनुभव ही दे पायेगा। और यह उत्तर और उस उत्तर की वास्तविकता ही हमें येसु के करीब आने और उसकी आराधना करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हम सब के लिए विशेष रूप से सभी ख्रीस्तीयों के लिए यह अनुभव करना जरूरी है कि वास्तव में येसु मेरे लिए कौन है?
_______________________________
To receive Daily Gospel in whatsapp, Click the below link to join
♻️CATHOLIC BIBLE MINISTRY
https://chat.whatsapp.com/Cgzn1sKLpadCPry3VvZJFu
♻️Website
https://catholicbibleministry1.blogspot.com
♻️Facebook
https://www.facebook.com/Biniusht91/
♻️Youtube
https://www.youtube.com/channel/UCgcEylOc_yIai_2GQYTGKPw
♻️Email: catholicbibleministry1.blogspot.com
*********************************
*Have a Blessed Day*
*********************************
.www.catholicbibleministry1.blogspot.com
*रविवार, 27अगस्त, 2023*
*वर्ष का इक्कीसवाँ सामान्य सप्ताह*
*पहला पाठ*
इसायाह 22:19-23
19) मैं तुम को तुम्हारे पद से हटाऊँगा, मैं तुम को तुम्हारे स्थान से निकालूँगा।
20) “मैं उस दिन हिज़कीया के पुत्र एलियाकीम को बुलाऊँगा।
21) मैं उसे तुम्हारा परिधान और तुम्हारा कमरबन्द पहनाऊँगा। मैं उसे तुम्हारा अधिकार प्रदान करूँगा। वह येरुसालेम के निवासियों का तथा यूदा के घराने का पिता हो जायेगा।
22) मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कन्धे पर रख दूँगा। यदि वह खोलेगा, तो कोई बन्द नहीं कर सकेगा। यदि वह बन्द करेगा, तो कोई नहीं खोल सकेगा।
23) मैं उसे खूँटे की तरह एक ठोस जगह पर गाड़ दूँगा। वह अपने पिता के घर के लिए एक महिमामय सिंहासन बन जायेगा।
_______________________________
*दूसरा पाठ*
रोमियों 11:33-36
33) कितना अगाध है ईश्वर का वैभव, प्रज्ञा और ज्ञान! कितने दुर्बोध हैं उसके निर्णय! कितने रहस्यमय हैं उसके मार्ग!
34) प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?
35) किसने ईश्वर को कभी कुछ दिया है जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?
36) ईश्वर सब कुछ का मूल कारण, प्रेरणा-स्रोत तथा लक्ष्य है - उसी को अनन्त काल तक महिमा! आमेन!
_______________________________
*सुसमाचार*
सन्त मत्ती 16:13-20
13) ईसा ने कैसरिया फि़लिपी प्रदेश पहुँच कर अपने शिष्यों से पूछा, ’’मानव पुत्र कौन है, इस विषय में लोग क्या कहते हैं?’’
14) उन्होंने उत्तर दिया, ’’कुछ लोग कहते हैं- योहन बपतिस्ता; कुछ कहते हैं- एलियस; और कुछ लोग कहते हैं- येरेमियस अथवा नबियों में से कोई’’।
15) ईस पर ईसा ने कहा, ’’और तुम क्सा कहते हो कि मैं कौन हूँ?
16) सिमोन पुत्रुस ने उत्तर दिया, ’’आप मसीह हैं, आप जीवन्त ईश्वर के पुत्र हैं’’।
17) इस पर ईसा ने उस से कहा, ’’सिमोन, योनस के पुत्र, तुम धन्य हो, क्योंकि किसी निरे मनुष्य ने नहीं, बल्कि मेरे स्वर्गिक पिता ने तुम पर यह प्रकट किया है।
18) मैं तुम से कहता हूँ कि तुम पेत्रुस अर्थात् चट्टान हो और इस चट्टान पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा और अधोलोक के फाटक इसके सामने टिक नहीं पायेंगे।
19) मैं तुम्हें स्वर्गराज्य की कुंजिया प्रदान करूँगा। तुम पृथ्वी पर जिसका निषेध करोगे, स्वर्ग में भी उसका निषेध रहेगा और पृथ्वी पर जिसकी अनुमति दोगे, स्वर्ग में भी उसकी अनुमति रहेगी।’’
20) इसके बाद ईसा ने अपने शिष्यों को कड़ी चेतावनी दी कि तुम लोग किसी को भी यह नहीं बताओ कि मैं मसीह हूँ।
_______________________________
*मनन-चिंतन*
येसु हमारे लिए कौन है? यह प्रश्न हम सभी के लिए एक व्यक्तिगत प्रश्न है। येसु के बारे में हमने कई लोगों से सुना होगा- हमारे माता पिता से, पुरोहित-धर्मबहनों से, केटिकिसम शिक्षक से या किसी और से परंतु हमारे लिए वास्तव में येसु कौन है? इसका उत्तर केवल हमारा प्रभु के साथ व्यक्तिगत अनुभव ही दे पायेगा। और यह उत्तर और उस उत्तर की वास्तविकता ही हमें येसु के करीब आने और उसकी आराधना करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हम सब के लिए विशेष रूप से सभी ख्रीस्तीयों के लिए यह अनुभव करना जरूरी है कि वास्तव में येसु मेरे लिए कौन है?
_______________________________
To receive Daily Gospel in whatsapp, Click the below link to join
♻️CATHOLIC BIBLE MINISTRY
https://chat.whatsapp.com/Cgzn1sKLpadCPry3VvZJFu
♻️Website
https://catholicbibleministry1.blogspot.com
https://www.facebook.com/Biniusht91/
♻️Youtube
https://www.youtube.com/channel/UCgcEylOc_yIai_2GQYTGKPw
♻️Email: catholicbibleministry1.blogspot.com
*********************************
*Have a Blessed Day*
*********************************
.www.catholicbibleministry1.blogspot.com