About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

15 जनवरी 2023,सामान्य काल का दूसरा इतवार

 

15 जनवरी 2023,सामान्य काल का दूसरा इतवार



🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : इसायाह 49:3,5-6


3) उसने मुझे से कहा, “तुम मेरे सेवक हो, मैं तुम में अपनी महिमा प्रकट करूँगा“।

5) परन्तु जिसने मुझे माता के गर्भ से ही अपना सेवक बना लिया है, जिससे मैं याकूब को उसके पास ले चलूँ और उसके लिए इस्राएल को इकट्ठा कर लूँ, वही प्रभु बोला; उसने मेरा सम्मान किया, मेरा ईश्वर मेरा बल है।

6) उसने कहाः “याकूब के वंशों का उद्धार करने तथा इस्राएल के बचे हुए लोगों को वापस ले आने के लिए ही तुम मेरे सेवक नहीं बने। मैं तुम्हें राष्ट्रों की ज्योति बना दूँगा, जिससे मेरा मुक्ति-विधान पृथ्वी के सीमान्तों तक फैल जाये।“


📕 दूसरा पाठ : 1कुरिन्थियों 1:1-3


1) कुरिन्थ में ईश्वर की कलीसिया के नाम पौलुस, जो ईश्वर द्वारा ईसा मसीह का प्रेरित नियुक्त हुआ है, और भाई सोस्थेनेस का पत्र।

2) आप लोग ईसा मसीह द्वारा पवित्र किये गये हैं और उन सबों के साथ सन्त बनने के लिए बुलाये गये हैं, जो कहीं भी हमारे प्रभु ईसा मसीह अर्थात् अपने तथा हमारे प्रभु का नाम लेते हैं।

3) हमारा पिता ईश्वर और प्रभु ईसा मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शान्ति प्रदान करें।


📙 सुसमाचार : योहन 1:29-34


29) दूसरे दिन योहन ने ईसा को अपनी ओर आते देखा और कहा, "देखो-ईश्वर का मेमना, जो संसार का पाप हरता है।

30) यह वहीं हैं, जिनके विषय में मैंने कहा, मेरे बाद एक पुरुष आने वाले हैं। वह मुझ से बढ़ कर हैं, क्योंकि वह मुझ से पहले विद्यमान थे।

31) मैं भी उन्हें नहीं जानता था, परन्तु मैं इसलिए जल से बपतिस्मा देने आया हूँ कि वह इस्राएल पर प्रकट हो जायें।"

32) फिर योहन ने यह साक्ष्य दिया, "मैंने आत्मा को कपोत के रूप में स्वर्ग से उतरते और उन पर ठहरते देखा।

33) मैं भी उन्हें नहीं जानता था; परन्तु जिसने मुझे जल से बपतिस्मा देने भेजा, उसने मुझ से कहा था, ‘तुम जिन पर आत्मा को उतरते और ठहरते देखोगे, वही पवित्र आत्मा से बपतिस्मा देते हैं’।

34) मैंने देखा और साक्ष्य दिया कि यह ईश्वर के पुत्र हैं।"


📚 मनन-चिंतन


संत योहन बपतिस्ता के जीवन में एक बात सामने आती है कि वे अपनी पहचान, भूमिका तथा लक्ष्य के बारे में बहुत स्पष्ट थे। वे उस मार्ग के बारे में स्पष्ट थे जो स्वर्गिक पिता ने उनके लिए अंकित किया था। वे उस भूमिका के प्रति वफादार थे। केवल ऐसे व्यक्ति ही जीवन में पूर्णता प्राप्त कर सकते हैं। संत योहन बपतिस्ता ने प्रभु येसु के आने और ईश्वर के राज्य की आसन्न स्थापना की घोषणा करने वाले येसु के अग्रदूत के रूप में अपनी भूमिका पर अपना ध्यान केंद्रित किया। उच्च स्थिति और राजनीतिक ताक़त के लोगों के सामने भी निर्भय होकर ईश्वर के राज्य के मूल्यों की घोषणा कर अपनी नबीय भूमिका को निभाते हुए, उन्हें शक्तिशालीयों के रोष का सामना करना पड़ा। अंत में उनको सिर कटवा कर मार डाला गया था। वे जीवन और मृत्यु में बहादुर थे। उन्होंने ईश्वर की योजना के अनुसार अपना जीवन पूरा किया। एक साधारण व्यक्ति के लिए संत योहन बपतिस्ता की मृत्यु एक त्रासदी थी। लेकिन वह वास्तव में अंत तक प्रतिबद्धता के जीवन का पूर्तीकरण था।



📚 REFLECTION



One thing that stands out in the life of St. John the Baptist is that he was very clear about his identity, role and goal. He was clear about the path that the heavenly Father had marked out for him. He was faithful to that identity, role and goal. Only such persons can have a fulfillment in life. St. John the Baptist concentrated on his role as the precursor of Jesus announcing the coming of the Messiah and the imminent establishment of the Kingdom of God. While carrying out his prophetic role by fearlessly proclaiming the values of the Kingdom of God even in front of people of high status and political power, he had to face the fury of the powerful. At the end he was beheaded. He was brave in life and braver in death. He had accomplished a life according to the plan of God. To a person with a secular mind the death of St. John the Baptist may look like a tragedy. But it was in reality the fulfillment of a life of commitment to the end.



प्रवचन


जब ईश्वर ने मनुष्य की सृष्टि की, तब ईश्वर ने चाहा कि मनुष्य ईश्वर के इच्छानुसार जीवन बिताये। लेकिन मनुष्य ने ईश्वर की इच्छा को तोड़ा। उसने ईश्वर के आज्ञा का उलंघन किया। आज के स्तोत्र में स्तोत्रकार कहता है कि वह प्रभु की आज्ञाओं का पालन करेगा और उनकी इच्छा को पूरा करेगा।

ईश्वर ने इस्रायलियों को चुना ताकि वे ईश्वर की इच्छा के अनुसार जीवन बितायें। इनके जरिये ईश्वर ने अपनी इच्छा एवं योजना के अनुसार जीने का एक आदर्श बनाना चाहा। अतः ईश्वर ने विभिन्न नबियों को भेजा जो इन्हे ईश्वर की योजना अथवा इच्छा के बारे में मार्गदर्शन देते रहे। पर इस्राएली जनता भी ईश्वर की इच्छा के विरूद्ध गयी। उन्होंने भी ईश्वर की आज्ञाओं को उलंघन किया। आज के प्रथम पाठ के जरिये नबी इसायाह के द्वारा पुनः ईश्वर उन्हें स्मरण दिलाते हैं कि वे उन्हें राष्ट्रों की ज्योति बना देगें जिसके द्वारा ईश्वर का मुक्ति-विधान पृथ्वी के सीमान्तों तक फैल जायेगा। लेकिन इस्राएली जनता विफल रही।

तब ईश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को भेजा जो पिता ईश्वर की इच्छा व योजना के अनुसार जीवन बितायें और समस्त संसार के लिए एक उदाहरण बनें और ईश्वर के मुक्ति-विधान को पृथ्वी के सीमान्तों तक फैलायें।

एक लड़का था जो हर दिन फुटबाल मैच अभ्यास के लिए जाता था। पर उसे कभी टीम में शामिल नहीं किया गया। जब वह अभ्यास के दौरान खेलता था तो उसका पिताजी खेल मैदान से कहीं दूर एक कोने में बैठकर उसका इन्तजार करता था। खेल आरम्भ हो चुका था और चार दिन से वह लड़का न तो अभ्यास के लिए आया, न ही क्वार्टर फाइनल और न ही सेमी-फाइनल के लिए। पर फाइनल मैच के लिए आ गया। उसने प्रशिक्षक से कहा-‘‘सर आपने मुझे हमेंशा रोक कर रखा है और कभी खेलने नहीं दिया है। लेकिन सर आज मुझे खेलने दीजिए।’’ प्रशिक्षक ने कहा-‘‘बेटा मुझे माफ करना, मैं आपको खेलने नहीं दे सकता हूँ। आप से कहीं बेहतर खेलाड़ी हैं इसके अतिरिक्त यह फाइनल है। विद्यालय का नाम व प्रतिष्ठा दॉंव पर है। मैं तुम पर भाग्य नहीं परख सकता।’’ लड़के ने पुनः निवेदन किया- ‘‘सर मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं आपको निराश नहीं करूँगा, मैं आप को अपमानित नहीं करूँगा। सर मैं आप से विनय करता हूँ मुझे खेलने दीजिए सर। प्रशिक्षक ने उसे पहले कभी ऐसा अनुनय-विनय करते हुए नहीं देखा था। उसने कहा-‘‘ठीक है बेटा, जाओ खेलो। पर याद रखना कि मैं अपने सही निर्णय के विरूद्ध जा रहा हॅूं और विद्यालय का नाम भी खतरे में है। आप मुझे निराश मत करना।

खेल आरम्भ हुआ और लड़के ने इस कदर खेला मानो घर में आग लगी हो। जब भी बॉंल उसे मिली उसने गोल किये बगैर नहीं छोड़ा। कहने की आवश्यकता नहीं कि वह मैच का हीरो रहा। उसकी टीम की भव्य जीत रही। उसकी टीम की यह शानदार विजय थी।

मैच समाप्ति के पश्चात् प्रशिक्षक उसके पास गया और उसे कहा- ‘‘बेटा कैसे मैं इतना गलत हो सकता था? मैंने आपको कभी इस तरह खेलते हुए नहीं देखा। आज क्या हो गया? कैसे आप ने इतने अच्छे से खेला?’’ तब लड़के ने जवाब दिया-‘‘सर मेरे पिताजी आज देख रहे हैं।’’ तब प्रशिक्षक ने घूमकर उस स्थान पर देखा जहॉं अकसर उसका पिताजी बैठा करता था। पर वहॉं कोई नहीं था। तब उसने लड़के से कहा-‘‘बेटा आपका पिताजी वहॉं बैठा करता था जब आप अभ्यास कर रहे होते थे। पर आज मुझे वहॉं कोई दिखाई नहीं दिया। लड़के ने जवाब दिया-‘‘कुछ है जो मैंने आपको कभी बताया नहीं। मेरे पिताजी अन्धे थे। चार दिन पहले मेरे पिताजी की मृत्यु हो गयी। आज पहला दिन है जब मेरे पिताजी ऊपर से देख रहे हैं।

लड़के के पिताजी की इच्छा थी कि उसका पुत्र अच्छा खेले। अतः लड़के ने आज अपने पिताजी की इच्छा पूरी की।

इसी प्रकार की स्थिति हम आज के सुसमाचार में पाते हैं। येसु एक साधारण व्यक्ति थे। वे भीड़ में एक नज़र आ रहे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि येसु ईश्वर के द्वारा भेजे गये ईश्वर के पुत्र है। यहॉं तक कि योहन बपतिस्ता भी नहीं जानता था। परन्तु योहन बपतिस्ता को ईश्वर से प्रेरणा मिली थी और उसने येसु पर पवित्र आत्मा को उतरते और ठहरते देखा। अतः योहन ने येसु की ओर इंगित करते हुए कहा-‘‘देखो ईश्वर का मेमना जो संसार का पाप हर लेता है।’’

येसु के इस संसार में आने का यही उद्देश्य था कि वे संसार को पापों से मुक्त करें। ईश्वर की यही इच्छा व योजना थी।

ईश्वर ने इस्राएली जनता को मूसा के जरिये मिश्रियों की दासता से छुड़ाया। मिश्र देश छोड़ने के पूर्व अंतिम रात्रि को इस्राएलियों ने पास्का पर्व मनाया। तब हर परिवार में मेमना मारा गया था एवं मेंमने का रक्त घर के चौखट पर पोत दिया गया था ताकि ईश्वर उन्हें किसी प्रकार की हानि या क्षति नहीं पहुँचाये। उसी तरह येसु नये पास्का मेमना हैं जिसने स्वयं को क्रूस की बली-वेदी पर बलिदान कर हमें पापों से मुक्त किया है। मनुष्य ने अपने ईश्वर की आज्ञा का उलंघन कर ईश्वर ने जो प्रतिरूप दिया था उसे खो दिया था। पर येसु ने अपनी आज्ञाकारिता द्वारा मनुष्य की खोये हुए प्रतिरूप को पुनःप्रतिष्ठित किया। येसु ने ईश्वर की इच्छा एवं योजना को पूर्ण किया। येसु के द्वारा ही ईश्वर का मुक्ति-विधान पृथ्वी की सीमान्तों तक फैल गया।

इसी बात को संत पौलुस आज के दूसरे पाठ में याद दिलाते हुए कहते हैं कि हम येसु के द्वारा पवित्र किये गये हैं और संत बनने के लिए बुलाये गये हैं। इसके लिए हमें आवश्यकता है कि हम भी येसु की भॉंति आज्ञाकारी बने। हमारे लिए ईश्वर की योजना व इच्छा सुसमाचार में निहित है। अतः जरूरत है कि हम सुसमाचार के प्रति आज्ञाकारी बने। हम सुसमाचार के मुल्यों को आत्मसात कर जीवन बितायें। यदि हम सुसमाचार पर आधारित जीवन जीते हैं तो हम पवित्र और संत बनेंगे।


 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!

No comments: