About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

मंगलवार, 26 अक्टूबर, 2021

 

मंगलवार, 26 अक्टूबर, 2021

वर्ष का तीसवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 8:18-25

18) मैं समझता हूँ कि हम में जो महिमा प्रकट होने को है, उसकी तुलना में इस समय का दुःख नगण्य है;

19) क्योंकि समस्त सृष्टि उत्कण्ठा से उस दिन की प्रतीक्षा कर रही है, सब ईश्वर के पुत्र प्रकट हो जायेंगे।

20) यह सृष्टि तो इस संसार की असारता के अधीन हो गयी है-अपनी इच्छा से नहीं, बल्कि उसकी इच्छा से, जिसने उसे अधीन बनाया है- किन्तु यह आशा भी बनी रही

21) कि वह असारता की दासता से मुक्त हो जायेगी और ईश्वर की सन्तान की महिमामय स्वतन्त्रता की सहभागी बनेगी।

22) हम जानते हैं कि समस्त सृष्टि अब तक मानो प्रसव-पीड़ा में कराहती रही है और सृष्टि ही नहीं, हम भी भीतर-ही-भीतर कराहते हैं।

23) हमें तो पवित्र आत्मा के पहले कृपा-दान मिल चुके हैं, लेकिन इस ईश्वर की सन्तान बनने की और अपने शरीर की मुक्ति की राह देख रहे हैं।

24) हमारी मुक्ति अब तक आशा का ही विषय है। यदि कोई वह बात देखता है, जिसकी वह आशा करता है, तो यह आशा नहीं कही जा सकती।

25) हम उसकी आशा करते हैं, जिसे हम अब तक नहीं देख सके हैं। इसलिए हमें धैर्य के साथ उसकी प्रतीक्षा करनी पड़ती है।


सुसमाचार : सन्त लूकस 13:18-21


18) ईसा ने कहा, ’’ईश्वर का राज्य किसके सदृश है? मैं इसकी तुलना किस से करूँ?

19) वह उस राई के दाने के सदृश है, जिसे ले कर किसी मनुष्य ने अपनी बारी में बोया। वह बढ़ते-बढ़ते पेड़ हो गया और आकाश के पंछी उसकी डालियों में बसेरा करने आये।’’

20) उन्होंने फिर कहा, ’’मैं ईश्वर के राज्य की तुलना किस से करूँ?

21) वह उस ख़मीर के सदृश है, जिसे ले कर किसी स्त्री ने तीन पंसेरी आटे में मिलाया और सारा आटा ख़मीर हो गया।’’


📚 मनन-चिंतन


येसु हमें ईश्वर के राज्य के बारे में सिखाने के लिए राई और खमीर का उदाहरण लेते हैं। छोटा सरसों का बीज सचमुच एक पेड़ बन जाता है जो आकाश के पक्षियों को आकर्षित करता है क्योंकि वे उस छोटे से सरसों के बीज से प्यार करते हैं जो इसे पैदा करता है। ईश्वर का राज्य इसी तरह से कार्य करता है। यह उन पुरुषों और महिलाओं के दिलों में, जो ईश्वर के वचन को ग्रहण करते हैं, छोटी शुरुआत से शुरू होता है। यह अदृश्य रूप से काम करता है और भीतर से परिवर्तन का कारण बनता है।

खमीर परिवर्तन का एक और शक्तिशाली तत्व है। जब आटे की एक गांठ में खमीर मिलाया जाता है तो यह परिवर्तन की चिंगारी पैदा करता है जो गर्म होने पर समृद्ध और स्वस्थ रोटी पैदा करता है, तथा जो मनुष्यों के जीवन का भोजन है। ईश्वर का राज्य उन लोगों में परिवर्तन उत्पन्न करता है जो येसु मसीह द्वारा प्रदान किया गया नया जीवन ग्रहण करते हैं। जब हम अपना जीवन येसु मसीह को सौंप देते हैं, तो हमारा जीवन पवित्र आत्मा से जो हम में वास करता है की शक्ति से बदल जाते हैं जो हम में वास करता है। पौलुस ने इस सच्चाई को कुरिन्थियों को लिखे दूसरे पत्र में सही रूप से इंगित किया, "हमारे पास यह खजाना मिट्टी के बर्तनों में है, यह दिखाने के लिए कि उत्कृष्ट शक्ति ईश्वर की है, न कि हमारी" (2 कुरिं। 4:7)। ईश्वर की शक्ति में विश्वास हमें उन्हें और उसके वचन को अपना जीवन अर्पित करे ताकि वे इसे बदल सके।



📚 REFLECTION



Jesus takes the example of mustard seeds and leavens to teach us about the kingdom of God. The tiny mustard seed literally grows to be a tree which attracted the birds of the air because they love the little mustard seed it produces. God's kingdom works in a similar fashion. It starts from the smallest beginnings in the hearts of men and women who receive the word of God. And it works unseen and causes a transformation from within.

Leaven is another powerful element of change. A lump of dough left to itself remains just what it is, a lump of dough. When the leaven is added to a lump of dough it sparks transformation which produces rich and wholesome bread when heated, the food of life for humans. The kingdom of God produces a transformation in those who receive the new life which Jesus Christ offers. When we yield our lives to Jesus Christ, our lives are transformed by the power of the Holy Spirit who dwells in us. Paul rightly points out this truth in the second letter to the Corinthians, "we have this treasure in earthen vessels, to show that the transcendent power belongs to God and not to us" (2 Cor. 4:7). Let belief in God’s power transform us by offering our lives to him and to his Word.



मनन-चिंतन - 2


प्रभु येसु एक महान शिक्षक, उपदेशक और प्रशिक्षक हैं। वे ईश्वर के राज्य के रहस्य का वर्णन करने के लिए हर संभव कल्पना करते हैं। उनके द्वारा ब्ताया गया प्रत्येक चिह्न जीवन, विकास और सकारात्मक प्रभाव के बारे में है। वे फल पैदा करने, जीवों को आश्रय देने, स्वादिष्ट बनाने के बारे में हैं। अगर हमने ईश्वर के राज्य को स्वीकार कर लिया है, तो क्या ये विशेषताएं हमारे बीच भी नहीं होनी चाहिए? प्रभु येसु गतिशीलता, विकास और फलदायकता पर जोर देता है। गतिशीलता हमारे विश्वास का अभ्यास करने में सहजता और रचनात्मकता की मांग करता है। विकास की मांग है कि हमारा ज्ञान बढ़ता रहे, अनुभव अधिक घनिष्ठ बनता रहे, प्रतिबद्धता मजबूत होती रहे और हमारा उत्साह बना रहे। फलदायकता की मांग है कि हमारे जीवित विश्वास की अभिव्यक्ति दूसरों के लिए सेवा के कार्यों में हो।



SHORT REFLECTION


Jesus is a great teacher, preacher and instructor. He employs every possible imagery to describe the mystery of the Kingdom of God. Every image he employs is about life, growth and positive influence. They are about producing fruits, sheltering creatures, adding taste. If we have accepted the Kingdom of God, shouldn’t these features be in us too? Jesus insists on dynamism, growth and fruitfulness. Dynamism demands spontaneity and creativity in practising our faith. Growth demands that our knowledge increases, experience expands, commitment is strengthened and our enthusiasm is sustained. Fruitfulness demands that our living faith is expressed itself in deeds of service to others.


 -Br Biniush Topno


Copyright © www.catholicbibleministry1.blogspot.com
Praise the Lord!

No comments: