About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

बुधवार, 28 जुलाई, 2021 सत्रहवाँ सामान्य सप्ताह

 

बुधवार, 28 जुलाई, 2021

सत्रहवाँ सामान्य सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : निर्गमन 34:29-35


29) जब मूसा नियम की दोनों पाटियाँ हाथ में लिये सीनई पर्वत से उतरा, तो उसे यह पता नहीं था कि ईश्वर से बातें करने के फलस्वरूप उसका मुखमण्डल देदीप्यमान है।

30) हारून और दूसरे इस्राएली मूसा का देदीप्यमान मुखमण्डल देख कर उसके निकट जाने से डरने लगे।

31) मूसा ने उन्हें बुलाया। इस पर हारून और समुदाय के नेता उसके पास आये और मूसा ने उन्हें सम्बोधित किया।

32) इसके बाद सभी इस्राएली उसके पास आये और मूसा ने उन्हें वे सब आदेश सुनाये, जिन्हें प्रभु ने सीनई पर्वत पर उसे दिया था।

33) लोगों को सम्बोधित करने के बाद मूसा ने अपना मुख परदे से ढक लिया।

34) जब-जब मूसा प्रभु से बातें करने तम्बू में प्रवेश करता था, तो वह बाहर निकलने तक वह परदा हटा दिया करता था। बाहर निकलने के बाद जब वह ईश्वर से मिले आदेश इस्राएलियों को सुनाता था,

35) तो इस्राएली मूसा का देदीप्यमान मुखमण्डल देखा करते थे। इसके बाद प्रभु से बात करने के लिए तम्बू में प्रवेश करने के समय तक, मूसा फिर अपना मुख परदे से ढक लिया करता था।



सुसमाचार : मत्ती 13:44-46



44) ’’स्वर्ग का राज्य खेत में छिपे हुए ख़ज़ाने के सदृश है, जिसे कोई मनुष्य पाता है और दुबारा छिपा देता है। तब वह उमंग में जाता और सब कुछ बेच कर उस खेत को ख़रीद लेता है।

45) ’’फिर, स्वर्ग का राज्य उत्तम मोती खोजने वाले व्यापारी के सदृश है।

46) एक बहुमूल्य मोती मिल जाने पर वह जाता और अपना सब कुछ बेच कर उस मोती को मोल ले लेता है।


📚 मनन-चिंतन


आज माता कलीसिया भारत की प्रथम महिला सन्त जो केरल में जन्मी, सन्त अलफोंसा का पर्व (स्मृति दिवस) मनाती है. आज के सुसमाचार में प्रभु येसु ईश्वरीय राज्य के बारे में दो और उदाहरण देते हैं. प्रभु येसु कहते हैं, ईश्वर का राज्य खेत में छिपे हुए खजाने के समान है. प्रभु येसु दूसरा उदाहरण अनमोल मोती का देते हैं. दोनों ही तरह के खजाने को पाने वाले अपना सब कुछ बेचकर उस खजाने को प्राप्त करते हैं. अर्थात एक तरफ उनकी सारी सम्पत्ति, और धन-दौलत और दूसरी तरफ ईश्वर का राज्य. लेकिन जो ईश्वर के राज्य को नहीं समझते हैं उनके लिए उसका कोई मूल्य नहीं है, ठीक उसी तरह जिस तरह नासमझ व्यक्ति के लिए बहुमूल्य हीरे-मोती किसी सामान्य पत्थर जैसे हैं.

प्रभु येसु के इन दोनों उदाहरणों को हम बहुत से लोगों के जीवन में पूरा होते देखते हैं. एक उदाहरण आज की सन्त अलफोंसा हैं जिन्होंने बचपन से अपने जीवन की हर ख़ुशी को ईश्वर के समर्पित कर दिया. उन्होंने ईश्वर को पाने के लिए अपनी पत्रिक सम्पत्ति दान कर दी और एक धर्म बहन के रूप में ईश्वर की शरण में आ गयी. ऐसे अनेक संतों के उदाहरण हैं जिन्होंने ईश्वर के राज्य की खातिर इस संसार की बड़ी से बड़ी दौलत त्याग दी और अपना जीवन ईश्वरीय राज्य के लिए दे दिया, जैसे कि असीसी के सन्त फ्रांसिस, लोयोला के सन्त इग्नेशियस, सन्त फ्रांसिस ज़ेवियर, सन्त मदर टेरेसा आदि. अगर हम ऐसे लोगों की लिस्ट बनाएं तो वास्तव में एक बहुत लम्बी लिस्ट बन जाएगी. आइये हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि ईश्वर हमें भी स्वर्गराज्य का महत्त्व और मूल्य समझने की कृपा प्रदान करे.आमेन.



📚 REFLECTION



We celebrate the feast (memorial) of St. Alphonsa, the first Indian woman saint from Kerala. Jesus gives us two more examples about the nature of the kingdom of God. Jesus tells that the kingdom of God is like a treasure hidden in field. Second example is that of specious pearl of great price. Those who desire to have both of these types of treasures, have to sell everything and own the treasure. In other words on one side is their all wealth and possessions and on the other side is the treasure of the kingdom of God. But those who do not know the kingdom of God, for them it has no value. It is like a person who has no understanding of diamonds and precious stones, for him they are like any other ordinary stones.

We can see these examples beings fulfilled in the lives of many. One such example is today’s saint Alphonsa who sacrificed all her joys and sorrows and offered them to God from her very childhood. She donated all her inheritance and dedicated her life for God as a nun. There are numerous examples of great saints who when found the treasure, gave up all their wordly wealth and possessions in order to own this pearl of great price, they gave their everything including their lives for the kingdom of God. Some of such examples are, St. Francis of Assisi, St. Ignatius of Loyola, St. Francis Xavier, St. Mother Teresa etc. If we make a list of such people, it will be very very long list of names. Let us pray to God to give us the grace to understand the price and importance of the Kingdom of God. Amen.


 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

No comments: