About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

आज का पवित्र वचन 15 दिसंबर 2020 आगमन का तीसरा सप्ताह, मंगलवार

 

15 दिसंबर 2020
आगमन का तीसरा सप्ताह, मंगलवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ : सफ़न्याह का ग्रन्थ 3:1-2,9-13

1) उस विद्रोही, दूषित और कठोर हृदय नगर को धिक्कार!

2) उसने न तो कभी प्रभु की वाणी पर ध्यान दिया और न कभी उसकी चेतावनी ही स्वीकारी। उसने कभी प्रभु पर भरोसा नहीं रखा। वह कभी उसकी शरण नहीं गया।

9) मैं लोगों के होंठ फिर शुद्ध करूँगा, जिससे वे सब-के-सब प्रभु का नाम लें और एक हृदय हो कर उसकी सेवा करें।

10) इथोपिया की नदियों के उस पार से मेरे बिखरे हुए उपासक चढ़ावा लिये मेरे पास आयेंगे।

11) उस दिन तुम्हें लज्जित नहीं होना पडे़गा- तुम्हारे बीच मेरे विरुद्ध कोई पाप नहीं किया जायेगा, क्योंकि मैं तुम लोगों में से डींग हाँकने वाले अहंकारियों को दूर करूँगा। उसके बाद मेरे पवित्र पर्वत पर कोई भी घमण्ड नहीं करेगा।

12) मैं तुम लोगों के देश में एक विनम्र एवं दीन प्रजा को छोड़ दूँगा। जो इस्राएल में रह जायेंगे, वे प्रभु के नाम की शरण लेंगे।

13) वे अधर्म नहीं करेंगे, झूठ नहीं बोलेंगे और छल-कपट की बातें नही करेंगे। वे खायेंगे-पियेंगे और विश्राम करेंगे और कोई भी उन्हें भयभीत नहीं करेगा।

📙 सुसमाचार : मत्ती 21:28-32

28) "तुम लोगों का क्या विचार है? किसी मनुष्य के दो पुत्र थे। उसने पहले के पास जाकर कहा, ’बेटा जाओ, आज दाखबारी में काम करो’।

29) उसने उत्तर दिया, ’मैं नहीं जाऊँगा’, किन्तु बाद में उसे पश्चात्ताप हुआ और वह गया।

30) पिता ने दूसरे पुत्र के पास जा कर यही कहा। उसने उत्तर दिया, ’जी हाँ पिताजी! किन्तु वह नहीं गया।

31) दोनों में से किसने अपने पिता की इच्छा पूरी की?" उन्होंने ईसा को उत्तर दिया, "पहले ने"। इस पर ईसा ने उन से कहा, "मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ - नाकेदार और वैश्याएँ तुम लोगों से पहले ईश्वर के राज्य में प्रवेश करेंगे।

32) योहन तुम्हें धार्मिकिता का मार्ग दिखाने आया और तुम लोगों ने उस पर विश्वास नहीं किया, परन्तु नाकेदारों और वेश्याओं ने उस पर विश्वास किया। यह देख कर तुम्हें बाद में भी पश्चात्ताप नहीं हुआ और तुम लोगों ने उस पर विश्वास नहीं किया।

📚 मनन-चिंतन

आज के सुसमाचार में दो बेटों का दृष्टांत है - एक जो आज्ञाकारिता की घोषणा करता है, लेकिन पिता की आज्ञा का पालन नहीं करता है और दूसरा जो अवज्ञा की घोषणा करता है लेकिन पिता की आज्ञा का पालन करता है। हम इन दोनों पुत्रों की तुलना उडाऊ पुत्र के दृष्टान्त के दो पुत्रों से कर सकते हैं। छोटे पुत्र ने खुद को पिता से शारीरिक रूप से दूर कर लिया लेकिन उसके दिल में पिता के साथ एक बंधन था। दूसरी ओर बड़ा बेटा अपने घर में पिता के साथ रह रहा था, लेकिन उस में पिता के साथ दिल की निकटता नहीं थी। उसने पिता से कुछ पुरस्कार प्राप्त करने की अपेक्षा की। कहना पर्याप्त नहीं है, लेकिन हमें अपने कार्यों के माध्यम से अपने विश्वास को प्रमाणित करने की आवश्यकता है। संत पौलुस कहते हैं, ''यदि हम ईसा मसीह से संयुक्त हैं तो न ख़तने का कोई महत्व है और न उसके अभाव का। महत्व विश्वास का है, जो प्रेम से अनुप्रेरित है।” (गलात्तियों 5:6)। हमें चाहिए कि एक सक्रिय और जीवित विश्वास को अपने जीवन में पोषित करें।



📚 REFLECTION

In the Gospel we have the parable of the two sons – one who declares obedience, but does not obey and the other who declares disobedience but obeys. We can compare these two sons with the two sons of the story of the prodigal son. The prodigal son distanced himself physically from the father but at heart he had a binding with the father. On the other hand the elder son was staying with the father in his house, but he did not have a closeness of the heart with the father. He served the Father expecting to receive some rewards. Saying is not enough but we need to reflect our faith through our actions. St. Paul says, “For in Christ Jesus neither circumcision nor uncircumcision counts for anything; the only thing that counts is faith working through love” (Gal 5:6). An active and living faith is what we need to cultivate.

 -Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

No comments: