About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Bible reading for today 1 December 2020

Daily Mass Readings for Tuesday, 1 December 2020

Advent Weekday

First Reading: Isaiah 11: 1-10

1 And there shall come forth a rod out of the root of Jesse, and a flower shall rise up out of his root.

2 And the spirit of the Lord shall rest upon him: the spirit of wisdom, and of understanding, the spirit of counsel, and of fortitude, the spirit of knowledge, and of godliness.

3 And he shall be filled with the spirit of the fear of the Lord. He shall not judge according to the sight of the eyes, nor reprove according to the hearing of the ears.

4 But he shall judge the poor with justice, and shall reprove with equity for the meek of the earth: land he shall strike the earth with the rod of his mouth, and with the breath of his lips he shall slay the wicked.

5 And justice shall be the girdle of his loins: and faith the girdle of his reins.

6 The wolf shall dwell with the lamb: and the leopard shall lie down with the kid: the calf and the lion, and the sheep shall abide together, and a little child shall lead them.

7 The calf and the bear shall feed: their young ones shall rest together: and the lion shall eat straw like the ox.

8 And the sucking child shall play on the hole of the asp: and the weaned child shall thrust his hand into the den of the basilisk.

9 They shall not hurt, nor shall they kill in all my holy mountain, for the earth is filled with the knowledge of the Lord, as the covering waters of the sea.

10 In that day the root of Jesse, who standeth for an ensign of the people, him the Gentiles shall beseech, and his sepulchre shall be glorious.

Responsorial Psalm: Psalms 72: 1-2, 7-8, 12-13, 17

1 A psalm on Solomon.

2 Give to the king thy judgment, O God: and to the king’s son thy justice: To judge thy people with justice, and thy poor with judgment.

7 In his days shall justice spring up, and abundance of peace, till the moon be taken sway.

8 And he shall rule from sea to sea, and from the river unto the ends of the earth.

12 For he shall deliver the poor from the mighty: and the needy that had no helper.

13 He shall spare the poor and needy: and he shall save the souls of the poor.

17 Let his name be blessed for evermore: his name continueth before the sun. And in him shall all the tribes of the earth be blessed: all nations shall magnify him.

Gospel: Luke 10: 21-24

21 In that same hour, he rejoiced in the Holy Ghost, and said: I confess to thee, O Father, Lord of heaven and earth, because thou hast hidden these things from the wise and prudent, and hast revealed them to little ones. Yea, Father, for so it hath seemed good in thy sight.

22 All things are delivered to me by my Father; and no one knoweth who the Son is, but the Father; and who the Father is, but the Son, and to whom the Son will reveal him.

23 And turning to his disciples, he said: Blessed are the eyes that see the things which you see.

24 For I say to you, that many prophets and kings have desired to see the things that you see, and have not seen them; and to hear the things that you hear, and have not heard them.

आज का पवित्र वचन 01 दिसंबर 2020

 

01 दिसंबर 2020
आगमन का पहला सप्ताह, मंगलवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ: इसायाह का ग्रन्थ 11:1-10

1) यिशय के धड़ से एक टहनी निकलेगी, उसकी जड़ से एक अंकुर फूटेगा।

2) प्रभु का आत्मा उस पर छाया रहेगा, प्रज्ञा तथा बुद्धि का आत्मा, सुमति तथा धैर्य का आत्मा, ज्ञान तथा ईश्वर पर श्रद्धा का आत्मा।

3) वह प्रभु पर श्रद्धा रखेगा। वह न तो जैसे-तैसे न्याय करेगा, और न सुनी-सुनायी के अनुसार निर्णय देगा।

4) वह न्यायपूर्वक दीन-दुःखियों के मामलों पर विचार करेगा और निष्पक्ष हो कर देश के दरिद्रों को न्याय दिलायेगा। वह अपने शब्दों के डण्डे से अत्याचारियों को मारेगा और अपने निर्णयों से कुकर्मियों का विनाश करेगा।

5) वह न्याय को वस्त्र की तरह पहनेगा और सच्चाई को कमरबन्द की तरह धारण करेगा।

6) तब भेड़िया मेमने के साथ रहेगा, चीता बकरी की बगल में लेट जायेगा, बछड़ा तथा सिंह-शावक साथ-साथ चरेंगे और बालक उन्हें हाँक कर ले चलेगा।

7) गाय और रीछ में मेल-मिलाप होगा और उनके बच्चे साथ-साथ रहेंगे। सिंह बैल की तरह भूसा खायेगा।

8) दुधमुँहा बच्चा नाग के बिल के पास खेलता रहेगा और बालक करैत की बाँबी में हाथ डालेगा।

9) समस्त पवत्रि पर्वत पर न तो कोई बुराई करेगा और न किसी की हानि; क्योंकि जिस तरह समुद्र जल से भरा है, उसी तरह देश प्रभु के ज्ञान से भरा होगा।

10) उस दिन यिशय की सन्तति राष्ट्रों के लिए एक चिन्ह बन जायेगी। सभी लोग उनके पास आयेंगे और उसका निवास महिमामय होगा।

📙 सुसमाचार : सन्त लूकस 10:21-24

21) उसी घड़ी ईसा ने पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो कर आनन्द के आवेश में कहा, ’’पिता! स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु! मैं तेरी स्तुति करता हूँ, क्योंकि तूने इन सब बातों को ज्ञानियों और समझदारों से छिपा कर निरे बच्चों पर प्रकट किया है। हाँ, पिता, यही तुझे अच्छा लगा

22) मेरे पिता ने मुझे सब कुछ सौंपा है। पिता को छोड़ कर यह कोई भी नहीं जानता कि पुत्र कौन है और पुत्र को छोड़ कर यह कोई नहीं जानता कि पिता कौन है। केवल वही जानता है, जिस पर पुत्र उसे प्रकट करने की कृपा करता है।’’

23) तब उन्होंने अपने शिष्यों की ओर मुड़ कर एकान्त में उन से कहा, ’’धन्य हैं वे आँखें, जो वह देखती हैं जिसे तुम देख रहे हो!

24) क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ-तुम जो बातें देख रहे हो, उन्हें कितने ही नबी और राजा देखना चाहते थे, परन्तु उन्होंने उन्हें नहीं देखा और जो बातें तुम सुन रहे हो, वे उन्हें सुनना चाहते थे, परन्तु उन्होंने उन्हें नहीं सुना।’’


📚 मनन-चिंतन

प्रभु येसु द्वारा प्रचारित ईश्वर के राज्य में बच्चों का एक महान स्थान है। मासूमियत, सीखने की उत्सुकता, तुरंत विश्वास करने में तत्परता और क्षमा करने और भूलने की क्षमता रखने वाले बच्चे ईश्वर के राज्य में आसानी से प्रवेश करते हैं। उनके लिए ईश्वरीय रहस्योद्घाटन और दिव्य तरीकों को स्वीकार करना आसान है। हम इन सराहनीय गुणों के साथ इस दुनिया में आते हैं, फिर भी समय बीतने के साथ, जिस दुनिया में हम रहते हैं, वह हमारे तरीकों को प्रभावित करती है और अंतत: हम सांसारिक तरीकों को अपनाने लगते हैं। इस प्रकार ईश्वर के दिव्य तरीकों को समझना तथा अपनाना हमारे लिए मुशकिल हो जाता है। इस आध्यात्मिक बालकपन की पुन:प्राप्ति के लिए हमें मेहनत करना चाहिए। अधिकांश संतों ने ऐसा ही किया था। अमेरिकी लेखक और कवि जॉन लैंकेस्टर स्पेलडिंग का कहना है, "प्रतिभाशाली व्यक्ति बच्चों के समान है। वह इस दुनिया को बच्चों की तरह एक नई रचना के रूप में देखता है और वहाँ आश्चर्य और खुशी का एक नित्य स्रोत पाता है। ”




📚 REFLECTION

In the Kingdom of God preached by Jesus children have a great place. Children with qualities of innocence, eagerness to learn, promptness in believing instantly and ability to forgive and forget easily enter the Kingdom of God. It is easy for them to accept the divine revelation and divine ways. We are created with these admirable qualities, yet with the passage of time, the world in which we live influences us and maneuvers our ways, finally making us go into worldly ways. It then leaves very little space and chance for us to understand divine ways. It is important for us to recover this childlikeness. This is what most of the Saints did. The American Author and poet John Lancaster Spalding says, “The genius is childlike. Like children he looks into the world as into a new creation and finds there a perennial source of wonder and delight.”

 -Br. Biniush Topno


 www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Morning offering

 Morning offering 

O Jesus,

through the Immaculate Heart of Mary,

I offer You my prayers, works,

joys and sufferings

of this day for all the intentions

of Your Sacred Heart,

in union with the Holy Sacrifice of the Mass

throughout the world,

in reparation for my sins,

for the intentions of all my relatives and friends,

and in particular

for the intentions of the Holy Father.

Amen.

BIBLE READINGS FOR TODAY 29 NOVEMBER 2020


 Daily Mass Readings for Monday, 30 November 2020

Andrew, Apostle Feast

First Reading: Romans 10:9-18

9 For if thou confess with thy mouth the Lord Jesus, and believe in thy heart that God hath raised him up from the dead, thou shalt be saved.

10 For, with the heart, we believe unto justice; but, with the mouth, confession is made unto salvation.

11 For the scripture saith: Whosoever believeth in him, shall not be confounded.

12 For there is no distinction of the Jew and the Greek: for the same is Lord over all, rich unto all that call upon him.

13 For whosoever shall call upon the name of the Lord, shall be saved.

14 How then shall they call on him, in whom they have not believed? Or how shall they believe him, of whom they have not heard? And how shall they hear, without a preacher?

15 And how shall they preach unless they be sent, as it is written: How beautiful are the feet of them that preach the gospel of peace, of them that bring glad tidings of good things!

16 But all do not obey the gospel. For Isaias saith: Lord, who hath believed our report?

17 Faith then cometh by hearing; and hearing by the word of Christ.

18 But I say: Have they not heard? Yes, verily, their sound hath gone forth into all the earth, and their words unto the ends of the whole world.

Responsorial Psalm: Psalms 19: 8, 9, 10, 11

8 The law of the Lord is unspotted, converting souls: the testimony of the Lord is faithful, giving wisdom to little ones.

9 The justices of the Lord are right, rejoicing hearts: the commandment of the Lord is lightsome, enlightening the eyes.

10 The fear of the Lord is holy, enduring for ever and ever: the judgments of the Lord are true, justified in themselves.

11 More to be desired than gold and many precious stones: and sweeter than honey and the honeycomb.

Gospel: Matthew 4: 18-22

18 And Jesus walking by the sea of Galilee, saw two brethren, Simon who is called Peter, and Andrew his brother, casting a net into the sea (for they were fishers).

19 And he saith to them: Come ye after me, and I will make you to be fishers of men.

20 And they immediately leaving their nets, followed him.

21 And going on from thence, he saw other two brethren, James the son of Zebedee, and John his brother, in a ship with Zebedee their father, mending their nets: and he called them.

22 And they forthwith left their nets and father, and followed him.

आज का पवित्र वचन 30 नवंबर 2020, सोमवार संत अन्द्रेयस प्रेरित - पर्व

 
30 नवंबर 2020, सोमवार
संत अन्द्रेयस प्रेरित - पर्व
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥📒 पहला पाठ : रोमियो 10:9-18
9) क्योंकि यदि आप लोग मुख से स्वीकार करते हैं कि ईसा प्रभु हैं और हृदय से विश्वास करते हैं कि ईश्वर ने उन्हें मृतकों में से जिलाया, तो आप को मुक्ति प्राप्त होगी।
10) हृदय से विश्वास करने पर मनुष्य धर्मी बनता है और मुख से स्वीकार करने पर उसे मुक्ति प्राप्त होती है।
11) धर्मग्रन्थ कहता है, "जो उस पर विश्वास करता है, उसे लज्जित नहीं होना पड़ेगा"।
12) इसलिए यहूदी और यूनानी और यूनानी में कोई भेद नहीं है- सबों का प्रभु एक ही है। वह उन सबों के प्रति उदार है, जो उसकी दुहाई देते है;
13) क्योंकि जो प्रभु के नाम की दुहाई देगा, उसे मुक्ति प्राप्त होगी।
14) परन्तु यदि लोगों को उस में विश्वास नहीं, तो वे उसकी दुहाई कैसे दे सकते हैं? यदि उन्होंने उसके विषय में कभी सुना नहीं, तो उस में विश्वास कैसे कर सकते हैं? यदि कोई प्रचारक न हो, तो वे उसके विषय में कैसे सुन सकते है?
15) और यदि वह भेजा नहीं जाये, तो कोई प्रचारक कैसे बन सकता है? धर्मग्रन्थ में लिखा है - शुभ सन्देश सुनाने वालों के चरण कितने सुन्दर लगते हैं !
16) किन्तु सबों ने सुसमाचार का स्वागत नहीं किया। इसायस कहते हैं- प्रभु! किसने हमारे सन्देश पर विश्वास किया है?
17) इस प्रकार हम देखते हैं कि सुनने से विश्वास उत्पन्न होता है और जो सुना जाता है, वह मसीह का वचन है।
18) अब मैं यह पूछता हूँ - "क्या उन्होंने सुना नहीं?" उन्होंने सुना है, क्योंकि उनकी वाणी समस्त संसार में फैल गयी है और उनके शब्द पृथ्वी के सीमान्तों तक।
📙 सुसमाचार : मत्ती 4:18-22
(18) गलीलिया के समुद्र के किनारे टहलते हुए ईसा ने दो भाइयों को देखा-सिमोन, जो पेत्रुस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रेयस को। वे समुद्र में जाल डाल रहे थे, क्योंकि वे मछुए थे।
(19) ईसा ने उन से कहा, "मेरे पीछे चले आओ। मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुए बनाऊँगा।"
(20) वे तुरंत अपने जाल छोड़ कर उनके पीछे हो लिए।
(21) वहाँ से आगे बढ़ने पर ईसा ने और दो भाइयों को देखा- जे़बेदी के पुत्र याकूब और उसके भाई योहन को। वे अपने पिता जे़बेदी के साथ नाव में अपने जाल मरम्मत कर रहे थे।
(22) ईसा ने उन्हें बुलाया। वे तुरंत नाव और अपने पिता को छोड़ कर उनके पीछे हो लिये।
📚 मनन-चिंतन
आज हम संत अंद्रेयस का पर्व मना रहें हैं, वह जो बारह प्रेरितों में से एक था, जिसे प्रभु येसु ने चुना उनके साथ रहने के लिए तथा सुसमाचार की घोषणा के लिए भेजे जाने के लिए; एक ऐसा विशेष अधिकार जिसके लिए हम में से अधिकतर लोग अभिलाषा करते हैंः उनके साथ रहने के लिए, उनका अनुभव करने के लिए तथा उनकी इच्छा पूरी करने के लिए।
येसु इस संसार में हमें बचाने आये और उनकी इच्छा है कि हम सब मुक्ति प्राप्त करें। उन्होने बारह शिष्यों को चुना जिससे वे आत्माओं को बचाने का मिशन को आगे बढ़ा सकें। येसु के मरण, पुनरुत्थान एवं स्वर्गारोहण के बाद प्रेरितों ने उनके मिशन को आगे बढ़ाया तथा आज भी उस मिशन को प्रभु के अनुयायियों द्वारा पूरा किया जाता है।
एक व्यक्ति कैसे बच सकता है या उसे मुक्ति प्राप्त कैसे हो सकती है? संत पौलुस आज के पहले पाठ में कहते है, ‘‘जो प्रभु के नाम की दुहाई देगा, उसे मुक्ति प्राप्त होगी। परंतु केवल दुहाई देना काफी नहीं जब तक उस में विश्वास न हो, और यह विश्वास उनके विषय में सुनकर ही आ सकता हैं; बिना प्रचारक के उनके विषय में कौन कैसे सुन सकता है, तथा कोई प्रचार कैसे कर सकता है जब तक वह भेजा न गया हो? इस पूरे संसार में बहुत ही कम लोग हैं जो भेजे जाने के लिए बुलाये हुए में से चुने गये है। जिस प्रकार येसु मत्ती के सुसमाचार 9ः37-38 में कहते है, ‘‘फसल तो बहुत है, परन्तु मज़दूर थोड़े हैं। इसलिए फसल के स्वामी से विनती करो कि वह अपनी फसल काटने के लिए मज़दूरों को भेजे।’’ हमें प्रभु से निरंतर प्रार्थना करनी चाहिए कि वे संत अंद्रेयस के समान इस संसार में से लोगों को चुनें।
संत अंद्रेयस के पर्व के दिन हम अंद्रेयस के बुलाहट के बारे में पढ़ते हैं। संत अंद्रेयस जो की एक साधारण मछुआरा था प्रभु का अनुसरण करने के लिए सबकुछ छोड़ देता है। येसु का बुलाहट बहुत अनोखा ही है क्योंकि वह हमेशा साधारण एवं नम्र व्यक्तियों को अपना मिशन कार्य करने के लिए बुलाता है। जिसे संत पौलुस बुलाहट के विषय में कुरिथिंयों के नाम पहले पत्र 1ः27-29 में बताते है, ‘‘ज्ञानियों को लज्जित करने के लिए ईश्वर ने उन लोगों को चुना है, जो दुनिया की दृष्टि में मूर्ख हैं। शक्तिशालियों को लज्जित करने के लिए उसने उन लोगों को चुना है, जो दुनिया की दृष्टि में दुर्बल हैं। गण्य-मान्य लोगांे का घमण्ड चूर करने के लिए उसने उन लोगों को चुना है, जो दुनिया की दृष्टि में तुच्छ और नगण्य हैं, जिससे कोई भी मनुष्य ईश्वर के सामने गर्व न करें।’’
आईये हम प्रार्थना करें कि अधिक से अधिक लोग संत अंद्रेयस के समान प्रभु की बुलाहट का उत्तर दें जिससे वे आत्माओं को बचाने हेतु प्रभु के हाथों में एक सुयोग्य साधन बन सकें। आमेन!
📚 REFLECTION
Today we are celebrating the feast of St. Andrew, one among the twelve apostles who was being chosen by Lord Jesus to be with him and to be send out in to the world to proclaim the gospel; a privilege which many of us long for: to be with him, to experience him and to do his will.
Jesus came in this world to save us and he wants each one of us to be saved. He chose twelve disciples in order to carry forward his mission of saving the souls. After the death, Resurrection and Ascension of Lord Jesus the apostles carried forward his mission and even now also there are Lord’s followers who carry forward in the mission of saving souls.
How one can be saved? St. Paul says in today’s first reading, ‘Everyone who calls on the name of the Lord shall be saved.’ But simply calling is not enough one has to call with faith and one can have faith only after hearing about him and one can hear only if someone proclaims and one cannot proclaim unless he is being sent. In this large world there are very few chosen one who are being called to send. As Jesus says in Mt 9:37-38, “The harvest is plentiful, but the laborers are few, therefore ask the Lord of the harvest to send out laborers into his harvest;” We need to always pray to the Lord to choose the people from the world to be sent out like St. Andrew.
On the feast of St. Andrew we read the call of Andrew. St. Andrew a simple fisherman left everything to follow Jesus. Jesus’ call is very strange because he always calls the simple and humble person to carry forward his mission. Of which St. Paul tells about the call in his 1 Cor 1:27-29, “But God chose what is foolish in the world to shame the wise; God chose what is weak in the world to shame the strong; God chose what is low and despised in the world, things that are not, to reduce to nothing things that are, so that no one might boast in the presence of God.”
Let’s pray that many may respond to God’s call as St. Andrew responded so that they may become the worthy instrument in God’s hand to save the souls. Amen!
 -Br. Biniush Topno

 www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Saint Andrew the Apostle

 Catholic Bibile ministry!

Saint Andrew the Apostle

Saint Andrew the Apostle
First Century

November 30—Feast
Liturgical Color: Red
Patron Saint of Scotland, Greece, fishermen, sailors, and spinsters

A big-hearted fisherman becomes a daring Apostle of the Lord

Andrew was a fisherman from Bethsaida in Northern Israel. He lived on the shores of the Sea of Galilee, which is really a lake, where many of Jesus’ miracles took place. Jesus chose mostly fishermen and small farmers to be His disciples, perhaps because in these professions a man can plan, sweat, and calculate, and still, in the end, fail. Success is not appreciated unless failure is an option. Farmers and fishermen must depend on God’s providence for success. No amount of preparation can make the clouds open and the rains pour down, and no amount of careful planning will make the nets burst with fish. Farmers and fishermen are hard-working, careful, thoughtful, and yet entirely dependent on the weather and other factors outside of their control. They must work, pray and trust in God in equal measure. They must have the discipline of faith. These are the qualities that made Andrew and others such great disciples.

Andrew was first a disciple of John the Baptist. Andrew was at John’s side when a man whom John had recently baptized walked by. “Look, here is the Lamb of God,” John exclaimed (Jn 1:36). Andrew was curious and, along with a few of John’s other disciples, followed the mysterious man. The next day Andrew breathlessly told his brother Simon “We have found the Messiah” (Jn 1:41) and brought him to Jesus, who renamed Simon as Peter. From that point forward, Andrew became one of Jesus’ most reliable Apostles, a leader among the Twelve whose name recurs time and again in the Gospels. There are various traditions about where Andrew evangelized after the Ascension of the Lord, with most focusing on Greece, Turkey, and north of the Black Sea. There are no certain facts about his manner of death, although various apocrypha state that he was tied to an x-shaped cross and then preached from that high pulpit for days until he died.

Saint Andrew sat at the table of the Last Supper, felt the hot breath of the Holy Spirit on his cheeks at Pentecost, saw the radiant body of the risen Lord with his own eyes, and endured physical hardships as he carried a new religion into old lands. We can suppose that he, like many of the Apostles, was content with his way of life before he met the Lord. Fishing on the tranquil waters of a lake, sharing daily meals with his extended family, chatting in the evenings with old friends before a fire. The Apostles did not abandon their lives to follow Jesus because their lives were miserable. It was a question of more. More meaning. More truth. More fulfillment. More challenge. More daring. There is nothing wrong with a good life, but there is something better about a great life.

The Apostles were mostly simple, intelligent, hardworking men whose outstanding characteristics were courage and daring. Many people who could have followed the Lord did not. The rich young man went away sad for he had many possessions. Perhaps the greatest thing that young man had was his youth. Andrew and Peter and John and Simon and all the others were young too. Yet they did not go away sad. They stayed, they followed, they were challenged, and they were contented. Andrew renounced his father, his boat, his nets, and all that was known and comfortable. He traded what was good for what was better. And for that generosity and daring we remember him today, so many centuries later. He was of that generation of pathbreakers who sowed the seeds whose harvests the Christians of today have reaped and enjoyed.

Saint Andrew, we ask your intercession as an Apostle in heaven to make all Christians more generous in responding to the Lord’s invitation to follow Him. Embolden us to share the faith with our families, as you did with your brother Simon Peter, and to be outspoken in our beliefs.

first Sunday of Advent

 

Today is the first Sunday of Advent when we begin our preparation for the celebration of the birth of Jesus Christ.


We also begin the new Liturgical Year - B.


"Therefore, stay awake! For you do not know on which day your Lord will come" (Mat 24:37-44). 

ALL SAINTS OF THE SERAPHIC ORDER NOVEMBER 29TH

All Saints of the Seraphic Order (Feast)
On November 29, the Church celebrates the many Franciscan saints who followed in the footsteps of St. Francis. It is a special day for all Franciscans to celebrate the feast of ‘All the Saints of the Seraphic Order.’

According to tradition, St. Francis of Assisi prayed the following prayer:
"O Lord Jesus Christ, two favors I beg of you before I die. The first is that I may, as far as it is possible, feel in my soul and in my body the suffering in which you, O gentle Jesus, sustained in your bitter passion. And the second favor is that I, as far as it is possible, may receive in my heart that excessive charity by which you, the Son of God, were inflamed, and which actuated you willingly to suffer so much for us sinners."

In response to his earnest prayer, the Lord appeared in the form of  a seraph, or a six-winged angel (They are usually considered the highest order of angelic beings, immediately above the Cherubim, and their special duty is to love God).

Then Jesus bestowed on St. Francis the wounds of his suffering. St. Francis had been marked with the love of Christ, the stigmata.

St. Francis died two years later in 1226, leaving the world the Franciscan Order, which became synonymous with the Seraphic Order. To this day, seraph wings and seraphs are symbolic of the Franciscan Order.

The final Rule of life for Franciscan friars was also approved on this day in 1223. To commemorate this, and all the saintly examples produced in the Franciscan Order, on this day all the saints of the Seraphic order are remembered at Franciscan churches.

FIRST SUNDAY OF ADVENT BIBILE READINGS FOR SUNDAY 29 NOVEMBER 2020

 Daily Mass Readings for Sunday, 29 November 2020

FIRST SUNDAY OF ADVENT

First Reading: Isaiah 63:16b-17, 19b; 64: 2-7

16 For thou art our father, and Abraham hath not known us, and Israel hath been ignorant of us: thou, O Lord, art our father, our redeemer, from everlasting is thy name.

17 Why hast thou made us to err, O Lord, from thy ways: why hast thou hardened our heart, that we should not fear thee? return for the sake of thy servants, the tribes of thy inheritance.

19 We are become as in the beginning, when thou didst not rule over us, and when we were not called by thy name.

64:2 When thou shalt do wonderful things, we shall not bear them: thou didst come down, and at thy presence the mountains melted away.

3 From the beginning of the world they have not heard, nor perceived with the ears: the eye hath not seen, O God, besides thee, what things thou hast prepared for them that wait for thee.

4 Thou hast met him that rejoiceth, and doth justice: in thy ways they shall remember thee: behold thou art angry, and we have sinned: in them we have been always, and we shall be saved.

5 And we are all become as one unclean, and all our justices as the rag of a menstruous woman: and we have all fallen as a leaf, and our iniquities, like the wind, have taken us away.

6 There is none that calleth upon thy name: that riseth up, and taketh hold of thee: thou hast hid thy face from us, and hast crushed us in the hand of our iniquity.

7 And now, O Lord, thou art our father, and we are clay: and thou art our maker, and we all are the works of thy hands.

Responsorial Psalm: Psalms 80: 2-3, 15-16, 18-19 (4)

2 Give ear, O thou that rulest Israel: thou that leadest Joseph like a sheep. Thou that sittest upon the cherubims, shine forth

3 Before Ephraim, Benjamin, and Manasses. Stir up thy might, and come to save us.

15 Turn again, O God of hosts, look down from heaven, and see, and visit this vineyard:

16 And perfect the same which thy right hand hath planted: and upon the son of man whom thou hast confirmed for thyself.

18 Let thy hand be upon the man of thy right hand: and upon the son of man whom thou hast confirmed for thyself.

19 And we depart not from thee, thou shalt quicken us: and we will call upon thy name.

(4 Convert us, O God: and shew us thy face, and we shall be saved.)

Second Reading: First Corinthians 1: 3-9

3 Grace to you, and peace from God our Father, and from the Lord Jesus Christ.

4 I give thanks to my God always for you, for the grace of God that is given you in Christ Jesus,

5 That in all things you are made rich in him, in all utterance, and in all knowledge;

6 As the testimony of Christ was confirmed in you,

7 So that nothing is wanting to you in any grace, waiting for the manifestation of our Lord Jesus Christ.

8 Who also will confirm you unto the end without crime, in the day of the coming of our Lord Jesus Christ.

9 God is faithful: by whom you are called unto the fellowship of his Son Jesus Christ our Lord.

Gospel: Mark 13: 33-37

33 Take ye heed, watch and pray. For ye know not when the time is.

34 Even as a man who going into a far country, left his house; and gave authority to his servants over every work, and commanded the porter to watch.

35 Watch ye therefore, (for you know not when the lord of the house cometh: at even, or at midnight, or at the cockcrowing, or in the morning,)

36 Lest coming on a sudden, he find you sleeping.

37 And what I say to you, I say to all: Watch.

आज का पवित्र वचन 29 नवंबर 2020, रविवार आगमन का पहला इतवार

 

29 नवंबर 2020, रविवार

आगमन का पहला इतवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ: इसायाह का ग्रन्थ 63:16b-17; 64:2-7

16) प्रभु! तू ही हमारा पिता है। हमारा मुक्तिदाता- यही अनन्त काल से तेरा नाम रहा है।

17) प्रभु! तू यह क्यों होने देता है कि हम तेरे मार्ग छोड़ कर भटक जायें और कठोर-हृदय बन कर तुझ पर श्रद्धा न रखें? प्रभु! हमारे पास लौटने की कृपा कर, हम तेरे सेवक और तेरी प्रजा हैं।

2) यदि तू ऐसे भयंकर कार्य करता, जिनकी हम कल्पना नहीं कर सकते, तो तेरे आगमन पर पर्वत काँपने लगेंगे।

3) यह कभी सुनने या देखने में नहीं आया कि तेरे ही समान कोई देवता अपने पर भरोसा रखने वालों के साथ ऐसा व्यवहार करें।

4) तू उन लोगों का पथप्रदर्शन करता है, जो सदाचरण और तेरे मार्गों का स्मरण करते हैं। तू अप्रसन्न है, क्योंकि हम पाप करते थे और बहुत समय से तेरे विरुद्ध विद्रोह करते आ रहे हैं।

5) हम सब-के-सब अपवत्रि हो गये और हमारे समस्त धर्मकार्य मलिन वस्त्र जैसे हो गये थे। हम सब पत्तों की तरह सूख गये और हमारे पाप हमें पवन की तरह छितराते रहे।

6) कोई न तो तेरा नाम लेता और न तेरी शरण में जाने का विचार करता है; क्योंकि तूने हम से मुँह फर लिया और हमारे पापों को हम पर हावी होने दिया।

7) तो भी, प्रभु! तू हमारा पिता है। हम मिट्टी हैं और तू कुम्हार है, तूने हम सबों को बनाया है।

📕 दूसरा पाठ : कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 1:3-9

3) हमारा पिता ईश्वर और प्रभु ईसा मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शान्ति प्रदान करें।

4) आप लोगों को ईसा मसीह द्वारा ईश्वर का अनुग्रह प्राप्त हुआ है। इसके लिए मैं ईश्वर को निरन्तर धन्यवाद देता हूँ।

5 (5-6) मसीह का सन्देश आप लोगों के बीच इस प्रकार दृढ़ हो गया है कि आप लोग मसीह से संयुक्त होकर अभिव्यक्ति और ज्ञान के सब प्रकार के वरदानों से सम्पन्न हो गये हैं।

7) आप लोगों में किसी कृपादान की कमी नहीं है और सब आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

8) ईश्वर अन्त तक आप लोगों को विश्वास में सुदृढ़ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें।

9) ईश्वर सत्यप्रतिज्ञ है। उसने ने आप लोगों को अपने पुत्र हमारे प्रभु ईसा मसीह के सहभागी बनने के लिए बुलाया।

📙 सुसमाचार : सन्त मारकुस 13:33-37

33) ’’सावधान रहो। जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि वह समय कब आयेगा।

34) यह कुछ ऐसा है, जैसे कोई मनुष्य विदेश चला गया हो। उसने अपना घर छोड़ कर उसका भार अपने नौकरों को सौंप दिया हो, हर एक को उसका काम बता दिया हो और द्वारपाल को जागते रहने का आदेश दिया हो।

35) तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आयेगा- शाम को, आधी रात को, मुर्गे के बाँग देते समय या भोर को। इसलिए जागते रहो।

36) कहीं ऐसा न हो कि वह अचानक पहुँच कर, तुम्हें सोता हुआ पाये।

37) जो बात मैं तुम लोगों से कहता हूँ, वही सब से कहता हूँ-जागते रहो।’’

📚 मनन-चिंतन

आज से हम आगमन काल में प्रवेश कर रहें है। आज आगमन काल का पहला रविवार हैं। आगमन काल दो घटनाओं की तैयारी का समावेश हैंः एक तो हैं प्रभु येसु ख्रीस्त के जन्म की घटना और दूसरा है प्रभु येसु ख्रीस्त के दूसरा आगमन की घटना। एक घटना जो 2020 वर्ष पूर्व घटित हो चुकी है और दूसरी घटना जो भविष्य में आने वाली है। आगमन काल यह दोनो घटनाओं की तैयारी है।

आगमन का अर्थ होता है आना या फिर किसी विशेष व्यक्ति का आना और इस विशेष व्यक्ति के आने की तैयारी को हम आगमन काल के रूप में मनाते है। मान लीजिए अगर हमारे घर कोई फादर या सिस्टर आने वाले हों तो हम क्या करेंगे; हम उनके आने की भरपूर तैयारी करेंगे, घर को साफ रखेंगे, उनके भोजन और रहने की व्यवस्था करेंगे तथा उनके हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखेंगे। मान लीजिये अगर बिशप स्वामि हमारे घर में आ रहें हो तब तो हमारी तैयारी कुछ अलग ही स्तर की होगी। या फिर मान लीजिये अगर संत पापा हमारे घर में आ रहे हो तो हमारी तैयारी और भी बढ़ कर हो जायेगी। परंतु क्रिसमस में कोई इंसान नहीं परंतु स्वयं प्रभु येसु ख्रीस्त हमारे दिल में, मन में और जीवन मंे एक नवीन तरह से पुनः आना चाहते है। तब तो हमारी तैयारी सबसे अधिक होनी चाहिए क्योकि स्वयं ईश्वर हमारे जीवन में आने वाले है।

प्रभु येसु ख्रीस्त का स्वागत हेतु हमारे घर को साफ रखना, सजाना, मिठाई बनाना काफी नहीं; अगर हम प्रभु येसु को न केवल हमारे घर में परंतु हमारे दिल, मन और जीवन में बुलाना चाहते हैं तो हमें हमारे दिल और मन को साफ रखने की जरुरत हैं। यह आगमन काल काथलिक कलीसिया द्वारा दिया गया एक समय अवधि है जहॉं पर हम अपने मन और हृदय में भरी बुराईयों को साफ कर सकें। मन और दिल से बुराईयों को निकालना एक दिन का काम नहीं परंतु इसमें कई दिन लग जाते हैं, इस हेतु हमारे पास लगभग चार सप्ताह का समय रहता हैं जिससे हम अपने दिल में ईश्वर के लिए सुयोग्य स्थान या चरनी तैयार कर सकें।

आज का पहला पाठ बताता है कि किस प्रकार हम हमेशा सन्मार्ग को छोड़ कर गलत रास्ते पर चले जाते है। बार बार पाप करते है और अपने आप को अपवित्र करते है। इसी प्रकार की मनोव्यथा संत पौलुस द्वारा रोमियों के नाम पत्र 7ः15,19-20 में व्यक्त करते है, ‘‘मैं अपना ही आचरण नहीं समझता हूॅं, क्योंकि मैं जो करना चाहता हॅंू, वही नहीं बल्कि वही करता हूॅंॅ, जिससे मैं घृणा करता हूॅं। मैं जो भलाई चाहता हूॅं, वह नहीं कर पाता, बल्कि मैं जो बुराई नहीं चाहता, वहीं कर डालता हॅंू। किन्तू यदि मैं वही करता हॅंू, जिसेे मैं नहीं चाहता, तो कर्ता मैं नहीं हूॅं, बल्कि कर्ता है- मुझमें निवास करने वाला पाप।’’ अक्सर प्रभु के विरूद्ध विद्रोह करने का कारण हमारे अंदर निवास करने वाला पाप हैं। यह पाप हमारे द्वारा नहीं दूर हो सकता हैं यह केवल प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा ही संभव है; इसके लिए हमें निरंतर पाप स्वीकार संस्कार द्वारा प्रभु येसु से अपने पापों को धुलाने और उनसे मुक्ति पाने की जरुरत हैं; इसके साथ साथ हमें निरंतर मन की जांच द्वारा सही पथ पर लौटने की जरुरत हैं।

सुसमाचार में प्रभु येसु ख्रीस्त जागते रहने की शिक्षा देते है, यहॉं पर प्रभु येसु ख्रीस्त अपने द्वितीय आगमन के विषय में संकेत देते हैं। यह हम सबके लिए निरंतर तैयार रहने के लिए एक आह्वान हैं। और जो अपने आपको तैयार रखते हुए प्रभु की प्रतीक्षा करता रहेगा वह ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाया जायेगा जिस प्रकार संत पौलुस कुरिंथ के निवासियों से आज के दूसरे पाठ में कहते है, ‘‘आप लोगों में किसी कृपादान की कमी नहीं है और आप सब हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ईश्वर अन्त तक आप लोगों के विश्वास में सुदृढ़ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें।’’

प्रभु येसु ख्रीस्त का महिमा के साथ दूसरा आगमन कब होगा, यह हम नहीं जानते परंतु यह क्रिसमस में हम उस प्रकार की तैयारी करते हुए अपने जीवन में प्रभु येसु को नवीन रूप से जन्म लेने के लिए तैयार जरूर कर सकते है। आईये इस आगमन काल में हम, अधिक समय अपने मन और दिल को स्वच्छ करते हुए तैयारी करें। आमेन!



📚 REFLECTION

From today onwards we are entering into the Advent season. Today is the first Sunday of Advent. Advent season is the inclusion of the preparation of two events: One is the birth of Jesus Christ and the other is the Second coming of Jesus Christ. One event happened 2000 years ago and another event is going to happen in future. Advent is the preparation of these two events.

Advent means coming; the coming of some special one and the preparation of the coming of special one is known as the advent season. Just imagine if any priest or sister is going to come in our house, what we will do; we will prepare everything for their coming; we will keep our houses clean, prepare the food and the stay for them and will make them to feel comfortable in all possible ways. What will happen if Bishop will come to our home then our preparation will be in another level; what about if Pope comes to our home then we will prepare much more than everything else. But in Christmas not a human person but Lord Jesus Christ himself wants to come in a new way in our hearts, in our minds and in our lives. Then our preparation should be above all because God himself is going to come in our lives.

In order to welcome Lord Jesus cleaning the houses, decorations and sweets are not enough; if we want Lord Jesus to come not only in our home but also in our hearts, minds and lives then we need to clean our hearts and minds also. The Advent season is the time span given by the Catholic Church so that we can clean and eradicate all the evils from our minds and hearts. To remove evil is not a one day task but it take days to do that and for that we get almost four weeks of time to prepare a suitable place or manger for Lord Jesus in our hearts.

Today’s first reading tells us that we always go to the wrong path leaving the Lord’s path; we sin every time and make ourselves unholy. Similar kind of mental agony is expressed by St. Paul in his letter to the Romans 7:15, 19-20, “I do not understand my own actions. For I do not do what I want, but I do the very thing I hate. For I do not do the good I want, but the evil I do not want is what I do. Now if I do what I do not want, it is no longer I that do it, but sin that dwells within me.” Usually the sin that dwell in us is the main reason for the transgression against God. We cannot get rid of the sin by ourselves but it is possible only through the help of Lord Jesus Christ; For this we need to go frequently for the confession for cleansing and receiving absolution from Lord Jesus; at the same time we have to return to the Lord’s path by continually observing the examination of conscience.

In the gospel Lord Jesus teaches us to be alert and awake, where he gives us the indication of his Second Coming. This is the call for each one of us to be prepared all the time. And those who keep themselves ready and wait for the Lord will be found blameless on the day of our Lord Jesus Christ, as St. Paul tells to the people of Corinth in today’s second reading, “you are not lacking in any spiritual gift as you wait for the revealing of our Lord Jesus Christ. He will also strengthen you to the end, so that you may be blameless on the day of our Lord Jesus Christ.”

When the Lord Jesus Christ will come in his full glory, we do not know but in this Christmas by doing the preparation in that way, we can prepare our lives for the birth of Jesus in our hearts in a renewed way. Let’s spend this advent time to purify our minds and hearts to prepare ourselves. Amen!


मनन-चिंतन - 2

हमारा सांसारिक जीवन अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। इसलिए हम इसका सामना करने के लिए सदा तैयार रहते हैं। उदाहरण के लिए – आग कब लगेगी इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। इसलिए अग्निशामक हमेशा तैयार रहता है। दुर्घटना कब होगी ये भी हमें पता नहीं इसलिए एम्बुलेंस सदा तैयार रहती है है। ठीक इसी प्रकार समाज में हम सांसारिक जीवन की अनिश्चिताओं का सामना करने के लिए सदा तैयार रहते हैं।

आज प्रभु येसु हम से कहते हैं कि हमारे आध्यात्मिक जीवन में भी हमारे लिये इसी प्रकार सदा जागरूक रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हमारी आत्मा का विषय है। जीवन में मृत्यु सुनिश्चित है लेकिन यह कब आएगी हम में से किसी को भी नहीं पता। हम ऎसा जीवन बिता रहे हैं जिसके बारे मे संत याकूब कहते हैं कि हम नहीं जानते कि कल हमारा क्या हाल होगा। जीवन एक कुहरा मात्र है - वह एक क्षण दिखाई दे कर लुप्त हो जाता है। (याकूब 4:14) इसलिए रोमियों के नाम संत पौलुस के पत्र में वचन कहते हैं – आप लोग समय पहचानते हैं। आप लोग जानते हैं कि नींद से जागने की घडी आ गयी है। जिस समय हम ने विश्वास किया था, उस समय की अपेक्षा अब हमारी मुक्ति अधिक निकट हैं। (रोमियो 13:11)

प्रभु येसु ने ईश्वर के सुसमाचार प्रचार को यह कहते हुए आरंभ किया, समय पूरा हो चुका है। ईश्वर का राज्य निकट आ गया है। पश्चाताप करो और सुसमाचार में विश्वास करो। (मारकुस 1:14-15) और अपने पूरे जीवन में बार-बार लोगों से यह आग्रह करते रहे कि आध्यात्मिक जीवन में सावधान रहो, जागते रहो, तैयार रहो क्योंकि तुम नहीं जानते कि मानव-पुत्र कब आयेगा। (मारकुस 13:33, मत्ती 24:42-44, 25:10, लूकस 21:36)

याद रखना चाहिए कि जो हमेशा तैयार रहता है उस के लिए प्रभु का दिन दुल्हे का आगमन के समान होगा – जैसे कि समझदार कुँवारियों ने दुल्हे के साथ विवाह-भवन में प्रवेश किया (मत्ती 25:10), और जो तैयार नहीं रहता है उस के लिए प्रभु का दिन फन्दे की तरह हो – सावधान रहो। कहीं ऐसा न हो कि भोग-विलास, नशे और इस संसार की चिन्ताओं से तुम्हारा मन कुण्ठित हो जाये और वह दिन फन्दे की तरह अचानक तुम पर आ गिरे। (लूकस 21:34) या चोर की तरह हो - भाइयों! आप तो अन्धकार में नहीं हैं, जो वह दिन आप पर चोर की तरह अचानक आ पडे। (1थेसलनी 5:4) तुम ने जो शिक्षा स्वीकार की और सुनी, उसे याद रखो, उस का पालन करो और पश्चात्ताप करो। यदि तुम नहीं जागोगे, तो मैं चोर की तरह आऊॅगा और तुम्हें मालूम नहीं हैं कि मैं किस घडी तुम्हारे पास आ जाऊॅगा। (प्रकाशना 3:3)

मानवपुत्र की अगवानी करने के लिए हमें किस प्रकार की तैयारी करनी हैं? मानव पुत्र को स्वीकार करने के लिए एवं उनके द्वारा प्रदत्त मुक्ति का अधिकारी होने के लिए हमें अन्धकार के कर्मों को त्याग कर, ज्योति के शस्त्र धारण करना हैं। दिन के योग्य सदाचरण करना हैं। रंगरलियों और नशेबाजी, व्यभिचार और भोगविलास, झगडे और ईष्या से दूर रहें। आप लोग प्रभु ईसा मसीह को धारण करें और शरीर की वासनाएँ तृप्त करने का विचार छोड दें। (रोमियो 13:12-14)

आदिम ईसाई समुदाय में प्रेरितगण को पत्रों द्वारा प्रभु के दिन की अगवानी के लिए अपने आपको पवित्र और निर्दोष बनाये रखने के लिए ईसाइयों से बार-बार आहृान करते हुए हम पाते हैं। - शान्ति का ईश्वर आप लोगों को पूर्ण रूप से पवित्र करे। आप लोगों का मन आत्मा तथा शरीर हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें। (1थेसलनीकि 5:23) आप लोग प्रभु के दिन तक आपने ह्रदयों को हमारे पिता ईश्वर के सामने पवित्र और निर्दोष बनाये रखें, जब हमारे प्रभु ईसा अपने सब सन्तों के साथ आयेंगे। (1थेसलनीकि 3:13) ईश्वर अन्त तक आपलोगों को विश्वास में सुदृढ बनाये रखेगा, जिससे आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें। (1कुरिन्थि 1:8) प्रेरितों का उपदेश गंभीरता से लेते हुए कुरिन्थि के ईसाई समुदाय ने प्रभु के दिन के लिए अपने आप को तैयार किया है जिसके बारे मे हम आज के दूसरे पाठ में पढते है। संत पौलूस कहते हैं- आप लोगों मे किसी कृपादान की कमी नहीं है और अब आप हमारे प्रभु ईसा मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (1कुरिन्थि 1:7)

हम अपने आप से पूछें कि बालक येसु को स्वीकार करने के लिए इस आगमन काल में मुझे क्या करना होगा। जब योहन ने लोगों से कहा पश्चाताप करो तब जनता ने, नाकेदार ने और सैनिक ने भी योहन से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। जवाब में योहन उन सब को एक ही प्रकार के जवाब नहीं देते है बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में जो पाप वे करते आ रहे थे उन पापों के प्रति पश्चाताप करते हुए ईश्वर के राज्य को स्वीकार करने के लिए आग्रह करते है। तो हमे भी इस बात का पता करना चाहिए कि हमें इस आगमन काल में क्या करना चाहिए है ।

आईए हम ईश्वर को धन्यवाद दें कि हमें प्रभु की आगवानी करने के लिए पुनः एक और मौका मिला है । इस आगमन काल में हम अपने आप को सब से सुन्दर तरीके से तैयार करें ताकि हम प्रभु येसु मसीह को योग्य रीति से स्वीकार कर सकें। येसु हमारे बीच हमें ईश्वर का अनुग्रह प्रदान करने आ रहे हैं।

  -Br. Biniush Topno

www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!