कोन है आपके मित्र
आपकी मित्रता जिसके साथ आप ज्यादा वक्त गुजारेंगे ! उस इंसान का या उसके विचार का आपके विचारों और आदतों पर प्रभाव पड़ेगा कुछ लोग कहते हैं हमारे बच्चे गांजा नहीं पीते थे, शराब नहीं पीते थे, सिनेमा देखने नहीं जाते थे मगर दोस्ती में पकड़ कर यह सब करने लगे चोरी और खून में पकड़े गए बेटे के बारे में भी मां-बाप यह कहते हैं! अरे क्या करें कोई गड़बड़ी नहीं थी परंतु गलत दोस्ती ने मेरे बेटे को बिगाड़ दिया ! हम मनुष्यों के सामने एक समस्या यह है कि हम अन्य लोगों को दबाव में आकर दोस्ती में आकर ऐसी बातें बोलते सोचते और करते हैं । जो हमारे लिए बोलना सोचना और करना उचित नहीं इस प्रकार की बातें मुझको नहीं मालूम कि लोग क्यों करते हैं विशेषकर हमारे देश में या सर्वसाधारण बात है प्रिय दोस्तों आप जिनके साथ मेल मिलाप रखते हैं यदि उनके बातें निराश उत्पन्न करने वाली है तो जीवन भी उस से मिलन हो जाएगा इस कारण आपकी दोस्ती ऐसे लोगों के साथ होनी चाहिए जिनकी बातें बलवान करने वाली और आशा उत्पन्न करने वाली हो ऐसे लोग जो भी बात करते हैं वह उनेजना जाना कि नहीं बल्कि निराश उत्पन्न करने वाली बातें करते हैं । सर्वप्रथम आप निराश उत्पन्न करने वाली डरपोक लोगों से और आपके अंदर निराश डालने वाले लोग से दूर रहो इस प्रकार के लोगों से दोस्ती ना करें इस प्रकार के मित्र यदि आपके हैं! तो उनके विदा ले ले आपके जीवन में किए गए पांच गलतियां जलन सब के बारे में आप कहेंगे, वास्तव में मुझे ऐसा करने नहीं चाहिए ! क्या करें उनके साथ दोस्ती कर मैं उस गलत कार्य करने को प्रेरित हो गया दोस्ती जब हम निराश होते हैं तब अक्सर गलत निर्णय लेते हैं!
By. Biniush Topno
Ph.No : 8133981546
No comments:
Post a Comment