About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Mass for today 1 November 2020

               Mass Readings for today



First Reading: Revelation 7:2-4, 9-14

2 And I saw another angel  ascending from the rising of the sun, having the sign of the living God; and he cried with a loud voice to the four angels, to whom it was given to hurt the earth and the sea,

3 Saying: Hurt not the earth, nor the sea, nor the trees, till we sign the servants of our God in their foreheads.

4 And I heard the number of them that were signed, an hundred forty-four thousand were signed, of every tribe of the children of Israel.

9 After this I saw a great multitude, which no man could number, of all nations, and tribes, and peoples, and tongues, standing before the throne, and in sight of the Lamb, clothed with white robes, and palms in their hands:

10 And they cried with a loud voice, saying: Salvation to our God, who sitteth upon the throne, and to the Lamb.

11 And all the angels stood round about the throne, and the ancients, and the four living creatures; and they fell down before the throne upon their faces, and adored God,

12 Saying: Amen. Benediction, and glory, and wisdom, and thanksgiving, honour, and power, and strength to our God for ever and ever. Amen.

13 And one of the ancients answered, and said to me: These that are clothed in white robes, who are they? and whence came they?

14 And I said to him: My Lord, thou knowest. And he said to me: These are they who are come out of great tribulation, and have washed their robes, and have made them white in the blood of the Lamb.

Responsorial Psalm: Psalms 24: 1b-2, 3-4ab, 5-6

1 On the first day of the week, a psalm for David. The earth is the Lord’s and the fulness thereof: the world, and all they that dwell therein.

2 For he hath founded it upon the seas; and hath prepared it upon the rivers.

3 Who shall ascend into the mountain of the Lord: or who shall stand in his holy place?

4 The innocent in hands, and clean of heart, who hath not taken his soul in vain, nor sworn deceitfully to his neighbour.

5 He shall receive a blessing from the Lord, and mercy from God his Saviour.

6 This is the generation of them that seek him, of them that seek the face of the God of Jacob.

Second Reading: First John 3: 1-3

1 Behold what manner of charity the Father hath bestowed upon us, that we should be called, and should be the sons of God. Therefore the world knoweth not us, because it knew not him.

2 Dearly beloved, we are now the sons of God; and it hath not yet appeared what we shall be. We know, that, when he shall appear, we shall be like to him: because we shall see him as he is.

3 And every one that hath this hope in him, sanctifieth himself, as he also is holy.

Gospel: Matthew 5: 1-12a

1 And seeing the multitudes, he went up into a mountain, and when he was set down, his disciples came unto him.

2 And opening his mouth, he taught them, saying:

3 Blessed are the poor in spirit: for theirs is the kingdom of heaven.

4 Blessed are the meek: for they shall possess the land.

5 Blessed are they that mourn: for they shall be comforted.

6 Blessed are they that hunger and thirst after justice: for they shall have their fill.

7 Blessed are the merciful: for they shall obtain mercy.

8 Blessed are the clean of heart: for they shall see God.

9 Blessed are the peacemakers: for they shall be called children of God.

10 Blessed are they that suffer persecution for justice’ sake: for theirs is the kingdom of heaven.

11 Blessed are ye when they shall revile you, and persecute you, and speak all that is evil against you, untruly, for my sake:

12 Be glad and rejoice, for your reward is very great in heaven. For so they persecuted the prophets that were before you.

Biniush Topno

(Duliajan Assam)

01 नवंबर का पवित्र वचन

 

01 नवंबर 2020, रविवार

सब संतों का पर्व

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ :प्रकाशना 7:2-4,9-14

2) मैंने एक अन्य दूत को पूर्व से ऊपर उठते देखा। जीवन्त ईश्वर की मुहर उसके पास थी और उसने उन चार दूतों से, जिन्हें पृथ्वी और समुद्र को उजाड़ने का अधिकार मिला था, पुकार कर कहा,

9) इसके बाद मैंने सभी राष्ट्रों, वंशों, प्रजातियों और भाषाओं का एक ऐसा विशाल जनसमूह देखा, जिसकी गिनती कोई भी नहीं कर सकता। वे उजले वस्त्र पहने तथा हाथ में खजूर की डालियाँ लिये सिंहासन तथा मेमने के सामने खड़े थे

10) और ऊँचे स्वर से पुकार-पुकार कर कह रहे थे, "सिंहासन पर विराजमान हमारे ईश्वर और मेमने की जय!"

11) तब सिंहासन के चारों ओर खड़े स्वर्गदूत, वयोवृद्ध और चार प्राणी, सब-के-सब सिंहासन के सामने मुँह के बल गिर पड़े और उन्होंने यह कहते हुए ईश्वर की आराधना की,

12) "आमेन! हमारे ईश्वर को अनन्त काल तक स्तुति, महिमा, प्रज्ञा, धन्यवाद, सम्मान, सामर्थ्य और शक्ति ! आमेन !"

13) वयोवृद्धों में एक ने मुझ से कहा, "ये उजले वस्त्र पहने कौन हैं और कहाँ से आये हैं?

14) मैंने उत्तर दिया, "महोदय! आप ही जानते हैं" और उसने मुझ से कहाँ, "ये वे लोग हैं, जो महासंकट से निकल कर आये हैं। इन्होंने मेमने के रक्त से अपने वस्त्र धो कर उजले कर लिये हैं।

📕 दूसरा पाठ :1 योहन 3:1-3

1) पिता ने हमें कितना प्यार किया है! हम ईश्वर की सन्तान कहलाते हैं और हम वास्तव में वही हैं। संसार हमें नहीं पहचानता, क्योंकि उसने ईश्वर को नहीं पहचाना है।

2) प्यारे भाइयो! अब हम ईश्वर की सन्तान हैं, किन्तु यह अभी तक प्रकट नहीं हुआ है कि हम क्या बनेंगे। हम इतना ही जानते हैं कि जब ईश्वर का पुत्र प्रकट होगा, तो हम उसके सदृश बन जायेंगे; क्योंकि हम उसे वैसा ही देखेंगे, जैसा कि वह वास्तव में है।

3) जो उस से ऐसी आशा करता है, उसे वैसा ही शुद्ध बनना चाहिए, जैसा कि वह शुद्ध है।

📙 सुसमाचार : मत्ती 5:1-12अ

(1) ईसा यह विशाल जनसमूह देखकर पहाड़ी पर चढ़े और बैठ गए उनके शिष्य उनके पास आये।

(2) और वे यह कहते हुए उन्हें शिक्षा देने लगेः

(3) "धन्य हैं वे, जो अपने को दीन-हीन समझते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है।

(4) धन्य हैं वे जो नम्र हैं! उन्हें प्रतिज्ञात देश प्राप्त होगा।

(5) धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं! उन्हें सान्त्वना मिलेगी।

(6) घन्य हैं, वे, जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं! वे तृप्त किये जायेंगे।

(7) धन्य हैं वे, जो दयालू हैं! उन पर दया की जायेगी।

(8) धन्य हैं वे, जिनका हृदय निर्मल हैं! वे ईश्वर के दर्शन करेंगे।

(9) धन्य हैं वे, जो मेल कराते हैं! वे ईश्वर के पुत्र कहलायेंगे।

(10) धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के कारण अत्याचार सहते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है।

(11) धन्य हो तुम जब लोग मेरे कारण तुम्हारा अपमान करते हैं, तुम पर अत्याचार करते हैं और तरह-तरह के झूठे दोष लगाते हैं।

(12) खुश हो और आनन्द मनाओ स्वर्ग में तुम्हें महान् पुरस्कार प्राप्त होगा।

📚 मनन-चिंतन

आज कार्लो अक्यूतिस एक जाना माना नाम है तथा पूरे संसार भर में विशेष रूप से इंटरनेट एवं सोशियल मिडिया पर छाया हुआ है जिसे इंटरनेट का संरक्षक भी माना जा रहा है। एक ऐसा नौजवान है जिसे संत पापा फ्रांसिस ने 10 अक्टूबर को धन्य घोषित किया और अब वे संत बनने की श्रेणी में अग्रिम हैं। एक ऐसा नौजवान जिसने इस आधुनिक दुनिया में एक सच्चे ख्रीस्तीय का जीवन बिताया। यूख्रीस्तीय आराधना एवं पवित्र मिस्सा बलिदान के प्रति उनकी विशेष रूचि और लगाव था। जब उनके पार्थिव शरीर को धन्य की उपाधि हेतु निकाला गया तब उनका शरीर अजीर्ण पाया गया, सुरक्षित पाया गया। इस नौजवान ने हमे बताया कि किस प्रकार इस आधुनिक युग में भी एक प्रभुमय या संतो भरा जीवन बिताया जा सकता है।

आज काथलिक कलीसिया सभी संतो का पर्व मना रही है। कार्लो के समान ऐसे कई लोग है जिसे काथलिक कलीसिया ने संत घोषित किया है और कई संत बनने की प्रक्रिया में शामिल है। आज वह दिन है जब हम उन सभी संतो को याद करते है जिन्होने अपना जीवन ईश्वर को सर्म्पित करते हुए बिताया तथा हमें बताया कि किस तरह से हम ईश्वर के समीप जा सकते है या किस प्रकार हम इस युग में ईश्वर के साथ समय बिता सकते है।

जब कभी हम से पूछा जाता हैं कि हम जीवन में क्या बनना चाहते हैं तो हमारा जवाब रहता डॉकटर, इंजीनियर, पुलिस, आर्मी, गायक, डांसर, वैज्ञानिक, नेता इत्यादि परंतु कोई यह नहीं कहना चाहता या बहुत ही कम यानि कि ना के बराबर ही लोग कहते हैं कि मैं संत बनना चाहता हूॅं या चाहती हूॅं। वह इसलिए कि अधिकतर हमारी सोच संतो के प्रति यह रहती है कि संत बनने के लिए हमें पवित्र बनना पड़ेगा, बहुत त्याग-तपस्या करना पड़ेगा, बहुत प्रार्थना और उपवास करना पड़ेगा, लोगों के कल्याण के लिए बहुत कष्ट सहना पड़ेगा, या फिर यह तो फादर-सिस्टर के लिए है, संत तो जन्म से ही पवित्र होते है जन्म से ही असधारण होते हैं आदि इस सोच के कारण अधिकतर लोग संत बनने का ख्याल को त्याग देते हैं। ऐसी बात नहीं है कि हमें संत पंसद नहीं है या उनका जीवन हमें प्रभावित नहीं करता; संतो का जीवन हमें बहुत प्रभावित करता है, और हम उनके जीवन को सुनना या उनके जीवन में हुई अद्भुत घटनाओं, चमत्कारों को सुनना और उनसे प्रार्थना करना पसंद है परंतु संतों जैसा जीवन जीने के लिए ना के बराबर लोग ही आगे आते है।

हमें लगता हैं कि संत बनने के लिए हमें बड़े-बड़े कार्य करने पड़ेंगे परंतु ऐसा नहीं है संत वे होते है जो छोटे-छोटे कार्य ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक प्रभु को समर्पित करते हुए करते जाते है और प्रभु ईश्वर उनके जीवन द्वारा महान चिन्ह और चमत्कार प्रकट करते है।

संत लोग भी हमारे ही तरह होते हैं हमारे ही तरह जन्म लेते है हमारी ही तरह दैनिक कार्य करते हैं, लोगों के साथ उठते बैठते है, हॅंसते-गाते हैं लोगों के साथ खुशनुमा समय बिताते हैं। तो फिर ऐसा क्या है जोे संतो को इस संसार का होते हुए भी इस संसार से अलग बनाता हैं?

इसे जानने के लिए हमें आज का पहला पाठ को ध्यान से समझना पड़ेगा जो कि प्रकाशना ग्रंथ से लिया गया है। संत योहन दिव्य दर्शन में देखते हैं कि सभी राष्ट्रों, वंशों, प्रजातियों और भाषाओं का एक विशाल जनसमूह सिंहासन तथा मेमने के सामने खड़े होकर तथा सिंहासन के चारों ओर खड़े स्वर्गदूत, वयोवृद्ध और चार प्राणी, सब के सब सिंहासन के सामने मुँह के बल गिरकर ईश्वर की जय-जयकार एवं आराधना करते हुए कह रहे हैं, हमारे ईश्वर को अनन्त काल तक स्तुति, महिमा, प्रज्ञा, धन्यवाद, सम्मान, सामर्थ्य, और शक्ति। आमेन! यह हमें बताता है कि स्वर्ग में उपस्थित सभी स्वर्गदूत, संतगण या दिव्य प्राणी सब के सब प्रभु की आराधना एवं महिमा करते हैं अर्थात दूसरे शब्दों में स्वर्ग में ईश्वर की निरंतर महिमा और आराधना होती हैं।

जो चिज संतो को इस संसार का होते हुए भी इस संसार से अलग बनाता हैं, वह हैं वे अपने जीवन द्वारा स्वर्ग के वातावरण को इस संसार में अवतरित या पूरित करना। अर्थात् जिस प्रकार की महिमा एवं सम्मान ईश्वर की स्वर्ग में होती है संत व्यक्ति उसी प्रकार की महिमा एवं सम्मान इस संसार में रहते हुए करते है। प्रभु की महिमा करना मतलब ईश्वर के यश को इस संसार में ईश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हुए फैलाना। प्रभु की महिमा करना केवल संतो ंके लिए ही नहीं परंतु हम सब के लिए संभव है। और ऐसा नहीं है कि हम प्रभु की महिमा नहीं करतेें परंतु हमारे और संतो में यह अंतर रहता हैं कि हम प्रभु की महिमा हमारे जरूरत या समय, या किसी स्थिति के अनुसार करते है। परंतु संतों ने अपना सम्पूर्ण जीवन प्रभु की महिमा करते हुए बिताया। उन्होने अपना जीवन के कार्यो द्वारा ईश्वर की महिमा की जैसे छोटी पुष्प की संत तेरेसा ने साधारण कार्य ईश्वर को सर्म्पित करते हुए श्रद्धापूर्वक किया, संत थोमस अक्वीनस और संत अगस्तीन ने अपने ईश्वरीय ज्ञान और कलीसिया शिक्षाओं के द्वारा ईश्वर की महिमा करी, संत अंथोनी ने प्रचार द्वारा ईश्वर की महिमा करी, सुसमाचार लेखकों ने सुसमाचार द्वारा ईश्वर की महिमा करी, संत मदर तेरेसा ने बेसहारा लोगों की सेवा कर प्रभु के प्रेम की महिमा को दुनिया में दिखाया, संत अल्फोंसा ने दुःख सहते हुए ईश्वर की महिमा करी इसी तरह कई संत है जिन्होने अपनी शिक्षाओं, अपनी लेखों, प्रचार, उपदेश, आध्यात्मिकता, सरल जीवन, प्रार्थना आदि के द्वारा ईश्वर की महिमा करी।

संतों ने जितने भी कार्य किये प्रभु येसु को प्रथम स्थान पर रख कर किया उन्होने अपना जीवन ईश्वर की महिमा में बिताया न कि स्वयं की महिमा में और यही चीज संतो को हम सभी से अलग करती है। हम अक्सर अपना जीवन अपनी महिमा हेतु बिताते है हम अपनी प्रशंसा हेतु कार्य करते है और इस कारण हम ईश्वर की महिमा करना भूल जाते है। जिस प्रकार 1कुरि. 10ः31 बताता है हम भी ‘चाहे खायें या पियें, या जो कुछ भी करें, सब ईश्वर की महिमा के लिए करें।’

दूसरी चीज़ जो संतों को इस संसार से अलग बनाता है वह है संसार के अनुसार नहीं अपितु ईश्वरीय अनुसार जीवन बिताना जिसे हम आज के सुसमाचार में पढ़ते हैं जो कि अर्शीवचन से जाना जाता है। जितना भी वचन आर्शीवचन में कहें गये है आज का युग इसके विपरीत सोच रखता है जैसे आजकल कौन अपने आप को दीन और नम्र बनाने की सोचता सब अपने आपको बड़ा और महान मानना चाहते है। परंतु संतो ने अपने के जीवन में आर्शीवचन के गुण को अपनाये और बताया कि इस संसार में रहते हुए भी यह जीवन जिया जा सकता है।

सब संतो का पर्व हम सब के लिए एक प्रेरणा श्रोत और दिव्य जानकारी से विभूषित है। आईये हम संतो द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का प्रयास करें क्योकि हम सब संत बनने के लिए बुलाये गये है। आमेन


📚 REFLECTION

Today Carlo Aqutis is well known name and all the more he is famous all over especially in the field of internet and social media and also known as the patron of internet. A youth whom Pope Francis declared him Blessed on 10th October and now he is on the way to sainthood; A youth who lived a true Christian live in this modern world. He was fond of Eucharistic Adoration and Holy Mass. When his body was exhumed for the purpose of blessed it was found incorruptible. This youth has taught us that in this modern time how we can still live a divine and saintly life.

Today the Catholic Church is celebrating all Saints Feast. Like Carlo there are many whom Catholic Church have canonized Saints and some are still on the process of Sainthood. This day we remember all Saints who by surrendering their lives to God taught us how we can be near to God and how we can live in the presence of God even in this modern time.

Whenever we are being asked that what we want to become in life then our usual answers use to be Doctor, Engineer, Police, Army, Singer, Dancer, Scientist, Politician etc. but nobody wants to say or minimal people will say that I want to become a Saint. This is all because of our mind set and view with regard to saints. We think that to become Saint we also have to become holy, we have to do many sacrifices, we have to do lot of prayers and fasting, we have to undergo pain and suffering for the welfare of the people or this live is only for fathers and sisters, or saints are holy and extraordinary from childhood onwards etc. Because of all these mindset people do not want to be a saint. They are happy as they are. It is not that we do not like saints or we are not affected by their lives. Saints lives affects us and we like to listen about them and about the wonderful works happened in their lives and even we pray to them but to live a saintly live very few people come forward.

We think that to become saint we have to extraordinary or big-big works but it is not like that saints are those who do the ordinary works in faithfulness and with full dedication by surrendering their life to God and God does extraordinary works through their lives.

Saints too are like us- Like us they are being born, like us they did their daily tasks, they lived among the people spending their pleasant life by talking, laughing, helping, doing daily tasks and sharing their lives with the people. Then what is the thing which makes them different from this world?

In order to know this we need to understand today’s first reading which is from the book of Revelation . St. John in his vision sees a great multitude from every nation, tribe, people and language standing before the throne and before the Lamb. And all the angels were standing around the throne and around the elders and the four living creatures. Falling down on their faces they were worshipping God saying, “Praise and glory and wisdom and thanks and honour and power and strength be to our God forever and ever. Amen!” This tells us that all the angels, saints and divine beings who are living in heaven are worshipping and Glorifying God. In other words there is continuous glorification and worship goes on in heaven.

What make saints different from others is that through their lives they bring the heavenly atmosphere to this world. That is as the glorification and honour of God is happening in heaven similarly Saints glorify and honour God by living on this earth. Glorifying God means making known the name of God by obeying and spreading the Word of God. Glorifying God can also be done by us too. It is not that we don’t glorify God. We do glorify God but the difference is that we glorify God according to the time, situation and need. But Saints live their whole life glorifying God everyday. Through their daily work they glorified God like St. Teresa of little flower glorified God by doing her daily work with full dedication, St. Thomas Aquinas and St. Augustine glorified God through their divine knowledge and teachings of Catholic Church, St. Anthony glorified God through the preaching, Evangelists glorified God through the Gospel writing, St. Mother Teresa glorified God by serving the poor and destitute, St. Alphonsa glorified God by bearing the sufferings for others. Like this there are many saints who have glorified God through their teachings, writings, preaching, sermons, spirituality, simple life, prayer and so on.

Saints have done all their work keeping God at the first place and they lived their lives glorifying God not glorifying self and this is what makes us different from them. We usually spend our lives for our glorification, we do the works so that we may receive appreciation from people and for this reason we fail to glorify God all the time. We too need to do as St. Paul says in 1 Cor. 10:31, “Whether you eat or drink or whatever you do, do all to the glory of God.”

Another thing which makes Saints different from the world is that they lived godly live rather than worldly life which we read in today’s gospel passage popularly known as the beatitudes. The present world totally has different thoughts and view than what is being written in the beatitudes. Like in this present world who would like to be poor in spirit and humble, today all wants to be called big and want to be called great. But Saints imbibed the quality of beatitudes and showed the world that even in this time too we can live this live.

All saints feast is a source of inspiration and filled with divine knowledge. Let’s try to walk the path which saints have shown us because we all are called to be a saint. Amen

 -Br. Biniush Topno

(Dibrugarh Assam)


www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Mass Readings for today 31 October 2020

 Ordinary Weekday / Optional Memorial of the Blessed Virgin Mary



First Reading: Philippians 1:18b-26

18 But what then? So that by all means, whether by occasion, or by truth, Christ be preached: in this also I rejoice, yea, and will rejoice.

19 For I know that this shall fall out to me unto salvation, through your prayer, and the supply of the Spirit of Jesus Christ,

20 According to my expectation and hope; that in nothing I shall be confounded, but with all confidence, as always, so now also shall Christ be magnified in my body, wither it be by life, or by death.

21 For to me, to live is Christ; and to die is gain.

22 And if to live in the flesh, this is to me the fruit of labour, and what I shall choose I know not.

23 But I am straitened between two: having a desire to be dissolved and to be with Christ, a thing by far the better.

24 But to abide still in the flesh, is needful for you.

25 And having this confidence, I know that I shall abide, and continue with you all, for your furtherance and joy of faith:

26 That your rejoicing may abound in Christ Jesus for me, by my coming to you again.

Responsorial Psalm: Psalms 42: 2, 3, 5cdef

2 As the hart panteth after the fountains of water; so my soul panteth after thee, O God.

3 My soul hath thirsted after the strong living God; when shall I come and appear before the face of God?

5 These things I remembered, and poured out my soul in me: for I shall go over into the place of the wonderful tabernacle, even to the house of God: With the voice of joy and praise; the noise of one feasting.

Gospel: Luke 14: 1, 7-11

1 And it came to pass, when Jesus went into the house of one of the chief of the Pharisees, on the sabbath day, to eat bread, that they watched him.

7 And he spoke a parable also to them that were invited, marking how they chose the first seats at the table, saying to them:

8 When thou art invited to a wedding, sit not down in the first place, lest perhaps one more honourable than thou be invited by him:

9 And he that invited thee and him, come and say to thee, Give this man place: and then thou begin with shame to take the lowest place.

10 But when thou art invited, go, sit down in the lowest place; that when he who invited thee, cometh, he may say to thee: Friend, go up higher. Then shalt thou have glory before them that sit at table with thee.

11 Because every one that exalteth himself, shall be humbled; and he that humbleth himself, shall be exalted.

-Biniush Topno

31 अक्टूबर का पवित्र वचन हिन्दी

 

31 अक्टूबर 2020
वर्ष का तीसवाँ सामान्य सप्ताह, शनिवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ फ़िलिप्पियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:18b-26

मैं इसी से आनन्दित हूँ। और मैं आनन्द मनाता ही रहूँगा,

19) क्योंकि मैं जानता हूँ कि आपकी प्रार्थनाओं और ईसा मसीह के आत्मा की सहायता द्वारा इन सब बातों का परिणाम यह होगा कि मैं मुक्त हो जाऊँगा।

20) मेरी हार्दिक अभिलाषा और आशा यह है कि चाहे मैं जीवित रहूँ या मरूँ, मुझे किसी बात पर लज्जित नहीं होना पड़ेगा और मसीह मुझ में महिमान्वित होंगे।

21) मेरे लिए तो जीवन है-मसीह, और मृत्यु है उनकी पूर्ण प्राप्ति।

22) किन्तु यदि मैं जीवित रहूँ, तो सफल परिश्रम कर सकता हूँ, इसलिए मैं नहीं समझ पाता कि क्या चुनूँ।

23) मैं दोनों ओर खिंचा हुआ हूँ। मैं तो चल देना और मसीह के साथ रहना चाहता हूँ। यह निश्चय ही सर्वोत्तम है;

24) किन्तु शरीर में मेरा विद्यमान रहना आप लोगों के लिए अधिक हितकर है।

25) मुझे पक्का विश्वास है कि मैं आपके साथ रह कर आपकी सहायता करूँगा, जिससे आपकी प्रगति हो और विश्वास में आपका आनन्द बढ़े।

26) इस प्रकार जब मैं फिर आपके यहाँ आऊँगा, तो आप मेरे कारण ईसा मसीह पर और भी गौरव कर सकेंगे।

📙 सुसमाचार : सन्त लूकस 14:1,7-11

1) ईसा किसी विश्राम के दिन एक प्रमुख फ़रीसी के यहाँ भोजन करने गये। वे लोग उनकी निगरानी कर रहे थे।

7) ईसा ने अतिथियों को मुख्य-मुख्य स्थान चुनते देख कर उन्हें यह दृष्टान्त सुनाया,

8) "विवाह में निमन्त्रित होने पर सब से अगले स्थान पर मत बैठो। कहीं ऐसा न हो कि तुम से प्रतिष्ठित कोई अतिथि निमन्त्रित हो

9) और जिसने तुम दोनों को निमन्त्रण दिया है, वह आ कर तुम से कहे, ’इन्हें अपनी जगह दीजिए’ और तुम्हें लज्जित हो कर सब से पिछले स्थान पर बैठना पड़े।

10) परन्तु जब तुम्हें निमन्त्रण मिले, तो जा कर सब से पिछले स्थान पर बैठो, जिससे निमन्त्रण देने वाला आ कर तुम से यह कहे, ’बन्धु! आगे बढ़ कर बैठिए’। इस प्रकार सभी अतिथियों के सामने तुम्हारा सम्मान होगा;

11) क्योंकि जो अपने को बड़ा मानता है, वह छोटा बनाया जायेगा और जो अपने को छोटा मानता है, वह बड़ा बनाया जायेगा।"

📚 मनन-चिंतन

आज के पाठों में जीवन के मतलब के बारे में शिक्षा है। कारागृह में रहते हुए संत पौलुस जीवन के अर्थ के बारे में फिलिप्पी के विश्वासियों को लिखते हैं। जीवन वह नहीं है जो केवल इस पृथ्वी पर अनुभव किया जाता है। ईश्वर के साथ हमेशा होने में जीवन अपनी पूर्णता तक पहुंचता है। इस प्रकार, संत पौलुस अपने सांसारिक जीवन को समाप्त करने के लिए तरसता है ताकि वह वास्तविक जीवन - मृत्यु के बाद के अनन्त जीवन में पहुँच सके। फिर भी उनको यह एहसास है कि उसके पास पृथ्वी पर जीवित रहने का एक सेवाकार्य है। अन्य लोगों की खातिर वह तब तक जीवित रहेगा जब तक प्रभु येसु उसे जीवित रखना चाहते हैं, फिर भी वह अपने प्रभु के साथ हमेशा का जीवन के लिए बेचैन है। इसलिए संत पौलुस कहता है "मेरे लिए तो जीवन है - मसीह, और प्रत्यु है उनकी पूर्ण प्राप्ति।"

आज का अनुवाक्य यह दर्शाता है कि ईश्वर की खोज में और उनकी प्राप्ति में ही मानव जीवन का अर्थ है।

सुसमाचार में प्रभु येसु सिखाता है कि जो लोग खुद को विनम्र बनाते हैं वे जीवन की पूर्णता का अनुभव करेंगे। सच्चा जीवन रिश्तों पर केंद्रित है - ईश्वर के साथ संबंध और दूसरों के साथ संबंध। गर्व, स्वार्थता और घृणा से भरे लोग जीवन का लाभ केवल अपने या अपने करीबी लोगों के लिए तलाशते हैं। हम येसु के अनुकरण करने के लिए बुलाये जाते है जो सेवा कराने के लिए नहीं बल्कि सेवा करने और अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित करने आये है।

आइए हम अपने आप से पूछें कि मेरा जीवन का मतलब क्या है? किस बात में मैं अपना जीवन की पूर्णता खोजता हूँ। क्या मैं केवल अपने आप को खुश करने के लिए स्वार्थी जीवन जी रहा हूं? प्रभु को पाना और उनके साथ निरंतर जीना अपना जीवन का लक्ष्य बनाओ।


📚 REFLECTION

Today’s readings answer the question about the meaning of life. From his prison St. Paul writes to the faithful in Philippi about the meaning of life. Life is not what is merely experienced in existence on this earth. Life reaches its fulfilment in being with God forever. Thus, Paul longs to finish his earthly sojourn so he can transition to real life – the eternal life after death. Yet, Paul also realizes that he has a ministry here on earth. For the sake of other people, he will continue to live as long as the Lord Jesus wants him to live, yet he can hardly wait until he can have life forever with his Lord and Master. St. Paul tells the Philippians that life is Christ and death is gain.

The Responsorial Psalm shows that life is fulfilled in searching for, and being satisfied by, the Living God.

In the Gospel Jesus remarks that those who humble themselves will experience the fullness of life. True life focuses on relationships – relationship with God and relationship with others. The proud, selfish, and haughty search for life only for themselves or their close friends and relatives. Yet self-seeking only leads away from true life. We are invited to imitate our Master-Teacher Who came to share our humanity, not to be served, but to serve, and to give His life so that others could live.

Let us ask ourselves, how would I define “life”? In what do I find fulfilment in my life? Do I seek life by selfishly trying to please only myself? Make Jesus and being with him the ultimate purpose of your life!

 -Br. Biniush Topno (Duliajan Assam)


© www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

कोन है आपके मित्र

 कोन है आपके मित्र 



आपकी मित्रता जिसके साथ आप ज्यादा वक्त गुजारेंगे ! उस इंसान का या उसके विचार का आपके विचारों और आदतों पर प्रभाव पड़ेगा कुछ लोग कहते हैं हमारे बच्चे गांजा नहीं पीते थे, शराब नहीं पीते थे, सिनेमा देखने नहीं जाते थे मगर दोस्ती में पकड़ कर यह सब करने लगे चोरी और खून में पकड़े गए बेटे के बारे में भी मां-बाप यह कहते हैं! अरे क्या करें कोई गड़बड़ी नहीं थी परंतु गलत दोस्ती ने मेरे बेटे को बिगाड़ दिया ! हम मनुष्यों के सामने एक समस्या यह है कि हम अन्य लोगों को दबाव में आकर दोस्ती में आकर ऐसी बातें बोलते सोचते और करते हैं । जो हमारे लिए बोलना सोचना और करना उचित नहीं इस प्रकार की बातें मुझको नहीं मालूम कि लोग क्यों करते हैं विशेषकर हमारे देश में या सर्वसाधारण बात है प्रिय दोस्तों आप जिनके साथ मेल मिलाप रखते हैं यदि उनके बातें निराश उत्पन्न करने वाली है तो जीवन भी उस से मिलन हो जाएगा इस कारण आपकी दोस्ती ऐसे लोगों के साथ होनी चाहिए जिनकी बातें बलवान करने वाली और आशा उत्पन्न करने वाली हो ऐसे लोग जो भी बात करते हैं वह उनेजना जाना कि नहीं बल्कि निराश उत्पन्न करने वाली बातें करते हैं । सर्वप्रथम आप निराश उत्पन्न करने वाली डरपोक लोगों से और आपके अंदर निराश डालने वाले लोग से दूर रहो इस प्रकार के लोगों से दोस्ती ना करें इस प्रकार के मित्र यदि आपके हैं! तो उनके विदा ले ले आपके जीवन में किए गए पांच गलतियां जलन सब के बारे में आप कहेंगे, वास्तव में मुझे ऐसा करने नहीं चाहिए ! क्या करें उनके साथ दोस्ती कर मैं उस गलत कार्य करने को प्रेरित हो गया दोस्ती जब हम निराश होते हैं तब अक्सर गलत निर्णय लेते हैं!

By. Biniush Topno

Ph.No : 8133981546

RULES OF LIFE

WEBSITE LNK

            RULES OF LIFE





1. Make peace with your post so it want scrow up the present .

2. what other things of is your name of your bussiness.

time heals almost everything , give it  time.

4. dont compare your life to other and don't judge them you have no idea what their jurney is all about

5. stop thinking too much its, alright not to know the answer , they will come to you when you last expect it.

6. No one is in charge of your happiness

7. Smile you you dont own all the problem in the world 





follow us on: facebook, twiter, website, istagram, 

@AT PRESENTOFFICIAL




Mass Readings for today 30th October 2020

 Daily Mass Readings for Friday, 30 October 2020


First Reading: Philippians 1:1-11

1 Paul and Timothy, the servants of Jesus Christ; to all the saints in Christ Jesus, who are at Philippi, with the bishops and deacons.

2 Grace be unto you, and peace from God our Father, and from the Lord Jesus Christ.

3 I give thanks to my God in every remembrance of you,

4 Always in all my prayers making supplication for you all, with joy;

5 For your communication in the gospel of Christ from the first day until now.

6 Being confident of this very thing, that he, who hath begun a good work in you, will perfect it unto the day of Christ Jesus.

7 As it is meet for me to think this for you all, for that I have you in my heart; and that in my bands, and in the defence and confirmation of the gospel, you all are partakers of my joy.

8 For God is my witness, how I long after you all in the bowels of Jesus Christ.

9 And this I pray, that your charity may more and more abound in knowledge, and in all understanding:

10 That you may approve the better things, that you may be sincere and without offence unto the day of Christ,

11 Filled with the fruit of justice, through Jesus Christ, unto the glory and praise of God.

Responsorial Psalm: Psalms 111: 1-2, 3-4, 5-6

1 I will praise thee, O Lord, with my whole heart; in the council of the just: and in the congregation.

2 Great are the works of the Lord: sought out according to all his wills.

3 His work is praise and magnificence: and his justice continueth for ever and ever.

4 He hath made a remembrance of his wonderful works, being a merciful and gracious Lord:

5 He hath given food to them that fear him. He will be mindful for ever of his covenant:

6 He will shew forth to his people the power of his works.

Gospel: Luke 14: 1-6

1 And it came to pass, when Jesus went into the house of one of the chief of the Pharisees, on the sabbath day, to eat bread, that they watched him.

2 And behold, there was a certain man before him that had the dropsy.

3 And Jesus answering, spoke to the lawyers and Pharisees, saying: Is it lawful to heal on the sabbath day?

4 But they held their peace. But he taking him, healed him, and sent him away.

5 And answering them, he said: Which of you shall have an ass or an ox fall into a pit, and will not immediately draw him out, on the sabbath day?

6 And they could not answer him to these things.

 -Br. Biniush Topno

 (Duliajan Assam)

आज का पवित्र वचन 30 अक्टूबर 2020

 

30 अक्टूबर 2020
वर्ष का तीसवाँ सामान्य सप्ताह, शुक्रवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ फ़िलिप्पियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:1-11

1) फिलिप्पी में रहने वाले ईसा मसीह के सब सन्तों और उसके अध्यक्षों तथा धर्मसेवकों के नाम ईसा मसीह के सेवक पौलुस और तिमथी का पत्र।

2) हमारा पिता ईश्वर और प्रभु ईसा मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शान्ति प्रदान करें!

3) जब-जब मैं आप लोगों को याद करता हूँ, तो अपने ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ।

4) मैं हमेशा अपनी हर प्रार्थना में आनन्द के साथ आप सबों के लिए विनती करता हूँ;

5) क्योंकि आप प्रारम्भ से अब तक सुसमाचार के कार्य में सहयोग देते आ रहे हैं।

6) जिसने आप लोगों में यह शुभ कार्य आरम्भ किया, वह उसे ईसा मसीह के आगमन के दिन तक पूर्णता तक पहुँचा देगा। इसका मुझे पक्का विश्वास है।

7) आप सबों के विषय में मेरा यह विचार उचित है- आप मेरे हृदय में बस गये हैं, क्योंकि जब मैं कै़द में हूँ या अदालत में सुसमाचार की सच्चाई का साक्ष्य देता हूँ, तो आप सब मेरे सौभाग्य के सहभागी हो जाते हैं।

8) ईश्वर जानता है कि मैं ईसा मसीह के प्रेम से प्रेरित हो कर आप लोगों को कितना चाहता हूँ।

9) ईश्वर से मेरी प्रार्थना यह है कि आपका प्रेम, ज्ञान तथा हर प्रकार की अन्तर्दृष्टि में, बराबर बढ़ता जाये,

10) जिससे जो श्रेय है, आप उसे पहचानें और प्यार करें। इस तरह आप लोग मसीह के आगमन के दिन पवित्र तथा निर्दोष होंगे।

11) और ईश्वर की महिमा तथा प्रशंसा के लिए ईसा मसीह के द्वारा परिपूर्ण धार्मिकता तक पहुँच जायेंगे।

📙 सुसमाचार : सन्त लूकस 14:1-6

1) ईसा किसी विश्राम के दिन एक प्रमुख फ़रीसी के यहाँ भोजन करने गये। वे लोग उनकी निगरानी कर रहे थे।

2) ईसा ने अपने सामने जलोदर से पीड़ित एक मनुष्य को देख कर

3) शास्त्रियों तथा फ़रीसियों से यह कहा, "विश्राम के दिन चंगा करना उचित है या नहीं?"

4) वे चुप रहे। इस पर ईसा ने जलोदर-पीड़ित का हाथ पकड़ कर उसे अच्छा कर दिया और विदा किया।

5) तब ईसा ने उन से कहा, "यदि तुम्हारा पुत्र या बैल कुएँ में गिर पड़े, तो तुम लोगों में ऐसा कौन है, जो उसे विश्राम के दिन ही तुरन्त बाहर निकाल नहीं लेगा?"

6) और वे ईसा को कोई उत्तर नहीं दे सके।

📚 मनन-चिंतन

आज से हम पहला पाठ के रूप में फिलिप्पियों के नाम संत पौलुस का पत्र सुनते हैं। संत पौलुस ने विश्वासियों को शिक्षा देने, उनका मार्गदर्शन करने, गलत धारणाओं का खंडन करने और इन सबसे बढ़कर उनके प्रति अपना प्रेम प्रकट करने के लिए पत्र लिखे। आज का पाठ ऐसे प्रेम का एक सुंदर संकेत है जहां वह अपने महान प्रेम, आनंद, कृतज्ञता और उनके लिए प्रार्थनाओं को व्यक्त करता है। वह फिलिप्पियों की प्रशंसा करता है और सुसमाचार के प्रति बड़ी ईमानदारी से जवाब देने के लिए उन्हें धन्यवाद देता है क्योंकि इन सबके द्वारा ईश्वर की महिमा का बखान किया गया है। वह प्रार्थना करता है कि उनका आपसी प्रेम, उनका ज्ञान और धारणा बढ़ जाए ताकि वे पहचान सकें कि क्या सबसे अच्छा है और अपने जीवन में शुद्ध और पवित्र बने रहें।

आज का अनुवाक्य यह घोषणा करता है कि ईश्वर आश्चर्यपूर्ण संकेतों के माध्यम से अपनी दिव्य महिमा को प्रकट करता है। यह हमारे लिए ईश्वर का को धन्यवाद देने का कारण होना चाहिए।

आज का सुसमाचार येसु के प्रेम और शिक्षा को दर्शाता है जहां वह विश्राम के दिन एक पीड़ित व्यक्ति के लिए करुणा से उसकी चंगाई करता है। मनुष्य का ज्ञान और समझ दूसरों के प्रति प्रेमपूर्ण और करुणामय कार्यों में परिवर्तित होना चाहिए। यही प्रभु येसु का सुसमाचार का मर्म है जिसे संत पौलुस और अन्य प्रेरितों ने प्रचार किया था। येसु इस अवसर का उपयोग करते हुए विश्राम दिवस का वास्तविक उद्देश्य के बारे में सिखाता है - जिससे लोग पूरी तरह से ईश्वर को महिमा दे सकें।

Covid19 की वजह से लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सार्थक उपयोग करने में हम संत पौलुस से बहुत कुछ सीख सकते हैं। टेलीफोन या अन्य संचार माध्यम से दूसरों से संपर्क करने का और उनके लिए प्रार्थना करने का एक उपयुक्त समय है। दूसरों के प्रति प्रेम और करुणा व्यक्त करने के लिए अपने ज्ञान और समझ का उपयोग करें और इस प्रकार ईश्वर की महिमा करें।


📚 REFLECTION

From today we listen to the letter of St. Paul to the Philippians in the first reading. St. Paul wrote his letters to teach, to guide, to correct and above all to express his love towards the believers. Today’s reading is a beautiful sign of such love where he expresses his great love, joy, gratitude and prayers for them. He praises the Philippians and thanks them for responding so faithfully to the Gospel which has been preached to them, all for the great glory and honour of God. He prays that their mutual love, their knowledge and perception may increase so that they will recognize what is best and remain pure and holy.

The Responsorial Psalm proclaims that God manifests the divine glory through the majestic signs and wonders that he works. This should lead to people giving thanks and glory to God.

The gospel shows the love and teaching of Jesus which demonstrate his compassion and healing for a person on a Sabbath. Knowledge and understanding must flower forth into loving and compassionate action towards those who suffer. This is the sign of the true gospel of Jesus Christ which St. Paul and other apostles preached. Jesus uses this occasion to teach about the true purpose of the Sabbath – allowing people to fully give glory to God.

We can learn a lot from St. Paul in using our time meaningfully during this lockdown caused by Covid19. It is an opportune time to communicate our love and concern for others by expressing them through telephone calls and our prayers for them. Make use of your knowledge and understanding to express love and compassion towards others and thus glorify God.

 -Br. Biniush Topno  (Duliajan Assam)


 © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!