About Me

My photo
Duliajan, Assam, India
Catholic Bibile Ministry में आप सबों को जय येसु ओर प्यार भरा आप सबों का स्वागत है। Catholic Bibile Ministry offers Daily Mass Readings, Prayers, Quotes, Bible Online, Yearly plan to read bible, Saint of the day and much more. Kindly note that this site is maintained by a small group of enthusiastic Catholics and this is not from any Church or any Religious Organization. For any queries contact us through the e-mail address given below. 👉 E-mail catholicbibleministry21@gmail.com

Catholic Bible readings for today 01 February 2021

 Daily Mass Readings for Monday, 1 February 2021

Ordinary Weekday

First Reading: Hebrews 11:32-40

32 And what shall I yet say? For the time would fail me to tell of Gedeon, Barac, Samson, Jephthe, David, Samuel, and the prophets:

33 Who by faith conquered kingdoms, wrought justice, obtained promises, stopped the mouths of lions,

34 Quenched the violence of fire, escaped the edge of the sword, recovered strength from weakness, became valiant in battle, put to flight the armies of foreigners:

35 Women received their dead raised to life again. But others were racked, not accepting deliverance, that they might find a better resurrection.

36 And others had trial of mockeries and stripes, moreover also of bands and prisons.

37 They were stoned, they were cut asunder, they were tempted, they were put to death by the sword, they wandered about in sheepskins, in goatskins, being in want, distressed, afflicted:

38 Of whom the world was not worthy; wandering in deserts, in mountains, and in dens, and in caves of the earth.

39 And all these being approved by the testimony of faith, received not the promise;

40 God providing some better thing for us, that they should not be perfected without us.

Responsorial Psalm: Psalms 31: 20, 21, 22, 23, 24

20 O how great is the multitude of thy sweetness, O Lord, which thou hast hidden for them that fear thee! Which thou hast wrought for them that hope in thee, in the sight of the sons of men.

21 Thou shalt hide them in the secret of thy face, from the disturbance of men. Thou shalt protect them in thy tabernacle from the contradiction of tongues.

22 Blessed be the Lord, for he hath shewn his wonderful mercy to me in a fortified city.

23 But I said in the excess of my mind: I am cast away from before thy eyes. Therefore thou hast heard the voice of my prayer, when I cried to thee.

24 O love the Lord, all ye his saints: for the Lord will require truth, and will repay them abundantly that act proudly.

Gospel: Mark 5: 1-20

1 And they came over the strait of the sea into the country of the Gerasens.

2 And as he went out of the ship, immediately there met him out of the monuments a man with an unclean spirit,

3 Who had his dwelling in the tombs, and no man now could bind him, not even with chains.

4 For having been often bound with fetters and chains, he had burst the chains, and broken the fetters in pieces, and no one could tame him.

5 And he was always day and night in the monuments and in the mountains, crying and cutting himself with stones.

6 And seeing Jesus afar off, he ran and adored him.

7 And crying with a loud voice, he said: What have I to do with thee, Jesus the Son of the most high God? I adjure thee by God that thou torment me not.

8 For he said unto him: Go out of the man, thou unclean spirit.

9 And he asked him: What is thy name? And he saith to him: My name is Legion, for we are many.

10 And he besought him much, that he would not drive him away out of the country.

11 And there was there near the mountain a great herd of swine, feeding.

12 And the spirits besought him, saying: Send us into the swine, that we may enter into them.

13 And Jesus immediately gave them leave. And the unclean spirits going out, entered into the swine: and the herd with great violence was carried headlong into the sea, being about two thousand, and were stifled in the sea.

14 And they that fed them fled, and told it in the city and in the fields. And they went out to see what was done:

15 And they came to Jesus, and they see him that was troubled with the devil, sitting, clothed, and well in his wits, and they were afraid.

16 And they that had seen it, told them, in what manner he had been dealt with who had the devil; and concerning the swine.

17 And they began to pray him that he would depart from their coasts.

18 And when he went up into the ship, he that had been troubled with the devil, began to beseech him that he might be with him.

19 And he admitted him not, but saith to him: Go into thy house to thy friends, and tell them how great things the Lord hath done for thee, and hath had mercy on thee.

20 And he went his way, and began to publish in Decapolis how great things Jesus had done for him: and all men wondered.

आज का पवित्र वचन 01 फरवरी 2021, सोमवार

 

01 फरवरी 2021, सोमवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इब्रानियो 11:32-40

32) मैं और क्या कहूँ? गिदियोन, बराक, समसोन, यिफ़्तह, दाऊद, समूएल और अन्य नबियों की चरचा करने की मुझे फुरसत नहीं।

33) उन्होंने अपने विश्वास द्वारा राज्यों को अपने अधीन कर लिया, न्याय का पालन किया, प्रतिज्ञाओं का फल पाया, सिंहों का मुँह बन्द दिया

34) और प्रज्वलित आग बुझायी। वे तलवार की धार से बच गये और दुर्बल होने पर भी शक्तिशाली बन गये। उन्होंने युद्ध में वीरता का प्रदर्शन किया और विदेशी सेनाओं को भगा दिया।

35) स्त्रियों ने अपने पुनर्जीवित मृतकों को फिर प्राप्त किया। कुछ लोग यन्त्रणा सह कर मर गये और उस से इसलिए छुटकारा नहीं चाहते थे कि उन्हें श्रेष्ठतर पुनरुत्थान प्राप्त हो।

36) उपहास, कोड़ों, बेडि़यों और बन्दीगृह द्वारा कुछ लोगों की परीक्षा ली गयी है।

37) कुछ लोग पत्थरों से मारे गये, कुछ आरे से चीर दिये गये और कुछ तलवार के घाट उतारे गये। कुछ लोग दरिद्रता, अत्याचार और उत्पीड़न के शिकार बन कर भेड़ों और बकरियों की खाल ओढ़े इधर-उधर भटकते रहे।

38) संसार उनके योग्य नहीं था। उन्हें उजाड़ स्थानों, पहाड़ी प्रदेशों, गुफाओं और धरती के गड्ढों की शरण लेनी पड़ी।

39) वे सभी अपने विश्वास के कारण ईश्वर के कृपापात्र बने गये। फिर भी उन्हें प्रतिज्ञा का फल प्राप्त नहीं हुआ

40) क्योंकि ईश्वर ने हम को दृष्टि में रख कर एक श्रेष्ठत्तर योजना बनायी थी। वह चाहता था कि वे हमारे साथ ही पूर्णता तक पहुँचे।

सुसमाचार : सन्त मारकुस 5:1-20

(1) ईसा यह विशाल जनसमूह देखकर पहाड़ी पर चढ़े और बैठ गए। उनके शिष्य उनके पास आये।

(2) और वे यह कहते हुए उन्हें शिक्षा देने लगेः

(3) "धन्य हैं वे, जो अपने को दीन-हीन समझते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है।

(4) धन्य हैं वे जो नम्र हैं! उन्हें प्रतिज्ञात देश प्राप्त होगा।

(5) धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं! उन्हें सान्त्वना मिलेगी।

(6) घन्य हैं, वे, जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं! वे तृप्त किये जायेंगे।

(7) धन्य हैं वे, जो दयालू हैं! उन पर दया की जायेगी।

(8) धन्य हैं वे, जिनका हृदय निर्मल हैं! वे ईश्वर के दर्शन करेंगे।

(9) धन्य हैं वे, जो मेल कराते हैं! वे ईश्वर के पुत्र कहलायेंगे।

(10) धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के कारण अत्याचार सहते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है।

(11) धन्य हो तुम जब लोग मेरे कारण तुम्हारा अपमान करते हैं, तुम पर अत्याचार करते हैं और तरह-तरह के झूठे दोष लगाते हैं।

(12) खुश हो और आनन्द मनाओ - स्वर्ग में तुम्हें महान् पुरस्कार प्राप्त होगा। तुम्हारे पहले के नबियों पर भी उन्होंने इसी तरह अत्याचार किया।

(13) "तुम पृथ्वी के नमक हो। यदि नमक फीका पड़ जाये, तो वह किस से नमकीन किया जायेगा? वह किसी काम का नहीं रह जाता। वह बाहर फेंका और मनुष्यों के पैरों तले रौंदा जाता है।

(14) "तुम संसार की ज्योति हो। पहाड़ पर बसा हुआ नगर छिप नहीं सकता।

(15) लोग दीपक जला कर पैमाने के नीचे नहीं, बल्कि दीवट पर रखते हैं, जहाँ से वह घर के सब लोगों को प्रकाश देता है।

(16) उसी प्रकार तुम्हारी ज्योति मनुष्यों के सामने चमकती रहे, जिससे वे तुम्हारे भले कामों को देख कर तुम्हारे स्वर्गिक पिता की महिमा करें।

(17) "यह न समझो कि मैं संहिता अथवा नबियों के लेखों को रद्द करने आया हूँ। उन्हें रद्द करने नहीं, बल्कि पूरा करने आया हूँ।

(18) मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ - आकाश और पृथ्वी भले ही टल जाये, किन्तु संहिता की एक मात्रा अथवा एक बिन्दु भी पूरा हुए बिना नहीं टलेगा।

(19) इसलिए जो उन छोटी-से-छोटी आज्ञाओं में एक को भी भंग करता और दूसरों को ऐसा करना सिखाता है, वह स्वर्गराज्य में छोटा समझा जायेगा। जो उनका पालन करता और उन्हें सिखाता है, वह स्वर्गराज्य में बड़ा समझा जायेगा।

(20) मैं तुम लोगों से कहता हूँ - यदि तुम्हारी धार्मिकता शास्त्रियों और फ़रीसियों की धार्मिकता से गहरी नहीं हुई, तो तुम स्वर्गराज्य में प्रवेश नहीं करोगे।

📚 मनन-चिंतन

प्रिय विश्वासियों, आज हम सुसमाचार में एक अपदूत ग्रस्त की चंगाई के बारे में सुनते हैं। दर्शकों के लिए वह व्यक्ति एक आतंक था। परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने उसे वश में करने के सारे प्रयास छोड़ दिए थे क्योंकि उसके अंदर शैतानी शक्ति इतनी अधिक थी कि किसी के लिए भी उसे नियंत्रण में रखना असंभव था। हम इस अपदूत ग्रस्त में एक पूर्ण विरोधाभास देखते हैं। यीशु का सामना करने से पहले, वह बहुत उग्र दिखाई दिया, लेकिन जब वह येसु की दिव्यता के संपर्क में आता है तो वह शांत हो जाता है और शांति के साथ यीशु के चरणों में बैठ जाता है। कोई भी जो येसु के साथ संपर्क में आता है और बदलने के लिए तैयार है वह अपनी पुरानी स्थिति में नहीं रह सकता है। बस हमें येसु को अपने जीवन में काम करने के लिए अपना जीवन उन्हें देने की जरूरत है। अपदूत ग्रस्त ने येसु को उसके अंदर के आत्माओं को सूअरों में भेजने को कहा ।

यह अपदूत ग्रस्त हमारे भीतर की कई कठोर व दुष्ट प्रवृत्तियों का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे जीवन में अपने गहरी पेठ जमाये हुए हैं। और हमें अपने स्वयं के मानवीय प्रयासों द्वारा ऐसी बुराइयों से बाहर आना बहुत मुश्किल लगता है। हमें ईश्वरीय हस्तक्षेप की आवश्यकता है; हमें बुराई के चंगुल से मुक्त करने के लिए ईश्वर की कृपा की आवश्यकता है। सूअरों का विनाश यह नहीं दर्शाता है कि यीशु जानवरों के विरोधी थे, बल्कि यह मानव जीवन के मूल्य को दर्शाता है। यीशु के लिए, ईश्वर के सदृश्य और स्वरुप में निर्मित व्यक्ति हजारों सूअरों की तुलना में बहुत अधिक मूल्यवान है। वह हर एक इंसान को बचाने के लिए इस दुनिया में आया और उसने अपनी जान भी दे दी। येसु ने चंगाई पाए व्यक्ति को उनकी सेवकाई में उनका अनुसरण करने देने के बजाय, उसे अन्यजातियों को सुसमाचार का एक जीवित गवाह बनने के लिए कहा।

आइए हम येसु को अपने जीवन में काम करने की अनुमति दें और हमारे भीतर की सभी कठोर और जिद्दी बुरी आदतों को बाहर निकालें और इस दुनिया में और येसु के शक्तिशाली कार्यों के साक्षी बनें। आमेन।



📚 REFLECTION


Dear Friends in the Gospel today we hear about a dramatic healing of a demoniac. To the onlookers the possessed person was a terror. The family members and the other people had given up on him for the evil power in him was so powerful that it was impossible for anyone to put him under control. We see a complete contrast in the behaviour of the demoniac. Before encountering Jesus, he appeared very hostile and furious, but when he comes in touch with the divinity of Jesus he becomes calm and quiet and with peace and serenity sits at the feet of Jesus. Nothing or no one that comes in touched with Jesus and is willing to change can remain in the same old situation. All one needs to do is to let Jesus work in his/her life. The demoniac allowed Jesus to cast the evil away into the pigs.

This demoniac represents many rigid evil tendencies in us which take the upper hand in our lives and we find it very difficult to come out of such evils by our own human efforts. We need the divine intervention; we need God's grace to set us free from the clutches of evil. The destruction of the pigs does not show that Jesus was anti-animals, rather it shows the value of human life. For Jesus person created in the image and likeness of God is much more valuable than thousands of pigs. He came into this world to save every individual human being and to save each one He even gives up His own life. Jesus instead of allowing the cured man to follow him in His ministry, He asks him to become a living witness of the Divine message to the gentiles the territory.

Lets us allow Jesus to work in our lives and drive out all the rigid and stubborn evil habits within us and become the witness of the mighty works of Jesus in and around our world. Amen.

 Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Catholic Bible readings for today 31 Jan 2021

 Daily Mass Readings for Sunday, 31 January 2021

FOURTH SUNDAY IN ORDINARY TIME

First Reading: Deuteronomy 18: 15-20

15 The Lord thy God will raise up to thee a PROPHET of thy nation and of thy brethren like unto me: him thou shalt hear:

16 As thou desiredst of the Lord thy God in Horeb, when the assembly was gathered together, and saidst: Let me not hear any more the voice of the Lord my God, neither let me see any more this exceeding great fire, lest I die.

17 And the Lord said to me: They have spoken all things well.

18 I will raise them up a prophet out of the midst of their brethren like to thee: and I will put my words in his mouth, and he shall speak to them all that I shall command him.

19 And he that will not hear his words, which he shall speak in my name, I will be the revenger.

20 But the prophet, who being corrupted with pride, shall speak in my name things that I did not command him to say, or in the name of strange gods, shall be slain.

Responsorial Psalm: Psalms 95: 1-2, 6-7, 7-9 (8)

1 Come let us praise the Lord with joy: let us joyfully sing to God our saviour.

2 Let us come before his presence with thanksgiving; and make a joyful noise to him with psalms.

6 Come let us adore and fall down: and weep before the Lord that made us.

7 For he is the Lord our God: and we are the people of his pasture and the sheep of his hand.

9 As in the provocation, according to the day of temptation in the wilderness: where your fathers tempted me, they proved me, and saw my works.

8 Today if you shall hear his voice, harden not your hearts:

Second Reading: First Corinthians 7: 32-35

32 But I would have you to be without solicitude. He that is without a wife, is solicitous for the things that belong to the Lord, how he may please God.

33 But he that is with a wife, is solicitous for the things of the world, how he may please his wife: and he is divided.

34 And the unmarried woman and the virgin thinketh on the things of the Lord, that she may be holy both in body and in spirit. But she that is married thinketh on the things of the world, how she may please her husband.

35 And this I speak for your profit: not to cast a snare upon you; but for that which is decent, and which may give you power to attend upon the Lord, without impediment.

Gospel: Mark 1: 21-28

21 And they entered into Capharnaum, and forthwith upon the sabbath days going into the synagogue, he taught them.

22 And they were astonished at his doctrine. For he was teaching them as one having power, and not as the scribes.

23 And there was in their synagogue a man with an unclean spirit; and he cried out,

24 Saying: What have we to do with thee, Jesus of Nazareth? art thou come to destroy us? I know who thou art, the Holy One of God.

25 And Jesus threatened him, saying: Speak no more, and go out of the man.

26 And the unclean spirit tearing him, and crying out with a loud voice, went out of him.

27 And they were all amazed, insomuch that they questioned among themselves, saying: What thing is this? what is this new doctrine? for with power he commandeth even the unclean spirits, and they obey him.

28 And the fame of him was spread forthwith into all the country of Galilee.

आज का पवित्र वचन 31 जनवरी 2021, इतवार वर्ष का चौथा सामान्य रविवार

 

31 जनवरी 2021, इतवार

वर्ष का चौथा सामान्य रविवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ :विधि-विवरण ग्रन्थ18:15-20

15) तुम्हारा प्रभु ईश्वर तुम्हारे बीच, तुम्हारे ही भाइयों में से, तुम्हारे लिए मुझ-जैसा एक नबी उत्पन्न करेगा-तुम लोग उसकी बात सुनोगे।

16) जब तुम होरेब पर्वत के सामने एकत्र थे, तुमने अपने प्रभु-ईश्वर से यही माँगा था। तुम लोगों ने कहा था अपने प्रभु-ईश्वर की वाणी हमें फिर सुनाई नहीं पडे़ और हम फिर भयानक अग्नि नहीं देखे। नहीं तो हम मर जायेंगे।

17) तब प्रभु ने मुझ से यह कहा, लोगों का कहना ठीक ही है।

18) मैं उनके ही भाइयों मे से इनके लिए तुम-जैसा ही नबी उत्पन्न करूँगा। मैं अपने शब्द उसके मुख मे रखूँगा और उसे जो-जो आदेश दूँगा, वह तुम्हें वही बताएगा।

19) वह मेरे नाम पर जो बातें कहेगा, यदि कोई उसकी उन बातों को नहीं सुनेगा, तो मैं स्वंय उस मनुष्य से उसका लेखा लूँगा।

20) यदि कोई नबी मेरे नाम पर ऐसी बात कहने का साहस करेगा, जिसके लिए मैंने उसे आदेश नहीं दिया, या वह अन्य देवताओं के नाम पर बोलेगा, तो वह मर जायेगा।’

दूसरा पाठ : कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 7:32-35

32) मैं तो चाहता हूँ कि आप लोगों को कोई चिन्ता न हो। जो अविवाहित है, वह प्रभु की बातों की चिन्ता करता है। वह प्रभु को प्रसन्न करना चाहता है।

33) जो विवाहित है, वह दुनिया की बातों की चिन्ता करता है। वह अपनी पत्नी को प्रसन्न करना चाहता है।

34) उस में परस्पर-विरोधी भावों का संघर्ष है जिसका पति नहीं रह गया और जो कुँवारी है, वे प्रभु की बातों की चिन्ता करती है। तो विवाहित है, वह दुनिया की बातों की चिन्ता करती हैं, और अपने पति को प्रसन्न करना चाहती है।

35) मैं आप लोगों की भलाई के लिए यह कह रहा हूँ। मैं आपकी स्वतन्त्रता पर रोक लगाना नहीं चाहता। मैं तो आप लोगों के सामने प्रभु की अनन्य भक्ति का आदर्श रख रहा हूँ।

सुसमाचार : सन्त मारकुस 1:21b-28

21) वे कफ़नाहूम आये। जब विश्राम दिवस आया, तो ईसा सभागृह गये और शिक्षा देते रहे।

22) लोग उनकी शिक्षा सुनकर अचम्भे में पड़ जाते थे; क्योंकि वे शास्त्रियों की तरह नहीं, बल्कि अधिकार के साथ शिक्षा देते थे।

23) सभागृह में एक मनुष्य था, जो अशुद्ध आत्मा के वश में था। वह ऊँचे स्वर से चिल्लाया,

24) ’’ईसा नाज़री! हम से आप को क्या? क्या आप हमारा सर्वनाश करने आये हैं? मैं जानता हूँ कि आप कौन हैं- ईश्वर के भेजे हुए परमपावन पुरुष।’’

25) ईसा ने यह कहते हुए उसे डाँटा, ’’चुप रह! इस मनुष्य से बाहर निकल जा’’।

26) अपदूत उस मनुष्य को झकझोर कर ऊँचे स्वर से चिल्लाते हुए उस से निकल गया।

27) सब चकित रह गये और आपस में कहते रहे, ’’यह क्या है? यह तो नये प्रकार की शिक्षा है। वे अधिकार के साथ बोलते हैं। वे अशुद्ध आत्माओं को भी आदेश देते हैं और वे उनकी आज्ञा मानते हैं।’’

28) ईसा की चर्चा शीघ्र ही गलीलिया प्रान्त के कोने-कोने में फैल गयी।

📚 मनन-चिंतन

आज सामान्य काल का चौथा रविवार है। आज के पहले पाठ में नबी मूसा लोगों को उनके ही जैसे एक नबी की प्रतिज्ञा के बारे में बताते हैं। ईश्वर उनके बीच से एक नबी उत्पन्न करेगा जिसकी बात उन्हें माननी है क्योंकि ईश्वर स्वयं उसके मुख में अपने शब्द डालेगा। दूसरे पाठ में सन्त पौलुस विवाहित स्त्री-पुरुषों और अविवाहित स्त्री-पुरुषों को सलाह देते हैं। उनके अनुसार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम संसार की बातों से अधिक प्रभु की बातों की चिंता करें। और आज के सुसमाचार में हम देखते हैं कि लोग प्रभु येसु की शिक्षा सुनकर अचंभित हो जाते हैं और अशुद्ध आत्माएँ उनकी पवित्रता को पहचान लेती हैं।

प्रत्येक विश्राम-दिवस के दिन हम देखते हैं कि प्रभु येसु नियमित रूप से सभागृह जाते हैं और शिक्षा देते हैं। उनके शब्द इतने प्रभावशाली और शक्तिशाली होते थे कि लोग उनमें सत्य देखते और और प्रभु येसु में अधिकार देखते हैं। उनकी शिक्षाओं और शास्त्रियों की शिक्षाओं में लोगों को बहुत फ़र्क़ दिखता है। यह फ़र्क़ इसलिए था क्योंकि प्रभु येसु अधिकार के साथ बोलते थे और वे उनके अपने शब्द थे, वे शब्द उनके जीवन में भी फलीभूत होते थे। लेकिन फरीसियों और शास्त्रियों की शिक्षाएँ केवल शब्द मात्र थे, उनमें अधिकार नहीं था। लोग अधिकार के साथ बोले गए शब्दों और खोखले शब्दों में अंतर साफ़ समझते थे।

प्रभु येसु अधिकार के साथ इसलिए बोलते थे क्योंकि वे ईश्वर के शब्दों को बोलते थे, और वह उन्हें लोगों को सीधे-सीधे एवं बिना तोड़-मरोड़ कर समझाते थे, और इसलिए उनके शब्द फलप्रद होते थे। जब रविवार को हम चर्च आते हैं, तो ईश्वर हमसे भी बातें करते हैं। वह अपने शब्द हमारे हृदय और मुख में रख देते हैं ताकि हम जहाँ कहीं भी जाएँ, और जो कुछ भी करें उसमें बहुत फल उत्पन्न करें। लेकिन हम ईश्वर के शब्दों को बोलने से मुकर जाते हैं, ईश्वर का वचन सुनाने से डर जाते है। हो सकता है हमारे पड़ौसी को अपने जीवन के मार्गदर्शन के लिए ईश्वर के उन शब्दों की ज़रूरत हो, लेकिन हम में उन्हें ईश्वर का वचन सुनाने की हिम्मत नहीं है। शायद इसलिए कि हम स्वयं अपने जीवन में उनका पालन नहीं करते। ईश्वर का वचन हमारे जीवन में फलप्रद होने के लिए उसे हमें अपने कार्यों एवं व्यवहार में उतारना होगा। ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह हमें अपने वचनों के सच्चे वाहक बनाये। आमेन।



📚 REFLECTION


Today is the fourth Sunday in ordinary time. In the first reading prophet Moses tells the people about the promise of God raising a great prophet from among them, whom they should listen to, because God will put his words in his mouth. In the second reading Saint Paul gives instructions to the married men and women and unmarried men and women. According to him what is important for us is that we focus on the affairs of the Lord more than the affairs of the world. And in the gospel we see people amazed at the words of Jesus and unclean spirits revealing him to be the Holy one of God.

Every sabbath we see Jesus going to the synagogue and teaching. The words of his teaching were so effective and powerful that people find them to be authentic and Jesus as the one with authority. There was a difference between his words of teaching and the teachings of the scribes. This difference was there because Jesus spoke with authority, and they were his own words, they were very well reflected in his life. Those words became action in his life whereas the words of the scribes and Pharisees remained mere words. They could not own them. And people could easily differentiate between the two.

Jesus could speak the words with authority because they were the words of God and he delivered them without distorting or vitiating the message and so they became effective and fruit yielding. When we come to church on Sundays, God speaks to us also. He puts his words in our hearts and mouth so that they go with us where ever we go and bear fruit in whatever we do. Very often we control ourselves in speaking the words of God. We fear to utter the words of God. Our brother or sister may need them for their guidance but we have no courage to share the words of God to them. Perhaps because we have no authority, perhaps we may speak them without practising them. God’s word in order to bear fruit in our life, need to be translated into our actions. Let us ask the Lord to make us true instruments of his words. Amen.


मनन-चिंतन - 2

निर्गमन ग्रन्थ, अध्याय 3 में हमे देखते हैं कि ईश्वर ने जलती हुई झाडी में से मूसा को दर्शन दिया और उन्हें मिस्र देश में फिराऊन के पास जा कर इस्राएलियों छुडाने का आदेश दिया। तब उन्होंने मूसा से कहा, “मैं तुम्हारे साथ रहूँगा। मैंने तुम को भेजा है, तुम्हारे लिए इसका प्रमाण यह होगा कि जब तुम इस्राएल को मिस्र से निकाल लाओगे, तो तुम लोग इस पर्वत पर प्रभु की आराधना करोगे (निर्गमन 3:12)। मिस्र देश से निकलने के ठीक तीन महीने बाद इस्राएली सीनई की मरुभूमि पहुँचे। प्रभु ईश्वर के आदेश के अनुसार मूसा ने इस्राएली लोगों को ईश्वर से मिलने के लिए एकत्रित किया। लेकिन इस्राएली लोग बहुत डरे हुए थे। निर्गमन 20:18-21 में हम पढ़ते हैं, “जब सब लोगों ने बादलों का गरजन, बिजलियाँ, नरसिंगे की आवाज़ और पर्वत से निकलता हुआ धुआँ देखा, तो वे भयभीत होकर काँपने लगे। वे कुछ दूरी पर खड़े रहे और मूसा से कहने लगे, “आप हम से बोलिए और हम आपकी बात सुनेंगे, किन्तु ईश्वर हम से नहीं बोले, नहीं तो हम मर जायेंगे।” मूसा ने लोगों को उत्तर दिया, ''डरो मत; क्योंकि ईश्वर तो तुम्हारी परीक्षा लेने आया है, जिससे तुम्हारे मन में उसके प्रति श्रद्धा बनी रहे और तुम पाप न करो। लोग दूर ही खड़े रहे, परन्तु मूसा उस सघन बादल के पास पहुँचा, जिसमें ईश्वर था।“

डरे सहमे लोगों को देख कर ईश्वर अपने आप को एक साधारण मनुष्य के रूप में प्रकट करने की बात करते हैं। इसलिए आज के पाठ में मूसा लोगों से कहते हैं, “तुम्हारा प्रभु ईश्वर तुम्हारे बीच, तुम्हारे ही भाइयों में से, तुम्हारे लिए मुझ-जैसा एक नबी उत्पन्न करेगा - तुम लोग उसकी बात सुनोगे। जब तुम होरेब पर्वत के सामने एकत्र थे, तुमने अपने प्रभु-ईश्वर से यही माँगा था। तुम लोगों ने कहा था अपने प्रभु-ईश्वर की वाणी हमें फिर सुनाई नहीं पडे़ और हम फिर भयानक अग्नि नहीं देखे। नहीं तो हम मर जायेंगे। तब प्रभु ने मुझ से यह कहा, लोगों का कहना ठीक ही है। मैं उनके ही भाइयों मे से इनके लिए तुम-जैसा ही नबी उत्पन्न करूँगा। मैं अपने शब्द उसके मुख मे रखूँगा और उसे जो-जो आदेश दूँगा, वह तुम्हें वही बताएगा। वह मेरे नाम पर जो बातें कहेगा, यदि कोई उसकी उन बातों को नहीं सुनेगा, तो मैं स्वंय उस मनुष्य से उसका लेखा लूँगा।” (विधि-विवरण 18:15-19) प्रेरितों ने लोगों को सिखाया कि प्रभु येसु ही वह मूसा-जैसा नबी हैं (देखिए प्रेरित-चरित 3:22-23)। मसीह के विषय में नबी इसायाह ने भविष्यवाणी की थी, “यह न तो चिल्लायेगा और न शोर मचायेगा, बाजारों में कोई भी इसकी आवाज नहीं सुनेगा। यह न तो कुचला हुआ सरकण्डा ही तोड़ेगा और न धुआँती हुई बत्ती ही बुझायेगा। यह ईमानदारी से धार्मिकता का प्रचार करेगा।” (इसायाह 42:2-3)

हमारे ईश्वर एक श्रध्दालु ईश्वर है। वे हमारे कल्याण में रुचि रखते हैं। वे अपने आप को हमारे लिए उपगम्य (accessible), सुगम्य तथा मिलनसार बनाते हैं ताकि हम उनके पास जा सकें। दुनिया भर के गिरजाघरों के प्रकोशों में पवित्र परम प्रसाद में प्रभु रोटी के रूप में उपस्थित रहते हैं। पाप-स्वीकार संस्कार में उडाऊ पुत्र के प्रेममय पिता के समान पिता ईश्वर हमेशा उपस्थित रहते हैं। ईश्वर सर्वव्यापी है, वे सब जगह उपस्थित रहते हैं। जो कोई उनकी खोज करता है, वह उन्हें अवश्य ही पायेगा। नबी यिरमियाह से प्रभु ने कहा, “यह उस प्रभु की वाणी है, जिसने पृथ्वी बनायी, उसका स्वरूप गढ़ा और उसे स्थिर किया। उसका नाम प्रभु है। यदि तुम मुझे पुकारोगे, तो मैं तुम्हें उत्तर दूँगा और तुम्हें वैसी महान् तथा रहस्यमय बातें बताऊँगा, जिन्हें तुम नहीं जानते।” (यिरमियाह 33:2-3) यिरमियाह 29:12-14 में वचन कहता है, “जब तुम मुझे पुकारोगे और मुझ से प्रार्थना करोगे, तो मैं तुम्हारी प्रार्थना सुनूँगा। जब तुम मुझे ढूँढ़ोगे, तो मुझे पा जाओगे। यदि तुम मुझे सम्पूर्ण हृदय से ढूँढ़ोगे, तो मैं तुम्हे मिल जाऊँगा“- यह प्रभु की वाणी है- “और मैं तुम्हारा भाग्य पलट दूँगा।”

जब लोग प्रेम से मिल-जुल कर रहते हैं, तब ईश्वर न केवल उससे प्रसन्न होते हैं, बल्कि वे वहाँ अपने आप को प्रकट भी करते हैं। प्रभु येसु कहते हैं, “जहाँ दो या तीन मेरे नाम इकट्टे होते हैं, वहाँ में उनके बीच उपस्थित रहता हूँ” (मत्ती 18:20)। स्तोत्रकार कहता है, “वह उन सबों के निकट है, जो उसका नाम लेते हैं, जो सच्चे हृदय से उस से विनती करते हैं। जो उस पर श्रद्धा रखते हैं, वह उनका मनोरथ पूरा करता है। वह उनकी पुकार सुन कर उनका उद्धार करता है।” (स्तोत्र 145:18-19) प्रभु दीन-दुखियों के करीब हैं। “प्रभु दुहाई देने वालों की सुनता और उन्हें हर प्रकार के संकट से मुक्त करता है। प्रभु दुःखियों से दूर नहीं है। जिनका मन टूट गया, प्रभु उन्हें संभालता है।” (स्तोत्र 34:18-19)

प्रभु येसु सबके करीब थे और करीब है। उनकी संगति में लोग शांति और आनन्द महसूस करते हैं। बच्चे भी उन से मिलने आते थे। परन्तु शैतान और उसके दूत बेचैन होते हैं। यही आज का सुसमाचार हमें बताता है। प्रभु येसु सब को विश्राम प्रदान करते हैं। वे कहते हैं, “थके-माँदे और बोझ से दबे हुए लोगो! तुम सभी मेरे पास आओ। मैं तुम्हें विश्राम दूँगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो और मुझ से सीखो। मैं स्वभाव से नम्र और विनीत हूँ। इस तरह तुम अपनी आत्मा के लिए शान्ति पाओगे, क्योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हल्का।” (मत्ती 11:28-30)

आइए, हमारे बीच हमारे जैसे बन कर आने वाले ईश्वर की हम प्यार भरे हृदयों से आराधना करें।

- बिनियश टोपनो

Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!

Catholic Bible readings for today 30 Jan 2021

 Daily Mass Readings for Saturday, 30 January 2021

Ordinary Weekday / Optional Memorial of the Blessed Virgin Mary

First Reading: Hebrews 11: 1-2, 8-19

1 Now faith is the substance of things to be hoped for, the evidence of things that appear not.

2 For by this the ancients obtained a testimony.

8 By faith he that is called Abraham, obeyed to go out into a place which he was to receive for an inheritance; and he went out, not knowing whither he went.

9 By faith he abode in the land, dwelling in cottages, with Isaac and Jacob, the co-heirs of the same promise.

10 For he looked for a city that hath foundations; whose builder and maker is God.

11 By faith also Sara herself, being barren, received strength to conceive seed, even past the time of age; because she believed that he was faithful who had promised,

12 For which cause there sprung even from one (and him as good as dead) as the stars of heaven in multitude, and as the sand which is by the sea shore innumerable.

13 All these died according to faith, not having received the promises, but beholding them afar off, and saluting them, and confessing that they are pilgrims and strangers on the earth.

14 For they that say these things, do signify that they seek a country.

15 And truly if they had been mindful of that from whence they came out, they had doubtless time to return.

16 But now they desire a better, that is to say, a heavenly country. Therefore God is not ashamed to be called their God; for he hath prepared for them a city.

17 By faith Abraham, when he was tried, offered Isaac: and he that had received the promises, offered up his only begotten son;

18 (To whom it was said: In Isaac shall thy seed be called.)

19 Accounting that God is able to raise up even from the dead. Whereupon also he received him for a parable.

Responsorial Psalm: Luke 1:69-70, 71-72, 73-75

69 And hath raised up an horn of salvation to us, in the house of David his servant:

70 As he spoke by the mouth of his holy prophets, who are from the beginning:

71 Salvation from our enemies, and from the hand of all that hate us:

72 To perform mercy to our fathers, and to remember his holy testament,

73 The oath, which he swore to Abraham our father, that he would grant to us,

74 That being delivered from the hand of our enemies, we may serve him without fear,

75 In holiness and justice before him, all our days.

Gospel: Mark 4: 35-41

35 And he saith to them that day, when evening was come: Let us pass over to the other side.

36 And sending away the multitude, they take him even as he was in the ship: and there were other ships with him.

37 And there arose a great storm of wind, and the waves beat into the ship, so that the ship was filled.

38 And he was in the hinder part of the ship, sleeping upon a pillow; and they awake him, and say to him: Master, doth it not concern thee that we perish?

39 And rising up, he rebuked the wind, and said to the sea: Peace, be still. And the wind ceased: and there was made a great calm.

40 And he said to them: Why are you fearful? have you not faith yet?

41 And they feared exceedingly: and they said one to another: Who is this (thinkest thou) that both wind and sea obey him?

आज का पवित्र वचन 30 जनवरी 2021, शनिवार

 

30 जनवरी 2021, शनिवार

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

पहला पाठ : इब्रानियों के नाम पत्र 11:1-2,8-19

1) विश्वास उन बातों की स्थिर प्रतीक्षा है, जिनकी हम आशा करते हैं और उन वस्तुओं के अस्तित्व के विषय में दृढ़ धारणा है, जिन्हें हम नहीं देखते।

2) विश्वास के कारण हमारे पूर्वज ईश्वर के कृपापात्र बने।

8) विश्वास के कारण इब्राहीम ने ईश्वर का बुलावा स्वीकार किया और यह न जानते हुए भी कि वह कहाँ जा रहे हैं, उन्होंने उस देश के लिए प्र्रस्थान किया, जिसका वह उत्तराधिकारी बनने वाले थे।

9) विश्वास के कारण वह परदेशी की तरह प्रतिज्ञात देश में बस गये और वहाँ इसहाक तथा याकूब के साथ, जो एक ही प्रतिज्ञा के उत्तराधिकारी थे, तम्बुओं में रहने लगे।

10) इब्राहीम ने ऐसा किया, क्योंकि वह उस पक्की नींव वाले नगर की प्रतीक्षा में थे, जिसका वास्तुकार तथा निर्माता ईश्वर है।

11) विश्वास के कारण उमर ढ़ल जाने पर भी सारा गर्भवती हो सकीं; क्योंकि उनका विचार यह था जिसने प्रतिज्ञा की है, वह सच्चा है

12) और इसलिए एक मरणासन्न व्यक्ति से वह सन्तति उत्पन्न हुई, जो आकाश के तारों की तरह असंख्य है और सागर-तट के बालू के कणों की तरह अगणित।

13) प्रतिज्ञा का फल पाये बिना वे सब विश्वास करते हुए मर गये। उन्होंने उसे दूर से देखा और उसका स्वागत किया। वे अपने को पृथ्वी पर परदेशी तथा प्रवासी मानते थे।

14) जो इस तरह की बातें कहते हैं, वे यह स्पष्ट कर देते हैं कि वे स्वदेश की खोज में लगे हुए हैं।

15) वे उस देश की बात नहीं सोचते थे, जहाँ से वे चले गए थे; क्योंकि वे वहाँ लौट सकते थे।

16) वे तो एक उत्तम स्वदेश अर्थात् स्वर्ग की खोज में लगे हुए थे; इसलिए ईश्वर को उन लोगों का ईश्वर कहलाने में लज्जा नहीं होती। उसने तो उनके लिए एक नगर का निर्माण किया है।

17) जब ईश्वर इब्राहीम की परीक्षा ले रहा था, तब विश्वास के कारण उन्होंने इसहास को अर्पित किया। वह अपने एकलौते पुत्र को बलि चढ़ाने तैयार हो गये थे,

18) यद्यपि उन से यह प्रतिज्ञा की गयी थी, कि इसहाक से तेरा वंश चलेगा।

19) इब्राहीम का विचार यह था कि ईश्वर मृतकों को भी जिला सकता है, इसलिए उन्होंने अपने पुत्र को फिर प्राप्त किया। यह भविष्य के लिए प्रतीक था।

सुसमाचार : सन्त मारकुस का सुसमाचार 4:35-41

35) उसी दिन, सन्ध्या हो जाने पर, ईसा ने अपने शिष्यों से कहा, "हम उस पार चलें"।

36) लोगों को विदा करने के बाद शिष्य ईसा को उसी नाव पर ले गये, जिस पर वे बैठे हुए थे। दूसरी नावें भी उनके साथ चलीं।

37) उस समय एकाएक झंझावात उठा। लहरें इतने ज़ोर से नाव से टकरा नहीं थीं कि वह पानी से भरी जा रही थी।

38) ईसा दुम्बाल में तकिया लगाये सो रहे थे। शिष्यों ने उन्हें जगा कर कहा, "गुरुवर! हम डूब रहे हैं! क्या आप को इसकी कोई चिन्ता नहीं?"

39) वे जाग गये और उन्होंने वायु को डाँटा और समुद्र से कहा, "शान्त हो! थम जा!" वायु मन्द हो गयी और पूर्ण शान्ति छा गयी।

40) उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, "तुम लोग इस प्रकार क्यों डरते हो ? क्या तुम्हें अब तक विश्वास नहीं हैं?"

41) उन पर भय छा गया और वे आपस में यह कहते रहे, "आखिर यह कौन है? वायु और समुद्र भी इनकी आज्ञा मानते हैं।"

📚 मनन-चिंतन

आज के सुसमाचार में हम मनन-चिंतन करते हैं कि शिष्य प्रभु येसु को अपने साथ नाव में ले गये, उनके साथ दूसरी अन्य नावें भी थीं। तभी एकाएक ज़ोर का तूफ़ान उठता है और नाव लहरों में डगमगाने लगती है, उसमें पानी भरने लगता है, शिष्य भयभीत होकर घबरा जाते हैं और नाव में सोये हुए प्रभु येसु को झकझोर कर जगाते हैं। प्रभु येसु लहरों और तूफ़ान को डाँटते हैं और चारों ओर शान्ति छा जाती है। शिष्य लोग भले ही लम्बे समय से प्रभु येसु के साथ थे, उन्होंने बहुत से चमत्कार देखे थे, लेकिन फिर भी वह यह नहीं जान सके कि वे ईश्वर के साथ थे। वे अपने बीच में सच्चे ईश्वर की उपस्थिति को नहीं पहचान सके।

हमारा जीवन भी एक नैया के समान है, जिसमें हमारे साथ प्रभु येसु भी हैं, लेकिन शायद सोये हुए हैं। तभी कुछ कठिनाइयाँ, कुछ विपत्तियाँ, कुछ संकट और परेशानियों के रूप में आँधी-तूफ़ान उठने लगते हैं, और हमारी जीवन नैया हिचकोले खाने लगती है, डगमगाने लगती है। सब कुछ बड़ा भयभीत करने लगता है, हमारी जीवन की नाव डूबने लगती है, हम घबरा जाते हैं, स्थिति को नियंत्रण में लाने की जी जान से कोशिश करते हैं लेकिन सब कुछ हमारे हाथों से फिसलने लगता है और तब हमें याद आता है कि हमारी नाव में तो प्रभु सोये हुए हैं, वह तो सब कुछ को नियंत्रित कर सकते हैं, उनके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। और जब हम उनको पुकारते हैं तो वह तुरन्त हमारे जीवन के सारे आँधी-तूफ़ान को शान्त करने के लिए तैयार रहते हैं। आइए हम अपनी जीवन नैया में उनकी उपस्थिति को पहचानें और अपने जीवन की बाग-डोर उसके हाथों में दे दें। आमेन।



📚 REFLECTION


In the gospel today we reflect that the disciples took Jesus with them in the boat, and there were also other boats. There, they face a situation, the storm breaks out and waves start tossing the boats, water starts filling and the disciples get terrified and awake Jesus to save them. Jesus rebukes the storm and the waves and everything becomes calm. The disciples, though they had been with Jesus and witnessed great miracles, yet they could not realise that they were in the company of God himself. They could not realise his great presence among themselves.

Our life is like a boat where we have Jesus with us perhaps asleep in the boat. Then some difficulties, some worries, some failures, some tragedies start rising and our life starts tossing and trembling. Everything seems very terrifying, life seems to be sinking and we start struggling and try to take control of the situation, but it seems to go beyond our control, and then we remember that we have someone with us who can control anything, for whom anything is possible. When we call upon him, he is ever ready to calm all the storms of our life. Let us be aware of his holy presence in our life. Amen.

 Br. Biniush Topno


Copyright © www.atpresentofficial.blogspot.com
Praise the Lord!